मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना; आपकी बेटी को मिलेंगे 50 हजार रुपये, नहीं रुकेगी उसकी पढ़ाई

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना: बिहार सरकार समय-समय पर राज्य में जरूरतमंद एवं होनहार छात्र/छात्राओं को शिक्षा में प्रोत्साह देने के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। ऐसी ही एक योजना मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के नाम से राज्य सरकार द्वारा स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार स्नातक करने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहन के रूप में 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है, यह लाभ एकमुश्त लाभार्थी बालिका के खाते में जारी किया जाता है।

जिससे राज्य की बालिकाओं को अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने में सहयोग मिलेगा और वह भविष्य में रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भरबी सकेंगी। ऐसे में अगर आप भी बिहार की निवासी छात्रा है और मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं, तो इस लेख के माध्यम से Balika Snatak Protsahan Yojana क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रकरिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी हम आपको प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना; आपकी बेटी को मिलेंगे 50 हजार रुपये, नहीं रुकेगी उसकी पढ़ाई

Balika Snatak Protsahan Yojana 2024

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार सरकार द्वारा खासतौर पर राज्य की बालिकाओं को शिक्षा में बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर और शैक्षणिक सशक्तिकरण करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य की मेधावी छात्राओं जिन्होने प्रथम डिवीजन के साथ स्नातक उत्तीर्ण किया है उन्हें प्रोत्साहन के रूप में एकमुश्त 50 हजार रूपये राशि प्रदान की जाएगी। योजना में पहले लाभार्थी छात्राओं को 25000 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती थी, जिसे बड़ा में 25000 से 50 हजार रूपये कर दिए गए।मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए सभी वर्ग की बालिकाएं प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकती हैं।

योजना का नाममुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना
शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
वर्तमान वर्ष2024
आवेदन माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीराज्य की स्नातक उत्तीर्ण बालिकाएं
उद्देश्यबालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://medhasoft.bih.nic.in/

Minimum Cibil Phone Pe Loan 2024: पेमेंट के साथ लोन भी, 50000 का लोन सिर्फ फ़ोन पे से

योजन के लाभ एवं विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार सरकार द्वारा राज्य में बालिकाओं के शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई है।
  • बिहार सरकार द्वारा यह योजान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत शुरू की गई है।
  • इस योजना के तहत सरकार बालिकाओं को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए प्रोत्साहन प्रदान कराती है।
  • राज्य की स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं को योजना के तहत 50 हजार रूपये की सहायता दी जाती है।
  • योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि लाभार्थी बालिका के खाते में एकमुश्त ट्रांसफर की जाती है।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर राज्य की बालिकाएं आत्मनिर्भर होकर अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की योग्यता (Eligibility)

बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदक बालिका को इसकी निर्धारित को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही उन्हें प्रोत्साहन राशि मिल सकेगी, ऐसी सभी योग्यताओं की जाकारी निम्नलखित है।

  • इस योजना के लिए बिहार की स्थाई निवासी बालिकाएं आवेदन कर सकती है।
  • योजान के अंतर्गत राज्य की फर्स्ट डिवीजन से स्नातक उत्तीर्ण बालिकाएं आवेदन के योग्य होंगी।
  • आवेदक बालिका द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याय का कॉलेज से ग्रेजुएशन किया गया हो।
  • योजना में एक परिवार की दो बालिकाएं आवेदन के योग्य होंगी।

JN Tata Endowment Loan Scholarship 2024 – ऐसा मौका फिर नहीं, टाटा ट्रस्ट दे रहा 10 लाख का लोन स्कालरशिप, जल्दी से कर लो आवेदन

जरुरी दस्तावेज (Required Documents)

इस योजन में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्नातक उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र (मार्कशीट)
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • हस्ताक्षर

बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बालिकाओं को शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहन देना है। जिसके लिए सरकार होनहार एवं जरूरतमंद बालिकाएं जो अपनी उच्च शिक्षा पूरी करना चाहती हैं उन्हें योजना के तहत 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाएं जो ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहती है, लेकिन परिवार में आर्थिक तंगी के कारण पूरी नहीं कर पा रही हैं उन्हें आर्थिक रूप से सहायता मिल सकेगी। इस योजान के जरिए राज्य की अधिक से अधिक बालिकाएं अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहित हो सकेंगी और योजना से मिलने वाली राशि से अपनी आगे की पढ़ाई का खर्च खुद से वहन करके आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

Kotak Bank Personal Loan; घूमने, शादी, और दवाई सबके लिए सिर्फ 2 मिनट में 50000 से 40 लाख का लोन

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आप स्नातक प्रोत्साहन योजना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click Here to Online Apply Link के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से भरकर सबमिट करना होगा।
  • अब आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए यूजर आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • लॉगिन के बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर फॉर्म में मांगे गए गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें।
  • अब आखिर में फॉर्म की जांच करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment