Moneyview Personal Loan 2024: सबसे बेहतरीन लोन, आवेदन करते ही मिलेगा शर्तिया 5 लाख का लोन, Instant Approval होगा

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

आज कल लोगों की बढ़ती जरूरतों के अनुसार उनका खर्च भी बढ़ता जा रहा है। जिन्हे पूरा करने के लिए लोग लोन का विकल्प भी चुनना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए Moneyview Personal Loan एक अच्छा विकल्प है। इस ऐप से आपको मिलता है सबसे बेहतरीन लोन जहाँ आवेदन करते ही मिलेगा शर्तिया 5 लाख का लोन। अगर आप इस ऐप के पर्सनल लोन की पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं तो आपके लोन आवेदन पर Instant Approval होगा। मनी व्यू पर्सनल लोन के अंतर्गत आप अपने घर की मरम्मत, बच्चों की पढ़ाई, कोई घरेलु सामान खरीदने, परिवार में किसी की शादी के खर्च अथवा किसी भी अन्य निजी खर्च को पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको मनी व्यू पर्सनल लोन की विशेषता, लाभ, पात्रता, लोन हेतु जरुरी दस्तावेज, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेज तथा आवेदन करने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप भी Moneyview Personal Loan App से 5 लाख का लोन इंस्टेंट अप्रूवल के साथ पाने का तरीका जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Moneyview Personal Loan 2024: सबसे बेहतरीन लोन, आवेदन करते ही मिलेगा शर्तिया 5 लाख का लोन, Instant Approval होगा

Moneyview Personal Loan

मनी व्यू ऐप Whizdm Finance Private Limited का पर्सनल लोन ऐप है जो कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा पंजीकृत एक NBFC है। Moneyview Personal Loan एप से आप दस हजार रुपये से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन आपको न्यूनतम 3 महीने से लेकर 60 महीने तक की लम्बी अवधि के लिए मिल सकता है। मनी व्यू ऐप का अपना क्रेडिट मॉडल है जिसकी मदद से यह न्यूनतम 650 या उससे अधिक सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भी आसानी से लोन उपलब्ध कराता है। इस ऐप के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करते ही मिलेगा शर्तिया पांच लाख का लोन साथ ही आपके लोन का Instant Approval होगा।

लोन अप्रूव होते ही 24 घंटे के अंदर लोन का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। नौकरी करने वाले (Salaried) अथवा स्वरोजगार करने वाले (Self Employed) दोनों ही श्रेणी के लोग लोन ले सकते हैं। डिजिटल लोन आवेदन प्रक्रिया से घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। और बिना बैंकों के चक्कर लगाए ही आसानी से लोन पा सकते हैं। शीघ्र ही यह ऐप सेविंग अकाउंट की भी सुविधा देने वाला है।

मनीव्यू पर्सनल लोन: Overview

आर्टिकलMoneyview Personal Loan
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन राशि10 हजार से 5 लाख तक
अवधि (Tenure)5 साल तक के लिए
ऐप का नाममनीव्यू (Moneyview)
ब्याज दर1.33% की मासिक दर से शुरू
आवेदन का तरीकापूर्णतः डिजिटल (Completely Digital)
विशेषताकम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन की सुविधा

फटाफट हो रहा अप्रूव! 25 लाख का लोन कम सिबिल स्कोर पर, मोबाईल एप से सरल आवेदन

जब कोई नहीं देगा तो यहाँ आना! खराब सिबिल स्कोर है फिर भी 7 लाख का लोन, समझो आसान तरीका

विशेषताएं और लाभ

Moneyview Personal Loan Calculator की मदद से आप अपने लोन की क़िस्त तथा कुल ब्याज की गणना कर सकते हैं। इस लोन की प्रमुख विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं।

  • Loan Cancellation सुविधा– अगर आपको इस लोन की शर्तों से कोई परेशानी है अथवा किसी अन्य अन्य कारण से लोन को Cancel करना चाहते हैं तो लोन पाने की तिथि से 3 दिन के अंदर आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • Foreclosure सुविधा– अगर आप लोन की निर्धारित अवधि से पहले ही सम्पूर्ण लोन राशि का भुगतान करना चाहते हैं तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। न्यूनतम 7 महीने से 18 महीने की लोन अवधि पर आप 6 क़िस्त के बाद जबकि 18 महीने से ज्यादा की लोन अवधि पर 12 क़िस्त जमा करने के बाद आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
  • मनी व्यू के पर्सनल लोन में आपको लोन के आंशिक पूर्व भुगतान (Part- Prepayment) की सुविधा नहीं मिलती है।
  • इसकी वेबसाइट अथवा ऐप के माध्यम से आप मात्र 2 मिनट में लोन हेतु अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।
  • यह लोन आपको बिना किसी सिक्योरिटी के (Collateral Free) मिलता है।
  • कम सिबिल स्कोर वाले लोग भी 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
  • लोन आवेदन से लेकर डिस्बर्सल तक की पूरी प्रक्रिया डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध है।

पात्रता (Eligibility)

इस लोन हेतु पात्रता की शर्तें (Moneyview Personal Loan Eligibility) निम्नलिखित हैं।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • इस ऐप से लोन आवेदन हेतु आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम 57 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • नौकरी करने वालों के लिए न्यूनतम मासिक आय (Income) 13500 जबकि स्वरोजगार करने वालों (Self Employed) के लिए 15000 रूपया महीना से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आपका न्यूनतम सिबिल स्कोर/ क्रेडिट स्कोर 650 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • KYC वेरिफिकेशन के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य है।

5 लाख का लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents)

Moneyview Personal Loan हेतु अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

  • पैन कार्ड।
  • एड्रेस प्रूफ।
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर।
  • पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट की पीडीएफ फाइल।

बुरे से बुरा सिबिल स्कोर, कोई बात नहीं फिर भी मिलेगा 1 लाख तक का लोन, देखें ऐसे एप की लिस्ट

लोन नहीं हो रहा मंजूर, भारत के ये 10 एप्प दे रहे इंस्टेंट लोन, किफायती दर पर

ब्याज दर और अन्य चार्जेज

इस ऐप के माध्यम से मिलने वाले लोन पर लोन पर ब्याज की गणना मासिक ब्याज के आधार पर की जाती है। इसके ब्याज दर (Moneyview Personal Loan Interest Rate) 1.33% से 2.5% की मासिक दर के बीच होती है। लोन की ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर, इनकम, रोजगार के प्रकार इत्यादि पर निर्भर कराती हैं। इस लोन पर आपको लोन प्रोसेसिंग फीस के रूप में न्यूनतम 2% से अधिकतम 5% तक की राशि का भुगतान करना पड़ेगा।

अगर आप निर्धारित समय पर लोन की क़िस्त नहीं जमा करते हैं तो EMI की राशि पर 2% की मासिक दर (24% वार्षिक) से अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा। लोन की EMI Bounce होने पर 500 रुपये का फाइन (NACH Bounce Charge) देना पड़ेगा।

लोन अप्लाई करने का तरीका

मनी व्यू ऐप के इस सबसे बेहतरीन लोन हेतु अप्लाई (Moneyview Personal Loan Apply) करने के लिए आपको नीचे दिए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है। इसमें आवेदन करने के बाद मिलेगा शर्तिया पांच लाख तक का लोन और इंस्टेंट अप्रूवल होगा।

  • स्टेप-1 सबसे पहले प्ले स्टोर से Moneyview Personal Loan App को डाउनलोड करें।
  • स्टेप-2 Get Started के लिंक पर क्लिक करके सभी जरुरी परमिशन को Allow कर दें।
  • स्टेप-3 अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से ऐप पर लॉगिन करके पैन कार्ड नंबर और बेसिक डिटेल को भरकर Get Offer के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपनी पात्रता और आवश्यकता के अनुसार लोन की राशि और अवधि को सेलेक्ट करें।
Get Offer
  • स्टेप-4 इस स्टेप में आपको अपना एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करके ऐप के माध्यम से अपनी सेल्फी को अपलोड कर देना है। इसके बाद अपने उस बैंक खाते की डिटेल भरना है जिसमे लोन का पैसा चाहिए।
Bank Account Details
  • स्टेप-5 अब जैसे ही आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई होगा उसके तुरंत बाद आपके लोन का Instant Approval हो जायेगा इसके बाद आपको EMI ऑटो डेबिट की सुविधा को एक्टिवेट करना होगा।
EMI Auto Debit
  • स्टेप-6 EMI ऑटो डेबिट की सुविधा को एक्टिवेट होने के बाद आपके स्क्रीन पर लोन एग्रीमेंट की कॉपी आ जाएगी जिसे सावधानी पूर्वक पढ़ने के बाद ई-साइन करके सबमिट कर देना है। इसके बाद 24 घंटे के अंदर आपके बैंक खाते में लोन का पैसा भेज दिया जायेगा।

लोन का 101% वादा, lendingplate से बिना किसी डॉक्युमेंट्स के 10 हजार से 2.5 लाख का लोन

सिर्फ 2 मिनट में मोबाइल से नई एसएसओ आईडी बनाएं, देखें पूरी प्रक्रिया

Disclaimer

यह आर्टिकल Moneyview Personal Loan के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी मनी व्यू की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार दी गई है। हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करते है। आपसे अपेक्षा है की इस योजना के अंतर्गत लोन हेतु अप्लाई करने से पहले मनी व्यू ऐप और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें।

आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment