KVB Personal Loan – उम्मीद से भी अच्छा, बिना पेपर के 10 लाख का लोन, आवेदन करो और लेलो

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

अपना रोजगार करने वाले (Self Employed) अथवा नौकरी करने वाले (Salaried) दोनों ही श्रेणी के लोग करूर वैश्य बैंक से व्यक्तिगत ऋण (KVB Personal Loan) ले सकते हैं। इस बैंक का अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन आपकी उम्मीद से भी अच्छा है क्योकि अगर आपका सिबिल स्कोर बढ़िया होगा तो बैंक मात्र 15 मिनट में आपका लोन Sanction कर देता है। इस बैंक से बिना पेपर के 10 लाख का लोन मिल जाता है क्योकि इसके पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया पेपरलेस है, बस आवेदन करो और लेलो।

इस आर्टिकल में हम आपको KVB बैंक के पर्सनल लोन की विशेषताएं, लोन से सम्बंधित प्रमुख नियम, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, ब्याज दर (KVB Bank Personal Loan Interest Rate), प्रोसेसिंग फीस तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं। अतः आप सभी सम्मानित पाठकगण से अनुरोध है केवीबी बैंक पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

KVB Personal Loan - उम्मीद से भी अच्छा, बिना पेपर के 10 लाख का लोन, आवेदन करो और लेलो

KVB Personal Loan

करूर वैश्य बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है जिसकी स्थापना 1916 में हुई थी। आप इस बैंक से अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन के अंतर्गत 10 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं। KVB Personal Loan (Unsecured) के अंतर्गत 1 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि के लिए लोन मिल सकता हैं।

यह बैंक Secured श्रेणी के पर्सनल लोन की भी सुविधा प्रदान करता है जो अधिकतम 72 महीने तक की अवधि के लिए मिलता है। Secured Personal Loan के अंतर्गत आप 25 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं। यह लोन राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) किसान विकास पत्र (KVP), Sovereign Gold Bond अथवा जीवन बीमा पालिसी की गारंटी पर मिलता है जिसमें आपको मात्र 0.50% की प्रोसेसिंग फीस देना पड़ता है। इसके अलावा यह बैंक Corporate Personal Loan की भी सुविधा प्रदान करता है। जिसके अंतर्गत प्रतिष्ठित कंपनियों, स्कूल तथा सरकारी संस्थानों में नौकरी करने वाले स्थायी कर्मचारी (Permanent Employees) को पर्सनल लोन दिया जाता है।

लोन का प्रकारव्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन)
बैंक का नामKarur Vysya बैंक
लोन राशि50 हजार से 10 लाख तक
अवधि (Tenure)5 साल तक के लिए
ब्याज दर13.15% से शुरू
विशेषतापेपरलेस लोन प्रक्रिया
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.kvb.co.in/

भाइयों और बहनों! अर्जन्ट है पैसों की जरूरत तो यूनियन बैंक देगा 50 लाख तक का लोन, मिनटों मे होगा काम

अब बनेगा आपके सपनों का घर, केनरा बैंक के 75 लाख के लोन के साथ, 50% प्रोसेसिंग फीस छूट के साथ

विशेषता और महत्वपूर्ण नियम

केवीबी पर्सनल लोन की प्रमुख विशेषताएं, लाभ और लोन से सम्बंधित प्रमुख नियम निम्नलिखित हैं।

  • इस लोन की आवेदन प्रक्रिया पेपरलेस है जिससे बहुत ही आसानी से (Convenient) और कम समय में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • अच्छी सिबिल रेटिंग वाले ग्राहकों का लोन मात्र 15 मिनट में Sanction हो जाता है।
  • कम प्रोसेसिंग फीस।
  • न्यूनतम 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
  • लोन की प्राथमिक सुरक्षा (Primary Security) के लिए आपको Demand Promissory Note देना पड़ेगा। इसके अलावा KVB Bank Personal Loan पर ऋण गारंटी के लिए Credit Life Policy भी लेनी पड़ेगी।
  • आप अपनी मासिक आय का अधिकतम 75% तक लोन की EMI चुन सकते हैं।
  • इस लोन आपको फिक्स ब्याज दर पर मिलता है।

केवीबी पर्सनल लोन हेतु पात्रता (Eligibility)

केवीबी बैंक से अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन हेतु निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।

  • आवेदक भारत का नागरिक हो।
  • इस लोन हेतु आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • केवीबी पर्सनल लोन हेतु वही लोग पात्र हैं जिनके पास नियमित आय का स्रोत (Regular Source of Income) है।

बुरे से बुरा सिबिल स्कोर, कोई बात नहीं फिर भी मिलेगा 1 लाख तक का लोन, देखें ऐसे एप की लिस्ट

जितने का चाहिए उतने का लो, 4 लाख का लोन चाहिए गूगल देगा, 3 क्लिक मे पैसे आपके पास

जरुरी दस्तावेज (KVB Personal Loan Documents Required)

KVB Personal Loan हेतु आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार के फिजिकल डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं पड़ती है। क्योकि इस लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और Paperless है। लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको केवाईसी के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ के स्कैन कॉपी की जरुरत पड़ेगी। इसके अलावा आपके बैंक खाते का विवरण और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के पीडीएफ कॉपी की जरुरत पड़ सकती है। आपके लोन पुनर्भुगतान क्षमता को निर्धारित करने के लिए वेतन प्रमाणपत्र (Salary Certificate) भी देना पड़ेगा।

ब्याज दर और अन्य चार्जेज

इस बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दरें (KVB Personal Loan Interest Rate) सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड श्रेणी के लिए अलग अलग हैं। इसके अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन की वार्षिक ब्याज दरें 13.15% से 14.15% के बीच होती हैं जबकि सिक्योर्ड पर्सनल लोन की वार्षिक ब्याज दर 11.15% है। अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस 3% जबकि सिक्योर्ड पर्सनल लोन की 0.50% है।

ऑनलाइन आवेदन (KVB Personal Loan Online Apply) की प्रक्रिया

  • स्टेप-1 सबसे पहले Karur Vysya बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने मोबाइल /कंप्यूटर के ब्राउज़र में ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होम पेज पर सबसे ऊपर की तरफ Personal के लिंक पर क्लिक करें उसके बाद जो विकल्प दिखाई देंगे उसमें Loans के लिंक पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर Karur Vysya बैंक की विभिन्न लोन स्कीम्स का नाम दिखाई देगा जहाँ आपको Personal Loan के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Personal Loans
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर इस बैंक के विभिन्न पर्सनल लोन योजनाओं की लिस्ट दिखाई देगी जहाँ आपको Personal Loan (Unsecured) के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप-4 अब जो विंडो खुलकर आयी है उसमें Apply Now के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Apply Now 2
  • स्टेप-5 इस स्टेप में KVB Personal Loan ऑनलाइन फॉर्म की विंडो खुलकर आ जाएगी। इस फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शहर का नाम और पिन कोड लिखकर Declaration के बॉक्स को सेलेक्ट करना है। इसके बाद Submit के लिंक पर क्लिक कर देना है। इस तरह से KVB Personal Loan हेतु Online Apply करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद Karur Vysya बैंक का अधिकृत कर्मचारी आपसे लोन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संपर्क करेगा।

मोबाईल रिचार्ज से कम की ईएमआई पर मिलेगा 25 लाख का लोन, इस सरकारी बैंक ने दिया ऑफर

सावधान! अगर आप भी लेने की सोच रहे इन एप से लोन तो, पड़ सकता है भारी

Conclusion

यह आर्टिकल KVB Personal Loan के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी Karur Vysya बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार दी गई है। हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करते है। आपसे अपेक्षा है की इस योजना के अंतर्गत लोन हेतु अप्लाई करने से पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें।

आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment