Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana 2023: देश में छात्रों को अनुसंधान के क्षेत्र प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार दवा Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana (KVPY) की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से अनुसंधान के क्षेत्र में रूचि रखने वाले कक्षा 11वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले छात्र जो विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं को शिक्षावृत्ति (Fellowship) दी जाएगी। जिसके लिए छात्रों को KVPY द्वारा संचालित KVPY स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। ऐसे में किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.kvpy.iisc.ernet.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana 2023
यदि आप भी छात्र हैं और किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो योजना में आवेदन के लिए इसकी पात्रता, लाभ, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

योजना का नाम | Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
संचालन | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु |
वर्ष | 2023 |
माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | देश के छात्र/छात्रा |
उद्देश्य | छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहन देना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.kvpy.iisc.ernet.in |
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2023
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसका संचालन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरु द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत कक्षा 11 वीं, 12 वीं और ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए शिक्षावृत्ति दी जाती है। यह प्रोत्साहन राशि 5000 से लेकर 7000 रूपये महीना होती है, जिसके लिए आवेदक को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु परीक्षा देनी होती है और इसमें क्वालीफाई करने के बाद उन्हें छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्रों को योजना के अंतर्गत कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए या फिर अपनी रिसर्च पूरी होने तक जो भी पहले हो उसके लिए छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है, इससे देश के ऐसे बहुत से छात्र जो प्रतिभावान होने के बाद भी अपने परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण अपनी आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते वह योजना का लाभ प्राप्त कर विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बना सकेंगे।
Also Read- Sonu Sood Cyber Security Scholarship 2023: 1 करोड़ तक मिलेंगे इस स्कालरशिप में, ऐसे करें आवेदन
केवीपीवाई के तहत दी जाने वाली फेलोशिप
बेसिक साइंस | प्रतिमाह फेलोशिप (Monthly Fellowship) | वार्षिक फेलोशिप (Yearly Fellowship) |
SA/SX/SB प्रथम से तृतीया वर्ष के दौरान (BSc. BS, B.Stat, B.Maths/Int. MSc./Int.M.S.) | 5000 | 20000 |
SA/SX/SB चतुर्थ एवं पंचम वर्ष के दौरान (M.Sc./Int. MSc./M.S./M.Sat./M.Math) | 7000 | 28000 |
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की पात्रता
केवीपीवाई के लिए आवेदन हेतु आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- स्ट्रीम एसए – वह उम्मीदवार जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 11 वीं में साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लिया है वह इस परीक्षा में बैठ सकते हैं और उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें इसका लाभ अपने बीएससी के प्रथम वर्ष से मिल सकेगा। जसिके लिए यह जरुरी है की आवेदक छात्र ने कक्षा 12 वीं में साइंस और मैथ्स में औसतन 60 प्रतिशत (जनरल) अंक हासिल किए हों, वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी द्वारा 50% अंक हासिल किए गए हों।
- स्ट्रीम एसएक्स – वह उम्मीदवार जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 12 वीं में साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लिया है या लेने वाले हैं और शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विज्ञान विषय में ग्रेजुएशन (BSc. BS, B.Stat, B.Maths) में एडमिशन लेने के, अगर वह योजना के तहत परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं तो ये लाभ उन्हें तभी मिलेगा जब उनके द्वारा अपनी 12वीं की परीक्षा 60 प्रतिशत (सामान्य श्रेणी के) अंकों के साथ पास करते हैं, वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी द्वारा 50% अंक हासिल किए गए हों।
- स्ट्रीम एसबी – इस स्ट्रीम में वह सभी छात्र जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में ग्रेजुएशन विज्ञान (BSc. BS, B.Stat, B.Maths/Int. MSc) के प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया है या लेने वाले हैं, वह योजना के तहत होने वाले एप्टीट्यूड टेस्ट में भाग ले सकते हैं। अगर वह अपने प्रथम वर्ष में मैथ्स और विजान के विषयों में औसतन 60 प्रतिशत प्राप्त करते हैं तो उन्हें स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
Also Check- ONGC Scholarship 2023: ओएनजीसी दे रही 48,000 रुपयो की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन
केवीपीवाई के लिए आवश्यक दस्तावेज
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तहत स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- KVPY फेलोशिप के लिए आवेदन हेतु आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको मेन्यू में आवेदन का विकल्प मिलेगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशा-निर्देश खुलकर आ जाएंगे।
- आपको दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए डिक्लेरेशन के बॉक्स पर टिक करके लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदक लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको Click here to registration के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको दिए गए निर्देशों को पढ़कर Close के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कैंडिडेट का नाम, जन्म तिथि, अकेडमिक ईयर और स्ट्रीम ध्यानपूर्वक सही से दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, कंफर्म मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और उसके बाद अपनी राष्ट्रीयता का चयन करना होगा।
- अब आपको फॉर्म में दिए गए कैप्चा कोड को भरकर I agree पर टिक कर देना होगा।
- अब आखिर में रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इसके बाद आप लॉगिन डिटेल्स भरकर आपको लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन के बाद आप अपनी पर्सनल डिटेल्स, अकेडमिक डिटेल्स भरकर अपना टेस्ट सेंटर का चयन करना होगा।
- अब आखिर में अपनी फोटो सिग्नेचर और अन्य दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
Also Check: Reliance Foundation Scholarship 2023: रिलायंस दे रहा 6 लाख की स्कालरशिप, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana से जुड़े प्रश्न/उत्तर
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना क्या है?
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसके अंतर्गत सरकार कक्षा 11 वीं, 12 वीं और ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है।
Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.kvpy.iisc.ernet.in है।
केवीपीवाई में ऑनलाइन आवेदन की पक्रिया कब से आरंभ होगी?
केवीपीवाई में आवेदन अनुमानित 12 जुलाई से शुरू हो सकते हैं जिसकी आखरी तारीख 25 अगस्त हो सकती है।
योजना के तहत छात्रों को कितनी शिक्षावृत्ति दी जाएगी?
योजना के तहत लाभार्थी छात्रों को 5000 से लेकर 7000 रूपये महीना शिक्षावृत्ति दी जाएगी।