Kotak Instant PayDay Loan – कमाल हो गया! 3000 से 1.5 लाख का लोन सिर्फ 3 सेकंड मे, इस से जल्दी कोई नहीं देगा

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Kotak Instant PayDay Loan – कोटक बैंक लिमिटेड जो एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है, यह अपने ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर करता है। इनमे से एक लोन बैंक ग्राहकों को अर्जेंट पैसों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए Kotak Instant PayDay Loan के नाम से उपलब्ध करवाता है। PayDay Loan एक तरह का शॉर्ट-टर्म और अनसिक्योर्ड लोन होता है, जिसकी राशि आवेदक के अकाउंट में आवेदन के तुरंत बाद ट्रांसफर कर दी जाती है। कोटक बैंक पे-डे लोन के माध्यम से ग्राहक अपनी व्यक्तिगत जरूरत के लिए 3000 से 1.5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट लोन घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे में यदि आप भी कोटक बैंक के ग्राहक हैं और Kotak Instant PayDay Loan के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो लोन के लिए जरुरी पात्रता, ब्याज दर, फीस एवं अन्य शुल्क की जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

Kotak Instant PayDay Loan - कमाल हो गया! 3000 से 1.5 लाख का लोन सिर्फ 3 सेकंड मे, इस से जल्दी कोई नहीं देगा

Kotak Instant PayDay Loan

Kotak Instant PayDay Loan बैंक द्वारा ग्राहकों को अर्जेंट पैसों की आवश्यकता के लिए दिया जाने वाला लोन है, यह लोन बेहद ही छोटी अवधि के लिए ग्राहक को दिया जाता है। कोटक बैंक पे-डे इंस्टेंट लोन के तहत बैंक ग्राहकों को अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक का लोन केवल 3 सेकंड में उपलब्ध करवाता है। यह लोन बेहद ही आकर्षक ब्याज दरों पर ग्राहकों को ऑफर किया जाता है, जिसके लिए अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है। बैंक के ग्राहक अपनी व्यक्तिगत जरूरत जैसे मेडिकल इमरजेंसी, ट्रेवल, शिक्षा, घर के रिनोवेशन आदि के लिए इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।

अगर नही है कमाई का कोई साधन तो, यह बैंक देगा आपको 1 रुपये से 15 लाख का लोन, किसी सिक्युरिटी की जरूरत नहीं

आ गए श्रीराम और 98700 का पर्सनल लोन भी, श्रीराम फाइनेंस दे रहा ये ऑफर

कोटक पे-डे इंस्टेंट लोन की विशेषताएं

  • कोटक बैंक के पे-डे लोन ग्राहकों की अर्जेन्ट वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया इंस्टेंट लोन है।
  • बैंक के Instant PayDay के माध्यम से 3000 से 1.5 रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
  • पे-डे लोन ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर दिया जाता है, जिसमे बैंक के मौजूदा ग्राहकों के लिए 10% प्रतिवर्ष और नए ग्राहकों के लिए 15% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर यह लोन उपलब्ध किया जाता है।
  • कोटक बैंक पे-डे लोन एक सिंगल इंस्टॉल्मेंट लोन है, यानी लोन की पूरी राशि और ब्याज ग्राहक की सैलरी आने पर उसके अकाउंट से ऑटो-डेबिट हो जाती है।
  • Kotak Instant PayDay Loan एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसपर आपको किसी तरह की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • बैंक के के पे-डे इंस्टेंट लोन के लिए घर बैठे ही आसानी से अप्लाई किया जा सकता है।
  • इंस्टेंट पे-डे लोन के भुगतान के लिए ग्राहक को 15 दिन से 1 महीने की अवधि का समय दिया जाता है।
  • यह बैंक ग्राहक के कोटक बैंक खाते में सिर्फ 3 सेकंड में तत्काल ऋण भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।
  • इस ऋण को प्राप्त करने के लिए ग्राहक को कोई दस्तावेज या पोस्टडेट चेक देने की आवश्यकता नहीं होती है।

कोटक पे-डे इंस्टेंट लोन की पात्रता (Eligibility)

कोटक बैंक पे-डे इंस्टेंट लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • पे-डे इंस्टेंट लोन के लिए आवेदक भारतीय निवासी होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 21-58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का कोटक बैंक में वेतन खाता होना जरुरी है।
  • लोन के ले आवेदक की न्यूनतम शुद्ध मासिक आय 10 हजार रूपये होनी चाहिए।

बिना सिबिल या इनकम प्रूफ के, सिर्फ 5 Minute में ₹85,000 का लोन, इस से अच्छा मौका फिर नही

यह बैंक 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को दे रहा 30 लाख का लोन, ईएमआई लेट होने पर कोई चार्ज नहीं

Fees & Charges

Kotak Instant PayDay Loan पर लगने वाली फीस एवं शुल्क की जानकारी निम्नलिखित है।

सर्विसशुल्क
ब्याज दर10% प्रतिवर्ष
प्रोसेसिंग फीसऋण राशि के अनुसार केवल 199 रूपये से शुरू होती है
स्टम्पिंग चार्जेससंबंधित राज्य के स्टाम्प अधिनियम के अनुसार लागू
अतिदेय ब्याज शुल्क (Overdue Interest Charges)देय राशि की तारीख से मासिक अतिदेय राशि का 2%
देर से भुगतान शुल्क (Late Payment Charges)300 रूपये + लागू कर (जीएसटी सहित)

कोटक पे-डे इंस्टेंट लोन आवेदन प्रक्रिया

कोटक बैंक पे-डे इंस्टेंट लोन के लिए बैंक के ग्राहक घर बैठे ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, यहाँ आपको Loan के सेक्शन में PayDay Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहाँ आप फ़ोन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लोन की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक कर सकते हैं। यदि आप पे-डे लोन के लिए योग्य होते हैं, तो लोन राशि कुछ ही सेकंड में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Kotak Instant PayDay Loan से जुड़े प्रश्न/उत्तर

में अपने Kotak Instant PayDay Loan का भुगतान किस तरह कर सकता हूँ?

Kotak Instant PayDay Loan प्राप्त करने के बाद कुल पुनर्भुगतान राशि आपके कोटक बैंक अकाउंट से मैच्योरिटी अवधि पर स्वचालित रूप (ऑटो-डेबिट) से काट ली जाती है।

क्या कोटक पे-डे इंस्टेंट लोन का भुगतान डीयू डेट तक नहीं करने पर क्या विलंब शुल्क या जुर्माना लिया जाएगा?

जी हाँ, कोटक बैंक इंस्टेंट पे-डे लोन का समय से भुगतान नहीं करने पर 354 रूपये प्रति दिन विलंब शुल्क और कुल देय राशि पर 2% प्रतिमाह का अतिदेय (Overdue) शुल्क के साथ लिया जाता है।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment