Canara Bank Kuteer Loan – अब बनेगा आपके सपनों का घर, केनरा बैंक के 75 लाख के लोन के साथ, 50% प्रोसेसिंग फीस छूट के साथ

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Canara Bank Kuteer Loan: केनरा बैंक जो भारत में सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है, यह अपने ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन जैसे विभिन्न प्रकार के लोन मुहैया करवाता है। इस लेख में हम बात करेंगे Canara Bank Kuteer Loan की, यह लोन बैंक के होम लोन के विभिन्न प्रकारों में से एक है, केनरा बैंक कुटीर लोन के तहत ग्राहक जो एक प्लॉट की खरीद या उसपर घर बनाने, नए या पुराने घर/फ्लैट खरीदने और पहले से स्वामित्व वाले प्लॉट/ साइट पर घर का निर्माण करना चाहते हैं, वह इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

ऐसे में यदि आप भी प्लॉट की खरीद या घर के निर्माण के लिए केनरा बैंक कुटीर लोन हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो आप किस तरह लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे? कुटीर लोन की विशेषताएं, पात्रता, जरुरी दस्तावेज से संबंधित संपूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Canara Bank Kuteer Loan - अब बनेगा आपके सपनों का आशियाना, केनरा बैंक के 75 लाख के लोन के साथ, 50% प्रोसेसिंग फीस छूट के साथ

केनरा बैंक कुटीर लोन

जैसा की अपना घर हर किसी का सपना होता है, ऐसे में केनरा बैंक ग्राहकों को उनके घर के निर्माण या जमीन की खरीद के लिए केनरा बैंक कुटीर लोन उपलब्ध करवा रहा है। यह लोन बैंक के होम लोन का एक प्रकार है, जिसमे बैंक ग्राहकों को पहले से स्वामित्व वाली साइट/प्लॉट पर मकान निर्माण अदि को ध्यान में रखते हुए उन्हें 5 लाख रूपये से अधिकतम 75 लाख रूपये लोन की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है, इस लोन पर ग्राहकों को 50% प्रोसेसिंग फीस छूट दी जाती है। बैंक से लोन के लिए 1 लाख या एक से तीन लाख रूपये प्रतिवर्ष आय वाले नागरिक होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

1 Lakh Loan with Zero Cibil Score; “Zero” सिबिल स्कोर वालों के मजे! सभी को मिल रहा 1 लाख का लोन जीरो सिबिल पर भी, जानें कैसे

EMI बाउन्स होने पर सिबिल हो गया 500-600, फिर भी ये बैंक देंगे आपको मनचाहा लोन, जानें क्या करना होगा

Canara Bank Kuteer Loan की विशेषताएं

  • केनरा बैंक कुटीर लोन के तहत ग्राहक जो प्लॉट की खरीद या उसपर घर बनाने के लिए होम लोन लेना चाहते हैं उन्हें लोन प्रदान किया जाता है।
  • इस लोन के तहत प्रति वर्ष 1,00,000 रूपये तक की घरेलू आय के लिए 5 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है।
  • वहीं 1,00,000 रूपये से 3 लाख रूपये की घरेलू आय के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।
  • कैनरा बैंक कुटीर लोन ग्राहकों को कम ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है।
  • Canara Bank Kuteer Loan ग्राहक पहले से स्वामित्व वाली साइट/प्लॉट पर घर निर्माण के लिए प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह लोन न्यूनतम प्रसंस्करण शुल्क के साथ ग्राहकों को ऑफर किया जाता है।
  • इस लोन के भुगतान के लिए बैंक ग्राहकों को 30 वर्ष या उधारकर्ता की 75 वर्ष की आयु जो भी पहले हो समय दिया जाता है।
  • लोन पर किसी तरह का पुनर्भुगतान शुल्क लागू नहीं होता है।

केनरा बैंक कुटीर लोन की पात्रता

केनरा बैंक कुटीर लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए शहरी, ग्रामीण, मेट्रो क्षेत्रों में व्यक्तिगत घर की आय और स्वयं सहायता समूहों के सदस्य की 1 लाख प्रतिवर्ष तक या 1 लाख से 3 लाख रूपये प्रतिवर्ष तक हो।
  • लोन के लिए आवेदक की आयु 22 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • केनरा बैंक कुटीर लोन के लिए भारतीय निवासी/ अनिवासी भारतीय (NRI) जो सैलरीड, सेल्फ-एम्प्लॉयड, बिजनेस ओनर, प्रोफेशनल हैं वह आवेदन कर सकते हैं।

कम सिबिल स्कोर पर ढूंढ़ रहे इन्स्टेन्ट लोन, हीरो फिनकॉर्प देगा 5 लाख तक का पर्सनल लोन, सस्ती ब्याज दर पर

कमाल का लोन! यहाँ से लिया तो मिलेगा 30 लाख तक का लोन, सबसे आसान तरीके से

Canara Bank Kuteer Loan जरुरी दस्तावेज

बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक/ सह-आवेदक या गारंटर की दो पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ निर्धारित ऋण आवेदन
  • केवाईसी दस्तावेज (पहचान प्रमाण पत्र: पैनकार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, डीएल)
    • (निवास प्रमाण पत्र: डीएल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, बिजनेस प्रूफ संबंधित जीएसटी और अन्य)
  • आय प्रमाण
  • पैनकार्ड (फोटो कॉपी)

वेतनभोगी व्यक्ति

  • पिछले छह महीनों का वेतन खाते का बैंक विवरण
  • व्यवसाय/ स्व-रोजगार वाले व्यक्ति
  • तीन मूल्यांकन वर्षों की बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट
  • तीन वर्षों की पक्की सेवा का प्रमाण: फॉर्म-16 और आईटीआर, यदि कोई हो, कर्मचारी आईडी/ नियुक्ति पत्र/ रोजगार की अवधि का साक्ष्य देने वाली सेवाओं में पुष्टिकरण)
  • पिछले तीन मूल्यांकन वर्षों के लिए आईटीआर/ आईटीएओ दाखिल किया गया
  • बैंक खाते का विवरण
  • व्यवसाय की प्रकृति पर संक्षिप्त टिप्पणी
  • व्यवसाय का प्रमाण
  • कृषि के मामले में भूमि रिकॉर्ड की प्रतिलिपि भी आईटीआर में शामिल की जाती है

एनआरआई व्यक्ति

  • पहचान प्रमाण की कॉपी (पासपोर्ट के 4 पेज और वीजा स्टाम्प या आईसी/ पीआईओ कार्ड वाले पेज की प्रतिलिपि
  • भारतीय दूतावास/ वाणिजय दूतावास/ नियोक्ता द्वारा विधिवत सत्यापित वेतन प्रमाण पत्र की प्रति
  • वेतन और बचत दर्शाने वाले विदेशी बैंक का खाता विवरण/ पासबुक
  • वैध वर्क परमिट
  • नोटरीकृत पावर ऑफ अटॉर्नी, यदि आवेदक दस्तावेजों को निष्पादित करने/ बंधक औपचारिकताओं को पूरा करने/ ऋण किस्तों का लाभ उठाने के लिए किसी तीसरे पक्ष के अधिकृत करने का प्रस्ताव करता है।

केनरा बैंक कुटीर लोन ऑनलाइन अप्लाई

केनरा बैंक कुटीर लोन के तहत जो आवेदन लोन लेना चाहते हैं, वह लो के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं, लोन की आवेदन प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • हाऊसिंग लोन के लिए आवेदन सबसे पहले केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Instant Hosing Loan Request के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप लोन के लिए आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही से भर दें।
  • सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अब आखिर में टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए सहमति के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा और लोन अप्रूवल होने के बाद आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस तरह आपके केनरा बैंक कुटीर लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सिबिल स्कोर कम है और इनकम प्रूफ भी नहीं है, फिर भी मिलेगा 7 लाख तक का लोन, मिनटों मे पैसा आपके पास

मोबाईल रिचार्ज से कम की ईएमआई पर मिलेगा 25 लाख का लोन, इस सरकारी बैंक ने दिया ऑफर

Canara Bank Kuteer Loan फीस एवं शुल्क

  • प्रसंस्करण शुल्क: नाममात्र प्रसंस्करण शुल्क 0.50% (न्यूनतम 1500 रूपये + जीएसटी और अधिकतम 10 हजार+ जीएसटी) लिया जाता है।
  • सिक्योरिटी: आवासीय स्थल/संपत्ति का बंधक (Mortgage)
    • ऋण की आय से सृजित आसतियों का दृष्टिबंधक
  • भुगतान अवधि: 30 वर्ष या उधारकर्ता की 75 वर्ष की आयु जो भी पहले हो।
  • पूर्वभुगतान: अन्य बैंकों/एचएफआई द्वारा दायित्व लेने के मामले में, फ्लोटिंग ब्याज दर वाले आवास ऋणों के संबंध में कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं है।
About the author

Shiv Nagar

3 thoughts on “Canara Bank Kuteer Loan – अब बनेगा आपके सपनों का घर, केनरा बैंक के 75 लाख के लोन के साथ, 50% प्रोसेसिंग फीस छूट के साथ”

Leave a Comment