प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) – गर्भवती महिलाओ को 5 हजार रुपये का लाभ, आवेदन प्रक्रिया

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) – देश में महिलाओं की स्थिति में सधार लाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें साथ मिलकर समय-समय पर कई तरह की योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला और उनके बच्चे को पोषित आहार मिल सके और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए उन्हें योजना के तहत 5000 रूपये की सहायता प्रदान की जाती है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है? PMMVY योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाले लाभ, आवेदन की पात्रता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Online Apply प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Online Apply

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 1 जनवरी, 2017 में महिलाओं के कल्याण हेतु शुरू की गई योजना है, इस योजना को आरम्भ करने का मुख्य लक्ष्य गर्भवती एवं स्तनपान करने वाली महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ के लिए उन्हें आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करना है, जिससे बच्चे के होने के पश्चात माँ को आराम मिल सके और उन्हें किसी भी तरह के पोषण की कम न हो इसके लिए योजना के तहत सरकार महिलाओं को आंशिक मुआवजे के रूप में 6000 रूपये की वित्तीय सहायता देती है, जिसमे उन्हें अस्पाताल में बच्चे की डिलीवरी के बाद शेष राशि (1000 रूपये) प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
आरंभ तिथि1 जनवरी, 2017
संबंधित मंत्रालयमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय
माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन
सहायता राशि5000 रूपये + (1000 रूपये जेएसवाई के माध्यम से)
लाभार्थीसभी पहली बार माँ बनने वाली और स्तनपान कराने वाली महिलाएं
उद्देश्यगर्भवती महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य और देखभाल

Also Read- महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना कैसे मिलेगा फायदा?

लाभ एवं विशेषताएं

  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गरीब परिवार की गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान भरण-पोषण और बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त हो इसके लिए उन्हें कुल 6000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • लाभार्थी को दी जाने वाली वित्तीय राशि कुल तीन क़िस्तों में देय होगी, जिसमे पहली किस्त 1000 रूपये, दूसरी क़िस्त में 2000 रूपये, तीसरी क़िस्त में 2000 रूपये की राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • योजना के माध्यम से गर्भवती महिला को एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि अस्पाताल में प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाती है।
  • इस योजना के तहत गर्भावस्था के दौरान माँ को सही आहार और पोषण मिलने से देश में मृत्यु दरों में कमी आ सकेगी।

पीएम मातृ वंदना योजना हेतु पात्रता

  • योजना के अंतर्गत दैनिक वेतनमान पर कार्य करने वाली या गरीब महिलाएं आवेदन के पात्र होंगी।
  • जिन महिलाओं की आयु 19 वर्ष या इससे अधिक है केवल वही आवेदन के पात्र होंगी।
  • वह महिलाएं जो किसी भी केंद्र या राज्य सरकार के अधीन कार्यालयों में नौकरी कर रही हैं, उन्हें योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए कोई भी महिला केवल एक ही बार पात्र मानी जाएगी।
  • यदि आवेदक महिला का गर्भपात या बच्चा मृत पैदा होता है, तो भी उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • 1 जनवरी, 2017 और उसके बाद से गर्भवती होने वाली महिलाओं को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

PMMVY हेतु आवश्यक दस्तावेज

पीएम मातृ वंदना योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड/राशन कार्ड)
  • राशन कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • पोस्ट ऑफिस पासबुक
  • एमसीपी कार (मदर चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

पीएम मातृ वंदना योजना में आवेदन के लिए आवेदक को पंजीकरण करना आवश्यक है, जिसके बाद ही आप लॉगिन करके योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बाटे गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आप प्रधामंत्री मातृ वंदना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको नीचे Beneficiary Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में For registration new user का विकल्प दिखेगा, आप यहाँ Click here पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म आ जाएगा, यहाँ आपको लाभार्थी का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड आदि जाकारी भर दें।
  • जिसके बाद आपको मेल पर आए ओटीपी को भरकर वैलिडेट करके दिया गए कैप्चा कोड भरें और रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • योजना में पंजीकरण कर देने के बाद आप दोबारा होम पेज पर आकर ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • पोर्टल पर लॉगिन के बाद आपको अगले पेज में दाहने तरफ दो विकल्प दिखेंगे।
  • यहाँ आप New Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजान का आबेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी भरकर डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक कर देना होगा।
  • सारी जानकारी भरकर आप वेरिफाई के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह मातृ वंदना योजना में आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऑफलाइन आवेदन

योजना में ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतु आवेदक अपने नजदीकी हेल्थ सेंटर या अपने निजी आंगनबाड़ी केंद्र में जाएं इसके अलावा आप ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट से भी योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं, यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन के लिए तीन फॉर्म भरने होंगे। इसमें सबसे पहले आपको फॉर्म 1 A भरना होगा, बाद में समय-समय पर आपको दूसरा और तीसरा फॉर्म भरना होगा। आपके द्वारा तीनों फॉर्म भर जाने के बाद आपको फॉर्म को केंद्र में जमा कर देना होगा, इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पीएम मातृत्व वंदना योजना का क्या उद्देश्य है?

योजना का मुख्य उद्देश्य देश में आर्थिक रूप से कमजोर या दैनिक वेतनमान पर कार्य करने वाली गर्भवती एवं स्तनपान करने वाली महिलाओं को आर्थिक सहयोग देना, जिससे उन्हें देखभाल के साथ-सतह बेहतर आहार और पोषण दोनों प्राप्त हो सके।

PMMVY में आवेदन हेतु आवेदक महिला की आयु कितनी होनी चाहिए?

आवेदन हेतु वह महिलाऐं जिनकी आयु 19 वर्ष या इससे अधिक है, वह आवेदन के पात्र होंगी।

योजना के तहत लाभार्थी को कितनी सहायता राशि दी जाएगी?

योजना के तहत लाभार्थी को कुल 5000 रूपये की वित्तीय सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है, साथ ही एक हजार रूपये की राशि प्रसव के बाद बच्चे के जन्म पर माँ को दी जाती है।

PMMVY योजना से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है?

PMMVY से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर: 01123382393 है।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment