7 Days Loan App List – सावधान! अगर आप भी लेने की सोच रहे इन एप से लोन तो, पड़ सकता है भारी

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

7 Days Loan App List – आज के समय लोग अपनी अर्जेंट वित्तीय जरूरत के लिए बैंक के बजाय देश में मौजूद विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इंस्टेंट लोन लेना एक बेहतर विकल्प मान रहे हैंI ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक से लोन के लिए अधिक दस्तावेजीकरण और आवेदन अप्रूवल होने में काफी समय लगता हैं वहीं लोन देने वाले ऑनलाइन ऐप्स ग्राहकों को न्यूनतम दस्तावेजीकरण और त्वरित संवितरण के साथ लोन उपलब्ध करवाते हैं I

हालांकि ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाले सभी ऐप्स सुरक्षित हो यह जरूरी नहीं है, बहुत से एप्लीकेशन जो फेक होते हैं वह ग्राहकों को लोन 7 दिन का लोन (7 Days Loan App) प्रदान करने का वादा करके उनसे ठगी करते हैं I ऐसे में यह जरूरी है की आप इसे ऐप्स से सावधान रहे और इनमे अपनी जरूरी जानकारी दर्ज नही करें I

इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे ही 7 Days Loan App List की जानकारी प्रदान करेंगे, जो आरबीआई द्वारा अप्रूव और एनबीएफसी रजिस्टर्ड नही होते और लोगों को 7 से 15 दिन का लोन देने का दावा करके उनकी निजी जानकारी चुराकर उनसे धोखाधडी करते हैं, तो चलिए जानते हैं इस लोन ऐप्स से जुड़ी जानकारी I

7 Days Loan App List - सावधान! अगर आप भी लेने की सोच रहे इन एप से लोन तो, पड़ सकता है भारी

7 Days Loan App List

गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे लोन देने वाले फेक ऐप्स मिल जाते हैं, इन ऐप्स को इंस्टॉल करने से पहले यह जानना बेहद ही जरूरी है की यह विश्वशनीय है भी या नही I ऐसे विभिन्न ऐप्स ग्राहकों को लोन का लालच देकर उन्हें 7 से 15 दिन की समय अवधि के लिए आधार कार्ड, पैनकार्ड, बिना इनकम प्रूफ और गारंटी के लोन प्रदान करते हैं I

हालांकि इन लोन ऐप्स की रेटिंग कई बार अधिक भी होती है जिसपर यह 7 दिनों के लिए अधिक ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाते हैं, यानी यदि आप एक हफ्ते के भीतर लोन राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो यह आपको कॉल्स कर करके परेशान कर देते हैं, चलिए जानते हैं इन लोन ऐप्स की पूरी लिस्ट I

लोन ऐप्स लोन राशि ब्याज दर
Golden Rupee18.25% प्रतिवर्ष से शुरू3,000 से 50,000 रूपये
Friendly Cash Loan35% प्रतिवर्ष से शुरू1,000 से 30,000 रूपये
Living Loan App22% प्रतिवर्ष से शुरू1,000 से 1,00,000 रूपये
TakaMall Loan18.25% प्रतिवर्ष से शुरू1,000 से 10,000 रूपये
Glory loan17% प्रतिवर्ष से शुरू5,000 से 50,000 रूपये
Yeah Rupee Loan18.25% प्रतिवर्ष से शुरू5,000 से 50,000 रूपये
Swift Rupee18.25% प्रतिवर्ष से शुरू3,000 से 5,00,000 रूपये
Pat Money15% से 32% प्रतिवर्ष1,000 से 80,000 रूपये
Maxima Loan35% प्रतिवर्ष से शुरू1,000 से 20,000 रूपये
Yes Cash Loan18.25% प्रतिवर्ष से शुरू1,000 से 5,00,000 रूपये
Yash Rupaya15% से 32% प्रतिवर्ष1,000 से 10,000 रूपये
Happy Loan App25% प्रतिवर्ष से शुरू2,000 से 25,000 रूपये
Rupee Empire15% से 28% प्रतिवर्ष1,000 से 60,000 रूपये
Future Walle24% प्रतिवर्ष से शुरू1,000 से 90,000 रूपये
Yash Rupee Loan18.25% प्रतिवर्ष से शुरू5,000 से 50,000 रूपये
Loan Bandhu Loan18% प्रतिवर्ष से शुरू1,000 से 50,000 रूपये
AA Loan App35% प्रतिवर्ष से शुरू3,000 से 80,000 रूपये
Alliance Real Loan20% प्रतिवर्ष से शुरू1,000 से 4 लाख रूपये
Rupee Park App18.25% प्रतिवर्ष से शुरू1,000 से 10,00,000 रूपये
Serpent Coin15% से 28% प्रतिवर्ष7,000 से 80,000 रूपये
TakaPot Loan34% प्रतिवर्ष से शुरू1,000 से 40,000 रूपये
Rupee Today Loan23% प्रतिवर्ष से शुरू1,000 से 10,000 रूपये
Cash Express Loan30% प्रतिवर्ष से शुरू3,000 से 50,000 रूपये
Faith Loan App20% प्रतिवर्ष से शुरू4,000 से 5 लाख रूपये
Hugo Loan App18% से 22% प्रतिवर्ष2,000 से 25,000 रूपये

“Zero” सिबिल स्कोर का मसला खत्म! 50 हजार का लोन जीरो सिबिल पर भी, जानें कैसे

पहले से है कोई लोन फिर भी मिलेगा दूसरा लोन; जानें ये आसान तरीका

फेक लोन ऐप्स की पहचान कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स से लोन लेना चाहते हैं, तो यह ऐप असली है या नकली इसकी पहचान करना बेहद ही जरूरी है, इसके लिए आप ऐप से लोन के लिए अप्लाई करने से फल यहां अंतर गए निम्नलिखित संकेतों को अवश्य ही ध्यान में रखें I

  • सबसे पहले यह चेक करें की 7 Days Loan App आरबीआई अप्रूव्ड और एनबीएफसी रजिस्टर्ड है या नही, यदि ऐप अप्रूव्ड नही है तो यह फेक है I
  • यह ऐप्स आपको कम ब्याज दर पर लोन देने का लालच देते हैं I
  • 7 Days Loan App दिए जाने वाले लोन पर हिडेन चार्जेस के बारे में जानकारी नही देते और लोन देने के बाद उसमे अलग-अलग तरह का चार्ज वसूल करते हैं I
  • यह लोन ऐप्स प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अधिक चार्ज लेते हैं I
  • यदि लोन ऐप्स में तत्काल भुगतान या फंड ट्रांसफर की मांग हो तो इनसे सतर्क रहना जरूरी है I
  • ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स आपको डायरेक्ट कॉल करके लोन के लिए नही कहते हैं, लेकिन 7 Days Loan ऐप्स के जरिए आपको लोन के लिए सीधा कॉल आ सकता है I

भारत में ऐसे Loan Apps जो पूरी तरह लीगल हैं

भारत में जहां आज लोन के लिए कई तरह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है, इनमे जहां एक तरफ फेक ऐप्स हैं जो लोगों से ठगी और धोखाधड़ी करते हैं, वहीं दूसरी और इसे बहुत से लीगल ऐप्स है जो आरबीआई अप्रूव्ड और एनबीएफसी रजिस्टर्ड होते हैं और लोन के लिए पूरी तरह सुरक्षित माने जाते हैं, ऐसे सभी लोन ऐप्स की जानकारी निम्नलिखित है I

  • KreditBee
  • MoneyView
  • Fibe
  • CASHe
  • MoneyTap
  • mPokket
  • Stashfin
  • Smartcoin
  • Bajaj Finserv
  • Navi
  • Mobikwik
  • Dhani Loan App
  • Tata Neu
  • Simpl Pay Later
  • True Balance
  • Insta Money
  • Hero Fincorp
  • Buddy Loan App
  • Kissht
  • Kreditzy
  • LazyPay
  • Pocketly
  • Home Credit

7 Days Loan App के क्या नुकसान है?

ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स में 7 Days Loan Apps के कई नुकसान हो सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है I

  • 7 Days Loan App देने वाले ऐप्स के जरिए लोन के लिए आवेदन करने पर व्यक्ति को अपनी वित्तीय जानकारी और दस्तावेज साझा करने पड़ते है, जो बेहद जोखिम भरा है, इससे आपके विवरण का दुर्पयोग कर आपसे ठगी की संभावनाएं अधिक रहती है I
  • यह ऐप्स बिना किसी गारंटी के लोन की पेशकश करे हैं, लेकिन लोन की अवधि यानी 7 दिन पूरे होने तक यदि आप लोन का भुगतान नहीं करते हैं तो यह बार-बार फोन करके परेशान कर सकते हैं I
  • त्वरित ऋण के आकर्षण से सावधान रहें, क्योंकि इनके भुगतान की आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है I
  • इस लोन पर ऋण राशि बेहद ही सीमित है यानी इसपर वित्तीय जरूरत अनुसार ऋण प्राप्त करने का कोई विकल्प नहीं होता I
  • यह ऐप्स से ली गई लोन राशि का जितना जल्दी भुगतान किया जाए, उठना बेहतर है क्योंकि बढ़ते समय के साथ इसपर हिडेन चार्जेस और ब्याज का बोझ बढ़ता है I

जितने का चाहिए उतने का लो, 4 लाख का लोन चाहिए गूगल देगा, 3 क्लिक मे पैसे आपके पास

जब कोई नहीं देगा तो यहाँ आओ! खराब सिबिल स्कोर है फिर भी 7 लाख का लोन, समझो आसान तरीका

7 Days Loan App से जुड़ी शिकायत यहां करें दर्ज

अगर आपको ऐसे किसी तरह के फेक ऐप्स से लोन के लिए कॉल आती है, तो राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण हेतु हेल्पलाइन नंबर प्रदान करता है I

आप इसके मोबाइल नंबर 1930 पर कॉल करके किसी भी तरह की धोखाधड़ी या उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कर सकते हैं, इससे यह आपकी समस्याओं को ध्यान में रखकर यह सुनिश्चित करेगा की आपकी समस्याओं का उचित रूप से निवारण किया जाए I

इस नंबर पर संपर्क करके आप पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका बैंक स्टेटमेंट, मनी ट्रांसफर रिसिप्ट और धोखाधड़ी वाले ऐप या वेबसाइट के बारे में बताएं I यह जानकारी पुलिस को आपके मामले की जांच करने में सहायता करेगी और आपकी समस्या का समय पर निवारण किया जा सकेगा I

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment