हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को उनके फसल पंजीकरण और बिक्री से संबंधित ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ एक जगह करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रदान की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से फसल पंजीकरण करने वाले नागरिक जिनका नाम लाभार्थी लिस्ट में शामिल है वह अपने पेमेंट का स्टेटस या किसान रिकॉर्ड ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकेंगे।
ऐसे में यदि आप भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो एमएफएमबी पोर्टल पर अपने पेमेंट स्टेटस आसानी से चेक कर सकेंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्टेटस कैसे चेक करें? इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
ऐसे करें चेक मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्टेटस
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों की सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें उनकी फसल के पंजीकरण और खेती से संबंधित पूरा ब्यौरा एक ही जगह प्राप्त करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसान अब घर बैठे ही पोर्टल पर अपनी फसल के पंजीकरण, समस्या के निवारण के साथ-साथ फसल बोन से लेकर फसल के मंडी में बिक्री की भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में जिन किसानो द्वारा पोर्टल के तहत पंजीकरण करवाया है, वह अपनी फसल संबंधित विवरण के लिए पेमेंट स्टेटस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
Meri Fasal Mera Byora पेमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक
मेरी फसल मेरा ब्यौरा का पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Farmer Record Search पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज में फिनेंशियल ईयर का चयन करना होगा।
- इसके बाद किसान रिकॉर्ड देखने के लिए आप Farmer ID, Registered Mobile Number, Gate Pass, J-Form दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
- अब उस आईडी को भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर पेमेंट स्टेटस की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
- इस तरह आप अपने पेमेंट स्टेटस की जांच कर सकेंगे।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा के लाभ
- हरियाणा के किसान अब कृषि से संबंधित सभी विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आसानी से एक ही जगह प्राप्त कर सकेंगे।
- इस पोर्टल पर राज्य के किसान फसल पंजीकरण के साथ पेमेंट स्टेटस भी चेक कर सकेंगे।
- पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को 10 रूपये प्रतिएकड़ की दर से सहायता मिल सकेगी।
- किसानों के लिए उनकी फसल की बिक्री व फसल की खरीद बेहद ही आसान हो जाएगी।
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होने से अब किसानों के समय की बचत हो सकेगी और उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।
- योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चालाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- इससे किसानों की फसल खरीद की प्रक्रिया बेहद ही आसान हो जाएगी।