महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना: केंद्र सरकार समय-समय पर देश में महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। ऐसी ही एक बचत योजना को शुरू किए जाने का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा 1 फरवरी को 2023-24 का बजट पेश करने के दौरान की गई, जिसका नाम है महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate Yojana) इस योजना के तहत केवल देश की महिलाएँ ही आवेदन कर लाभ उठा सकती है। तो चलिए जानते हैं वित्त मंत्री जी द्वारा की गई महिला बचत पत्र योजना क्या है ?, योजना के तहत मिलने वाले लाभ और योजना में आवेदन के लिए आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी।
Mahila Samman Saving Certificate Yojana
योजना का नाम | महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना |
शुरू करने की घोषणा | वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण |
घोषणा की गई | बेताज 2023-24 के दौरान |
योजना प्रकार | केंद्र सरकारी |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | देश की महिलाएं |
योजना का उद्देश्य | महिलाओं को बचत के माध्यम से लाभ पहुँचाना |
आधिकारिक वेबसाइट | – |
Latest Update- 1 अप्रैल 2023 से महिलाएं कर सकती हैं महिला सम्मान सेविंग में निवेश, नोटिफिकेशन हुआ जारी
Also Check: आयुष्मान भारत योजना 2023
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना क्या है ?
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं की तरह की एक वन टाइम सेविंग स्कीम है, जिसे शुरू करने की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा की गई है। इस योजना के माध्यम से 2 साल के लिए जमा राशि पर 7.5 प्रतिशत निश्चित दर से ब्याज दिया जाएगा। महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत जो महिलाएँ इस योजना में आवेदन करेंगी 2 लाख की बचत पर 7.5 प्रतिशत क दर्ज से ब्याज प्राप्त होगा, इससे महिलाएँ अपनी जमाकुंजी की बचत करके भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
जाने महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लाभ एवं विशेषताएं
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- केंद्र सरकार की छोटी बचत योजनाओं की तरह महिलाओं के कल्याण हेतु महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है।
- महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट एक तरह की वन टाइम सेविंग स्कीम है।
- योजना में आवेदक एक बारी में दो लाख रूपये तक का निवेश कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत आवेदक दो साल तक निवेश कर सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा घोषित की गई ब्याज की दर सालाना तौर पर 7.5 प्रतिशत है।
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना के माध्यम से आवेदक महिला द्वारा जमा की गई राशि पर उन्हें टैक्स में सरकार द्वारा छूट दी जाएगी।
- योजना के माध्यम से सभी महिलाएँ योजना में इन्वेस्ट करके टैक्स में छूट पाने की हकदार होंगी।
- योजना के अंतर्गत 10 साल या उससे अधिक आयु की बच्ची का भी अकाउंट खोला जा सकता है।
- देश में महिलाएँ योजना के तहत बचत करके आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
MSSCY योजना में आवेदन हेतु पात्रता
योजना में आवेदन हेतु आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है।
- महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में आवेदन के लिए देश की सभी महिलाएँ आवेदन के पात्र होंगी।
- योजना में आवेदन के लिए 10 साल या उससे अधिक आयु की बच्ची का भी खाता खोला जा सकता है।
योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के आवेदन हेतु आवेदक के पास महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- फोन नंबर
महिला सम्मान बचत पत्र योजना ब्याज कैलकुलेशन
इस योजना के अंतर्गत आवेदक दो साल की अवधि के लिए पैसे जमा कर सकते हैं, योजना में दो साल की अवधि की दौरान 7.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से पहले साल में 15000 रूपये का फायदा और दूसरे साल तक पैसे जमा करने पर 16125 रूपये का लाभ मिलेगा, यानी इस तरह दो साल में दो लाख रूपये के निवेश पर आपको योजना के तहत 31000 रूपये का फायदा मिलेगा।
Mahila Samman Saving Certificate Yojana आवेदन
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना की अभी सरकार द्वारा केवल घोषणा की गई है, अभी तक योजना में आवेदन कैसे किया जा सकता है, इसके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। योजना में आवेदन की प्रक्रिया को सरकार जल्द ही शुरू करेगी, जैसे ही इसके आवेदन के लिए वेबसाइट या आवेदन प्रक्रिया संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी सामने आती है तो उसकी जानकारी हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर देंगे।
Also Read: अटल पेंशन योजना 2023
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
Mahila Samman Saving Certificate Yojana क्या है ?
Mahila Samman Saving Certificate Yojana केंद्र सरकार द्वारा देश की महिलाओं के लिए शुरू की गई एक वन टाइम सेविंग स्कीम है, जिसके तहत दो साल की अवधि तक निवेश करने पर आवेदक को बेहतर ब्याज दर प्रदान किया जाता है।
योजना के तहत महिलाओं को क्या लाभ मिलेगा ?
योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिला को 2 साल के लिए जमा राशि पर 7.5 प्रतिशत निश्चित दर से ब्याज दिया जाएगा।
महिला सम्मान बचत योजना के अंतर्गत दो साल में कितनी इन्वेस्टमेंट की जा सकती है ?
महिला सम्मान बचत योजना के अंतर्गत दो साल में 2 लाख रूपये तक की इन्वेस्टमेंट की जा सकती है।
MSSCY योजना में आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू होगी ?
1 अप्रैल 2023 से महिलाएं कर सकती हैं महिला सम्मान सेविंग में निवेश।
Mahila Samman Saving Certificate Yojana से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इससाथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।
1) Is this scheme available for financial year 2022-23 2) under which chapter I get income
tax deduction ?
Any other options to choose instead of pechan pramad patra
महिला सम्मान बचत पत्र में टैक्स की स्थिति क्या होगी इंटरेस्ट पर टैक्स लगेगा और मैच्योरिटी पर लगेगा क्या इसकी जानकारी दें
इंटरेस्ट पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, मैच्योरिटी पर महिलाओ को टैक्स में छूट मिलेगी
1.Kya MSSCY me byaj quarterly compound hai ?
2. MSSCY Kahan open Hogi ?post office me hogi ya fir bank me ?
Yes, Compound Interest hai,
Account kisi bhi bank ya post office me open karwa sakte h.
Kya bank me ac. Hai to naya ac khola ja sakta hai
Partial withdrawal option is available??
ITR ME REBATE MILE GI?
INT ME TAX NAI LAGE GA?
No tax imposed on Maturity as well as on Interest If your total income not exceed the exemed limit..
क्या अबधि के बीच में जरुरत है तो राशि निकाल सकते है.
,Cam this account.MSSCY,be jointly opened by two women ?
समय के पहले राशी निकाल शकते है क्या
New account open Karwana padega ya joint account par bhi…is yogna ka Labh utha sakte hai…
Agar 2 lakh se, kam paisa jama krenge to kya hoga
?
2 लाख गरीब महिलाओं के लिए कहां से हो पायेगा, कम से कम 50 हजार या 1 लाख का भी स्कीम होना चाहिए था, ये तो पैसे वालों का स्कीम है।