Loan Apps Without Cibil Score 2024 – आओ और पाओ जैसा होगा, बिना सिबिल के 100000 तक का लोन, ये हैं वो एप जो देंगे

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Loan Apps Without Cibil Score 2024 – आज के समय बहुत से बैंक/गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) हैं, जो ग्राहकों को अर्जेंट पैसों की आवश्यकता पर ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। हालांकि बैंक या वित्तीय संस्थान ग्राहकों को लोन देने से पहले उनके सिबिल स्कोर की जांच अवश्य ही करते हैं, व्यक्ति का सिबिल स्कोर ऋणदाता को लोन देने के जोखिम का आंकलन करने में मदद करता है। ऐसे में यदि आपका सिबिल स्कोर खराब होता है या नही होता तो आपको बैंक या एनबीफसी से लोन मिलने में समस्या हो सकती है, लेकिन इसका मतलब ये नही है की आपको लोन नही मिल सकता।

आपको बता दें आज देश में बिना सिबिल स्कोर के भी लोन (Loan Apps Without Cibil Score) प्रदान करने वाले कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है, जो ग्राहकों को बिना अधिक दस्तावेजीकरण या सिबिल स्कोर के 1,00,000 रूपये तक का लोन उपलब्ध करवा रहे हैं। इन ऐप्स के जरिए आप घर बैठे ही आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से है आपको देश के ऐसे विभिन्न ऐप्स की जानकारी प्रदान करेंगे, जो आपको कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन मुहैया करवा रहे हैं, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Loan Apps Without Cibil Score 2024 - आओ और पाओ जैसा होगा, बिना सिबिल के 100000 तक का लोन, ये हैं वो एप जो देंगे

बिना सिबिल स्कोर लोन ऐप्स

जैसा की हमने बताया कि किसी भी बैंक या एनबीफसी से लोन के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर एक अहम भूमिका निभाता है। सिबिल स्कोर आपके क्रेडिट इतिहास, रिपोर्ट और रेटिंग के तीन अंकों की संख्यात्मक सारांश हैं, जो 300 से 900 तक होती है। यदि आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होता है तो आपका स्कोर अच्छी श्रेणी में आता है, जिसपर आपको कम ब्याज पर आसानी से लोन मिल जाता है। वहीं यदि आपका सिबिल स्कोर 600 या इससे कम है तो आपका स्कोर खराब श्रेणी में आता है, जिसपर आपको लोन मिलने में परेशानी हो सकती हैं और यदि लोन मिलता भी है तो उसपर अधिक ब्याज वसूला जाता है।

इसके अलावा कुछ लोगों का सिबिल स्कोर शून्य होता है या नही होता, ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे ग्राहकों की कोई हिस्ट्री क्रेडिट ब्यूरो के पास नही होती, जिससे इनके सिबिल स्कोर में NA (Not Applicable) या NH (No Histroy) लिखा हुआ होता है। यानी ऐसे व्यक्ति ने अभी तक किसी तरह का लोन नही लिया है इसलिए उनका सिबिल स्कोर शून्य है। ऐसे व्यक्ति भी Loan Apps Without Cibil Score से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

How to Increase Cibil Score From 500 to 750? इन सरल और आसान तरीको से बढ़ा लो अपना सिबिल स्कोर, फिर मत कहना नहीं बताया

Fibe Personal Loan – इतना फास्ट कोई नहीं देगा, 116 सेकंड मे 5 लाख का पर्सनल लोन, ऐसे करो आवेदन

Loan Apps Without Cibil Score 2024 List

बिना सिबिल स्कोर लोन देने वाले ऐप्स की जानकारी निम्नलिखित है।

MoneyView

मनी व्यू आरबीआई द्वारा पंजीकृत एक एनबीफसी ऑनलाइन लोन देने वाला ऐप है। इस ऐप के जरिए नौकरीपेशा या स्व-रोजगार वाले व्यक्ति जिनका सिबिल स्कोर शून्य है या खराब है 1 लाख रुपये तक के इंटेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस ऐप पर भारत के एक करोड़ से अधिक यूजर भरोसा करते हैं और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 रेटिंग प्रपात है। मनी व्यू ऐप के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 1.33% प्रतिमाह से शुरू होती हैं।

kreditBee App

क्रेडिटबी ऐप एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जो पर्सनल लोन ऑफर करता है, यह एक ऐसा फाइटेक है जो लोन लेने वालों और बैंक/एनबीफसी को बीच ऋण लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है। kreditBee ऐप के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 16% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं, जिसके तहत ऐप ग्राहकों को अधिकतम 4 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन 2 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए प्रदान करता है।

Smartcoin App

स्मार्टकॉइन एक सुरक्षित और भरोसेमंद लोन देने वाला ऐप है, जो लोगों को उनकी निजी वित्तीय जरूरतों के लिए पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है साथ ही ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग मिली है। Smartcoin App के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 20% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं, जिसके तहत ऐप ग्राहकों को 4000 से 1 लाख रुपये तक पर्सनल लोन 12 महीने की भुगतान अवधि के लिए ऑफर करता है।

SBI Kishor Mudra Loan – अपने पैरों पर होना है खड़ा? 1 लाख के फ्री लोन से शुरू करो अपना काम, ज़िंदगी हो जाएगी आसान

7 Days Loan App List – सावधान! अगर आप भी लेने की सोच रहे इन एप से लोन तो, पड़ सकता है भारी

Truebalance

टूबैलेंस आरबीआई अप्रूव्ड एनबीफसी एप है, जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग प्राप्त है और इसे 50 मिलियन से भी अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस ऐप के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 30% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं, जिसके तहत ऐप ग्राहकों को 10 हजार से 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन 3 से 12 महीने की भुगतान अवधि के लिए प्रदान करता है। इस लोन पर लोन राशि का 15% प्रोसेसिंग फीस लागू होती है।

Upwards App

Upwards App एक प्रकार का लैंडिंग प्लेटफॉर्म हैं जो लोगों की वित्तीय जरूरतों के लिए पर्सनल लोन ऑफर करता है। अपवर्ड्स ऐप के जरिए बिना सिबिल स्कोर वाले ग्राहक भी इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप 12 से 36 महीने की भुगतान के लिए ग्राहकों को अधिकतम 5 लाख रुपये तक पर्सनल लोन ऑफर करता है। इस ऐप के ब्याज दरें 18% से 36% प्रतिवर्ष के बीच हैं, जिसके तहत न्यूनतम 15 हजार रूपये महीने सैलरी वाले लोग लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

PaySense App

PaySense App एक पर्सनल लोन ऐप है, जिसे इंस्टेंट लोन उपलब्ध करवाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस ऐप के जरिए नौकरीपेशा या गैर-नौकरीपेशा दोनों ही लोग पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐप के पर्सनल लोन 1.4% से 2.3% प्रतिमाह से शुरू होती हैं, जिसके तहत ऐप ग्राहकों 5000 से 5 लाख रुपये तक पर्सनल लोन ऑफर करता है।

Mobikwik App

मोबीक्विक ऐप एक इंडिपेंडेंट मोबाइल पेमेंट नेटवर्क है, इस ऐप के जरिए ग्राहक सिंपल केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करके आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Mobikwik App पर्सनल लोन के तहत ऐप ग्राहकों को अधिकतम 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन 36 महीने की भुगतान अवधि के लिए प्रदान करता है।

धनी पर्सनल लोन; तहलका! धनी से बन जाओ धनवान! 1 हजार से 15 लाख रूपये तक का लोन

इस से सेफ लोन नहीं मिलेगा, 1000 से 15 लाख का लोन, 0% इंटेरेस्ट और बिना किसी ईएमआई के

Stashfin App

स्टैशफिन ऐप एक अग्रीन मोबाइल ऐप है, जो 100% डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। स्टैशफिन ऐप पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं। जिसके तहत ऐप ग्राहकों को अधिकतम 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन अधिकतम 4 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए प्रदान करता है और ऐप के पर्सनल लोन पर लोन राशि की 10% तक प्रोसेसिंग फीस (GST को छोड़कर) लागू होती है।

About the author

Shiv Nagar

1 thought on “Loan Apps Without Cibil Score 2024 – आओ और पाओ जैसा होगा, बिना सिबिल के 100000 तक का लोन, ये हैं वो एप जो देंगे”

Leave a Comment