Low Cibil Stress Free Loan – सबको मिलेगा 30 मिनट मे लोन, 40 लाख का कोटक बैंक लोन बदल देगा आपकी ज़िंदगी,ऐसे करो आवेदन

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Low Cibil Stress Free Loan – कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है, यह अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं का लाभ प्रदान करता है। इसके साथ ही बैंक ग्राहकों को अर्जेंट वित्तीय जरूरत के लिए अलग-अलग तरह के पर्सनल लोन भी उपलब्ध करवाता है, इनमे से एक लोन बैंक Low Cibil Stress Free Loan के नाम से ग्राहकों को प्रदान कर रहा है, जिसके अंतर्गत कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहक भी आसानी से लोन प्राप्त कर सकेंगे। कोटक बैंक कम सिबिल स्कोर स्ट्रेस फ्री लोन के माध्यम से बैंक ग्राहकों को अधिकतम 40 लाख रूपये तक का बिना अधिक दस्तावेजीकरण या सिक्योरिटी के प्रदान करता है।

ऐसे में यदि आप भी बैंक के ग्राहक हैं और कोटक बैंक लो सिबिल्स स्ट्रेस फ्री लोन लेना चाहते हैं, तो आप किस तरह लोन एक लिए अप्लाई कर सकेंगे? Low Cibil Stress Free Loan क्या है? लोन की ब्याज दर, पात्रता, जरुरी दस्तावेज आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

Low Cibil Stress Free Loan - सबको मिलेगा 30 मिनट मे लोन, 40 लाख का कोटक बैंक लोन बदल देगा आपकी ज़िंदगी,ऐसे करो आवेदन

लो सिबिल स्ट्रेस फ्री लोन

जैसा की किसी भी बैंक से लोन के लिए व्यक्ति की आय, व्यवसाय, आयु, नियुक्ता/ कंपनी की प्रोफाइल सहित उसका क्रेडिट स्कोर एक अहम भूमिका निभाता है। क्रेडिट स्कोर व्यक्ति के लोन लेने की योग्यता को दर्शाता है, की वह भविष्य में लोन का भुगतान करने में सक्षम है।

कई लोगों का सिबिल स्कोर पुराने लोन का समय पर भुगतान न करें या क्रेडिट कार्ड का अधिक उपयोग करने के कारण खराब हो जाता है, जिसके कारण उन्हें लोन मिलने में समस्या आ सकती है। हालांकि अब आपको लोन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है कोटक महिंद्रा बैंक अब ग्राहकों को कम सिबिल स्कोर पर भी पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है।

बैंक के Low Cibil Stress Free Loan सुविधा के जरिए ग्राहक अब बैंक से केवल 30 मिनट में 5 लाख रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कोटक बैंक ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों के लिए अधिकतम 40 लाख रूपये तक का लोन ऑफर करता है। बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं, जिसके तहत बैंक ग्राहकों को फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि और त्वरित संवितरण सुविधा के साथ यह लोन ऑफर करता है।

Bank of India Star Personal Loan – मोबाईल रिचार्ज से कम की ईएमआई पर मिलेगा 25 लाख का लोन, इस सरकारी बैंक ने दिया ऑफर

Union Bank Instant Loan – यहाँ से लोन लिया तो सब चंगा, 15 लाख का इंस्टेंट लोन, बिना किसी सिक्युरिटी के

Low Cibil Stress Free Loan की विशेषताएं

  • कोटक बैंक कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भी Low Cibil Stress Free Loan की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है।
  • यह लोन बिना किसी संपार्श्विक यानी बिना किसी सुरक्षा या संपत्ति को गिरवी रखे प्रदान किया जाता है।
  • लोन की ब्याज दरें 10.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
  • बैंक के पर्सनल लोन के तहत अधिकतम 40 लाख रूपये तक की ऋण राशि प्राप्त की जा सकती है।
  • वहीं 30 मिनट के भीतर 5 लाख रूपये तक के ऋण की स्वीकृति दी जाती है।
  • कोटक बैंक पर्सनल लोन भुगतान के लिए बैंक ग्राहकों को 1 से 6 वर्ष की फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि का समय प्रदान करता है।
  • मौजूदा कोटक ग्राहकों के लिए पूर्व-अनुमोदित ऋण एक मिनट के भीतर वितरित किया जाता है।
  • डिजिटल केवाईसी और वीडियो सत्यापन के जरिए ग्राहक आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कोटक बैंक लो सिबिल स्ट्रेस फ्री लोन की पात्रता (Eligibility)

लो सिबिल स्ट्रेस फ्री लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए किसी एमएनसी, पब्लिक लिमिटेड कंपनी या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • बैंक से लोन के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता ग्रजुएट उत्तीर्ण होनी जरुरी है।
  • आवेदक के पास कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना जरुरी है।
  • कोटक बैंक लो सिबिल लोन के लिए आवेदक की मासिक आय की बात करें तो बैंक के खाताधारक की न्यूनतम शुद्ध मासिक आय 25 हजार रूपये, गैर-कोटक बैंक के खाताधारक की आय 30 हजार रूपये और यदि आवेदक कोटक बैंक के कर्मचारी हैं तो उनकी आय 20 हजार रूपये होनी चाहिए।

यही लोन एप खोज रहे थे? 50 हजार का इन्स्टेन्ट लोन, वो भी बिना किसी इनकम प्रूफ के

1 Lakh Loan with Zero Cibil Score; “Zero” सिबिल स्कोर वालों के मजे! सभी को मिल रहा 1 लाख का लोन जीरो

जरुरी दस्तावेज (Documents Required)

बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से वह लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • वैध पहचान प्रमाण: पैनकार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी, डीएल
  • निवास प्रमाण: आधारकार्ड, पासपोर्ट, डीएल, राशन कार्ड
  • आय प्रमाण: तीन महीने का बैंक विवरण, पिछले तीन वर्षों की वेतन पर्ची (वेतन कर्मचारियों के लिए)
  • 2-3 पासपोर्ट साइज फोटो

कोटक बैंक पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया

कोटक बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन हेतु आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आप कोटक बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply for Personal Loan का विकल्प मिलेगा, इसपर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद अगले पेज में यदि आप कोटक बैंक के ग्राहक हैं तो आप Yes क्लिक करें और यदि नही तो No पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्कीन पर आपकी पात्रता के आधार पर लोन ऑफर दिखाई देंगे।
  • यहाँ आपको अपनी जरूरत के मुताबिक लोन राशि का चयन करके दिए गए इंस्ट्रक्शन का पालन करके केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • केवाईसी हो जाने के बाद 30 मिनट के भीतर आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

EMI बाउन्स होने पर सिबिल हो गया 500-600, फिर भी ये बैंक देंगे आपको मनचाहा लोन, जानें क्या करना होगा

कमाल का लोन! यहाँ से लिया तो मिलेगा 30 लाख तक का लोन, सबसे आसान तरीके से

Low Cibil Stress Free Loan फीस एवं शुल्क

कोटक बैंक लो सिबिल स्ट्रेस फ्री लोन पर लगने वाली फीस एवं शुल्क की जानकारी निम्नलिखित है।

ब्याज दर 10.99% प्रति वर्ष से शुरू
प्रसंस्करण शुल्क (अतिदेय)ऋण राशि का 3% तक और लागू टैक्स
स्टाम्प ड्यूटी शुल्क संबंधित राज्य के स्टाम्प अधिनियमों के अनुसार
अतिदेय ईएमआई ब्याज अतिदेय किस्त राशि पर 3% प्रति माह
ईएमआई अनादरण/ बाउंस शुल्क प्रति उदाहरण 500 रूपये प्लस टैक्स
स्वैप शुल्क500 रूपये + लागू टैक्स प्रति उदाहरण
लॉक-इन अवधि पहली ईएमआई के भुगतान के बाद कोटक पर्सनल लोन के लिए कोई लोन-इन अवधि नहीं है
फौजदारी शुल्क3 वर्ष तक – बकाया मूलधन पर 4% + जीएसटी
3 वर्ष बाद – बकाया मूलधन पर 2% + जीएसटी
प्री-पेमेंट चार्जेस 500 रूपये + टैक्स
भौतिक SOA या परिशोधन अनुसूची वर्ष में एक बार- कोई शुल्क नहीं
प्रति-अनुरोध- 200 रूपये प्लस टैक्स पोस्ट करें
About the author

Shiv Nagar

2 thoughts on “Low Cibil Stress Free Loan – सबको मिलेगा 30 मिनट मे लोन, 40 लाख का कोटक बैंक लोन बदल देगा आपकी ज़िंदगी,ऐसे करो आवेदन”

Leave a Comment