प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 2024: लाभ, पात्रता, विशेषताएं, प्रीमियम राशि

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 9 मई, 2015 में नागरिकों को जीवन बीमा प्रदान करने के लिए

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 9 मई, 2015 में नागरिकों को जीवन बीमा प्रदान करने के लिए की गई है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे लाभार्थी जिनकी आयु 55 साल से कम है और उनकी किसी कारणवर्ष मृत्यु हो जाती है तो उनके बाद उनके नॉमिनी को बीमा कंपनी द्वारा बीमा राशि का लाभ प्रदान किया जाता है।

ऐसे में जो नागरिक पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन जनसुरक्षा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 2023: लाभ, पात्रता, विशेषताएं, प्रीमियम राशि
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Apply

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना 2024

पीएम जीवन ज्योति बीमा केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक बीमा पॉलिसी है, इस योजना का संचालन बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है। इसके लिए बीमा निगम और अन्य इंशोरेंस कंपनी द्वारा राज्य के निजी बैंकों के माध्यम से नागरिकों को यह सुविधा दी जाती है। PMJJBY के अंतर्गत देश के 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की आयु के नागरिक लाभार्थी बन सकते हैं, सभी वर्ग के नागरिक ओस बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के अंतर्गत लाभार्थी के 55 वर्ष की आयु में पॉलिसी की परिपक्वता अवधि पूरी हो जाएगी।

इससे यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु किसी कारणवर्ष परिपक्वता अवधि पूरी होने से पहले ही हो जाती है तो उनके बाद उनके परिवार के सदस्य या नॉमिनी को योजना के तहत बीमा कंपनी द्वारा 2 लाख रूपये प्रदान किए जाते हैं। इस पॉलिसी के जरिए ऐसे परिवार जिनमे घर के मुखिया या कमाऊ सदस्य की मृत्यु के बाद उनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, उन्हें भरण-पोषण एवं दैनिक जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

योजना का नामप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
आरंभ तिथि 9 मई, 2015
माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
उद्देश्य नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान
करने के लिए जीवन बीमा का लाभ देना
आधिकारिक वेबसाइट www.jansuraksha.gov.in

Also Read- गर्भवती महिलाओ को 5 हजार रुपये का लाभ

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य देश के ऐसे परिवार जिनके भरण-पोषण का पूरा जिम्मा परिवार के केवल कमाऊ सदस्य पर निर्भर होता है लेकिन यदि किसी कारणवश ऐसे सदस्य की मृत्य हो जाती है तो उनके बाद परिवार को देखने वाला कोई नहीं होने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी और कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार नागरिकों को जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सुरक्षा प्रदान करती है

इस योजना के माध्यम से नागरिक जिनके द्वारा पॉलिसी ली गई है, उनकी मृत्यु के पश्चात उनके आश्रितों या परिवार को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े इसके लिए उन्हें 2 लाख रूपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इससे पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उनके परिवार को भरण-पोषण के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पडेगा और वह उन्हें आर्थिक समस्याओं से नहीं गुजरना होगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ

  • पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए शुरू की गई एक बीमा योजना है, जिसका लाभ देश के 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की आयु के नागरिक ले सकते हैं।
  • इस योजना के माध्यम से बीमाधारक की मृत्यु के बाद उनके द्वारा चयनित परिवार के सदस्य को 2 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • बीमा पॉलिसी का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर घर बैठे ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
  • योजना के अंतर्गत 45 दिन के बाद ही बीमा पॉलिसी के लाभ के लिए क्लेम किया जा सकता है जिसका भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति निकासी कर लेता है, तो वह दोबारा योजना को जोइनिंग कर सकते हैं।
  • आवेदक द्वारा योजना में जोइनिंग करने के बाद उसे बीमा किश्त का भुगतान करके, इसके साथ ही आवेदक को स्वस्थ्य से जुडी स्व-सहमति पत्र को बैंक में सबमिट करना होगा।
  • योजना के अंतर्गत केवल पॉलिसीधारक द्वारा नामित व्यक्ति को क्लेम राशि प्रदान की जाएगी।
  • जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर पॉलिसीधारक के बाद उनके परिवार को भरण-पोषण के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा।

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana प्रीमियम राशि

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम जीवन ज्योति के अंतगर्त आवेदक लाभार्थियों को एक वर्ष बाद बीमा योजना का नवीनीकरण करवाना होता है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक वर्ष नागरिकों को 330 रूपये के प्रीमियम पॉलिसी का भुगतान करना होता है, जो प्रत्येक वर्ष के मई माह में ग्राहक के खाते से ऑटो डेबिट किया जाता है।

PMJJBY के तहत बीमा लेने के लिए आवेदक को आपने किसी तरह के मेडिकल चेकअप की आवश्यकता नहीं होती। बिना मेडिकल जांच के ही लाभार्थी योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल और ईडब्ल्यूएस सहित सभी आय वर्ग से जुड़े नागिकों के लिए प्रीमियम की किफायती दर उपलब्ध है।

जैसा की पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत आवेदक पॉलिसीधारक के खाते में 330 रूपये प्रीमियम ऑटो-डेबिट किए जाते हैं। यह राशि हर साल मई के महीने में लाभार्थी के बैंक से काटी जाती है वहीं योजना की समय अवधि एक साल की होती है, जिसमे हर साल एक जून को इसका नवीनीकरण किया जाएगा। PMJJBY के अंतर्गत यदि आवेदक के खाते से प्रीमियम की राशि दो बार कट जाती है तो वह बैंक से शुल्क वापस ले सकते हैं। PMJJBY के तहत देय प्रीमियम राशि की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • बीम कंपनी को देय प्रीमियम राशि – 289 रूपये
  • भाग लेने वाले बैंक का प्रशासनिक शुल्क – 11 रूपये
  • बीसी, माइक्रो, एजेंट हेतु व्यय -30 रूपये
  • कुल राशि – 330 रूपये

जाने पॉलिसी खत्म होने के कारण

PMJJBY के अंतर्गत यदि किसी पॉलिसीधारक का बीमा समाप्त हो जाता है, तो उसके पॉलिसी खत्म होने के कई मुख्य कारण हो सकते हैं, जिनकी जानकारी निम्नलिखित हैं।

  • अगर लाभार्थी का बैंक अकाउंट बंद हो गया है तो प्रीमियम का भुगतान नहीं करने पर बीमा खत्म हो जाएगा।
  • एक आवेदक यदि एक से अधिक बार योजना से जुड़ता है तो उनकी दूसरी पॉलिसी को बीमा कंपनी द्वारा खत्म कर दिया जाएगा।
  • यदि आवेदक की आयु 55 साल की हो गई है और इस बीच उसका नवीनीकरण नहीं किया गया है तो भी पॉलिसी खत्म हो जाएगी।
  • अगर कवर राशि किसी कारणवर्ष बंद हो जाती है तो आवेदक 45 दिन के भीतर भुगतान करके उसे खुलवा सकते हैं।

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु पात्रता

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदन हेतु आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
  • पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन के लिए लाभार्थी का बैंक में बचत खाता होना जरुरी है।
  • योजना का आवेदन फॉर्म भरते वक्त आवेदक को ऑटो-डेबिट के ऑप्शन को सहमति देनी होगी।

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana हेतु दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनके माध्यम से आप आवेदन की प्रकरिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आती प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन

जो नागरिक पीएम जीवन ज्योति बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक जनसुरक्षा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज में आपको Forms का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा। PMJJBY apply
  • अब आपके सामने तीन विकल्प खुल जाएंगे, जिसमे से आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के विकल्प पर क्लिक करना होगा। PM jeevan jyoti bima apply
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म और क्लेम फॉर्म का ऑप्शन खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा। PMJJBY Yojana apply
  • अब आपको अपनी सुविधानुसार हिंदी या इंग्लिसग भाषा में PMJJBY एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आप इसके पीडीएफ का प्रिंटआउट निकाल लें।
  • फॉर्म प्राप्त करके आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे बीमा कंपनी का नाम, खाता धारक का नाम, अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर नामित व्यक्ति का नाम आदि सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म को जिस बैंक में आपका खाता है, वहां जाकर बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना होगा।
  • आवेदक को यह ध्यान रखना हगा की आपके पास बैंक खाते में प्रीमियम का भुगतान करने के लिए भुगतान राशि होनी आवश्यक है।
  • भुगतान करने के बाद आपको एक सहमति पत्र और प्रीमियम राशि को ऑटो डेबिट के विकल्प में शामिल करने के लिए सहमति पत्र भी जमा करवाना होगा।
  • अब आखिर में इस फॉर्म को आप बीमा का आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके सबमिट करवा दें।
  • इस तरह आपकी योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रकरिया पूरी हो जाएगी।

क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया

यदि आप क्लेम प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको क्लेम आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा, क्लेम फॉर्म आप ऑनलाइन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको मेन्यू में Forms का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद तीन योजनाओं के विकल्प आ जाएंगे, यहां आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे आपको Claim Form पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने के लिए विभिन्न प्रकार की भाषाओं के विकल्प मिलेंगे।
  • अब आपको अपनी इच्छा अनुसार एक भाषा का चयन करना होगा, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर उस भाषा में पीडीएफ फाइल के रूप में क्लेम फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस तरह आपके ऑनलाइन क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

PMJJBY के अंतर्गत पॉलिसीधारक के नॉमिनी को कितनी बीमा राशि प्रदान की जाती है?

PMJJBY के अंतर्गत पॉलिसीधारक के नॉमिनी को 2 लाख रूपये बीमा राशि प्रदान की जाती है।

इस योजना में आवेदन के लिए कितनी आयु निर्धारित की गई है?

PMJJBY योजना में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष तक होनी आवश्यक है।

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1111, 1800-110-001 है।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment