Dhani No EMI Personal Loan – इस से सेफ लोन नहीं मिलेगा, 1000 से 15 लाख का लोन, 0% इंटेरेस्ट और बिना किसी ईएमआई के

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Dhani No EMI Personal Loan: धनी ऐप एक मोबाइल इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन ऐप है, जो ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों के लिए उन्हें पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस ऐप के जरिए लोग अपनी विभिन्न व्यक्तिगत जरूरत जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा, शादी, ट्रैवल एवं घर के रिनोवेशन आदि खर्चों के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही Dhani ऐप ने एक अनूठी पहल की भी शुरुआत की है, जिसके तहत यह ऐप ग्राहकों को नो ईएमआई पर्सनल लोन (Dhani No EMI Personal Loan) उपलब्ध करवा रहा है। इस लोन के जरिए ग्राहक बिना ईएमआई के अधिकतमम 15 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

इस ऐप का नो ईएमआई लोन एक शॉर्ट-टर्म लोन है, जिसे ऐप ग्राहकों को छोटी भुगतान अवधि एक लिए 0% इंटेरेस्ट पर प्रदान करता है। ऐसे में यदि आप भी धनी ऐप से नो ईएमआई पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप किस तरह पर्सनल लोन ले सकेंगे? लोन की योग्यता शर्तें. जरूरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

Dhani No EMI Personal Loan - इस से सेफ लोन नहीं मिलेगा, 1000 से 15 लाख का लोन, 0% इंटेरेस्ट और बिना किसी ईएमआई के

धनी नो ईएमआई पर्सनल लोन

धनी ऐप की तरफ से ग्राहकों की सुविधा के ली Dhani No EMI Personal Loan की शुरुआत की गई है। आमतौर पर धनी ऐप ग्राहकों को 1000 से 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है, जिसकी ब्याज दरें 13.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं। वहीं लोन के भुगतान के लिए ग्राहक को 3 महीने से अधिकतम 2 वर्ष की भुगतान अवधि का समय प्रदान करता है। हालांकि धनी ऐप के नो ईएमआई पर्सनल लोन का विकल्प केवल 25,000 रूपये तक सीमित है, इस लोन के तहत ऐप ग्राहकों को यह लोन 90 दिन की ऋण भुगतान अवधि के लिए प्रदान करता है।

Dhani No EMI Personal Loan की विशेषताएं

धनी नो ईएमआई पर्सनल लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है।

  • धनी ऐप नो ईएमआई पर्सनल लोन ग्राहकों को आकल्पिक जरूरतों के लिए पैसे उधार प्रदान करने का एक बेहतर विकल्प है।
  • इस ऐप के जरिए ग्राहक घर बैठे ही बिना नो ईएमआई के 25 हजार रूपये तक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • नो ईएमआई पर्सनल लोन के लिए ग्राहक शॉर्ट-टर्म अवधि हेतु घर बैठे अपने मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं।
  • इस लोन के जिसपर किसी तरह का ब्याज लागू नही होता यानी यह 0% इंटरेस्ट के साथ दिया जाता है।
  • ऐप के नो ईएमआई पर्सनल लोन के भुगतान के लिए ग्राहक को 90 दिन बाद मूल राशि एक भुगतान करना होता है, इसके लिए ईएमआई भरने की जरूरत नही होती।
  • धनी ऐप नो ईएमआई पर्सनल लोन व्यापक स्वास्थ्य लाभों के साथ आता है, इसमें ग्राहकों को डॉक्टर परामर्श और दवाओं पर 50% की छूट का लाभ मिलता है।
  • धनी ऐप पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया त्वरित और सरल है, जिससे ग्राहक कुछ ही में मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस लोन पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या अन्य शुल्क लागू नही होता है।
  • लोन के लिए आवेदक जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, उन्हे लोन मिलने की संभावना अधिक रहती है।
  • यह ऐप ग्राहकों को निशुल्क धनी रूपे कार्ड ऑफर करता है, जिसे 3 लाख से अधिक ऑनलाइन वा ऑफलाइन वायपारियों द्वारा स्वीकृत किया जाता है।

“Zero” सिबिल स्कोर का मसला खत्म! 50 हजार का लोन जीरो सिबिल पर भी, जानें कैसे

Get 50,000 Loan With 0 Cibil Score, कुछ ही मिनट में पैसा एकाउंट में

धनी ऐप नो ईएमआई पर्सनल लोन की योग्यता

धनी ऐप नो ईएमआई पर्सनल लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक के पास वैध प्रमाण पत्र जैसे पैनकार्ड होना आवश्यक है।
  • धनी ऐप नो ईएमआई पर्सनल लोन के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम मासिक आय 15,000 रूपये होनी चाहिए।

जरूरी दस्तावेज (Documents Required)

ऐप से लोन के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से वह लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे, ऐसे सभी जरूरी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक एक पैनकार्ड
  • एड्रेस प्रूफ (वोटर आइडी, राशन कार्ड, यूटिलिटी बिल)
  • बैंक विवरण

थक गए आवेदन कर के तो यहाँ से लो 1,20,000 का लोन, मिनटों मे लोन के पैसे आपके पास

पहले से है कोई लोन फिर भी मिलेगा दूसरा लोन; जानें ये आसान तरीका

सिर्फ आपके लिए! आधार से मिल रहा 500 से 50000 का इन्स्टेन्ट लोन, इस नए एप से करो अप्लाइ

धनी ऐप नो ईएमआई पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया

धनी ऐप नो ईएमआई पर्सनल लोन के लिए आवेदक यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर से धनी ऐप को इंस्टॉल कर लें।
  • अब ऐप को ओपन करने और उसमे अपना मोबाइल नंबर भरकर अकाउंट बना लें।
  • इसके बाद अपना नाम, पता, पैनकार्ड और बैंक खाता विवरण सही अन्य व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें।
  • अब अपने आधार कार्ड या अन्य सरकार द्वारा जारी आइडी कार्ड की एक प्रति अपलोड करें।
  • अब आप जितना लोन लेना चाहते हैं उस राशि को दर्ज करके पुनर्भुगतान अवधि का चयन कर लें।
  • इसके बाद नियम और शर्तों की समीक्षा करें और लागू करें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब धनी ऐप आपके आवेदन का मूल्यांकन करेगा।
  • आपके आवेदन का मूल्यांकन पूरा होने के बाद यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आपको अपना बैंक अधिदेश (Bank Mandate) पूरा करना होगा।
  • बैंक मैंडेट पूरा होने के बाद ऋण राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस तरह आप धनी ऐप से नो ईएमआई पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Dhani No EMI Personal Loan से जुड़े प्रश्न/उत्तर

धनी ऐप नो ईएमआई पर्सनल लोन क्या है?

धनी ऐप नो ईएमआई पर्सनल लोन एक व्यक्तिगत ऋण है, जिसे ग्राहक को शॉर्ट-टर्म अवधि के लिए 0% ब्याज पर प्रदान किया जाता है।

Dhani ऐप से कितना नो ईएमआई लोन लिया जा सकता है?

Dhani ऐप से अधिकतम 25 हजार रूपये का नो ईएमआई लोन लिया जा सकता है।

क्या धनी ऐप नो ईएमआई लोन में कोई ब्याज दर लागू नही होती?

जी हां, धनी ऐप नो ईएमआई लोन पर किसी तरह का ब्याज दर लागू नही होता है, क्योंकि इसका भुगतान आपको 90 दिन की अवधि के भीतर एकमुश्त करना होता है।

धनी ऐप नो ईएमआई पर्सनल लोन के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है?

धनी ऐप नो ईएमआई पर्सनल लोन के लिए आवेदक जिनकी न्यूनतम मासिक आय 15 हजार रुपये है वह लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment