Sonu Sood Cyber Security Scholarship 2023: देश के ऐसे छात्र जो साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए बेहद ही सुनहरा अवसर सामने आया है, आपको बता दें Sonu Sood Cyber Security Scholarship की शुरुआत मेरा भारत सुरक्षित भारत की तहत की गई है। इस योजना के तहत साइबर सुरक्षा में रूचि रखने वाले देश के छात्रों और पेशेवरों को प्रोत्साहन देने के लिए छात्रवृति का लाभ दिया जाएगा, जिससे छात्र साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बना सकेंगे। ऐसे में अगर आप भी सोनू सूद साइबर सेक्योरिटी स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो Sonu Sood Cyber Security Scholarship क्या है ? योजना में आवेदन हेतु पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया की सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

Sonu Sood Cyber Security Scholarship 2023
सोनू सूद साइबर सेक्योरिटी स्कॉलरशिप जो अभिनेता द्वारा स्तापित एक एनजीओ है, इस योजना की शुरुआत साइबर सेक्योरिटी के क्षेत्र में छात्रों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से की गई है। इस योजना के तहत भारत में रहने वाले जो उम्मीदवार साइबर सुरक्षा में रूचि रखते हैं उन्हें साइबर सेक्योरिटी में करियर बनाने के लिए 1 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना के माध्यम से लोगों को बेहतर करियर के मौके मिल सकेंगे इसके साथ ही उन्हें विभिन्न संगठनों की सेवा करने का अवसर मिल सकता है और वे शून्य लागत पर साइबर सुरक्षा में बेहतर कौशल प्राप्त कर सकेंगे।
Also Read: ओएनजीसी दे रही 48,000 रुपयो की स्कॉलरशिप
Sonu Sood स्कॉलरशिप के लाभ
सोनू सूद साइबर सेक्योरिटी स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- सोनू सूद स्कॉलरशिप के तहत देश के बहुत से मेधावीं छात्रों को साइबर सेक्योरिटी के क्षेत्र में अपना करियर बनाने में मदद मिलेगी।
- योजना के माध्यम से छात्रों को साइबर सेक्योरिटी में अपना कौशल विकसित करने के लिए 1 करोड़ रूपये की स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- इस पहले के माध्यम से देश में बढ़ रही साइबर सुरक्षा लेकर होने वाली बहुत सी समस्याओं का निपटारा किया जा सकेगा।
- छात्र साइबर सेक्योरिटी के क्षेत्र में अपना बेहतर करियर बना सकेंगे।
- इसके साथ ही उम्मीदवारों को विभिन्न संगठनों की सेवा करने का अवसर मिल सकेगा।
- योजना के अधिक से अधिक छात्र जो आर्थिक समस्या के कारण साइबर सेक्योरिटी के क्षेत्र में अपना करियर नहीं बना पा रहे उन्हें भी स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
स्कॉलरशिप हेतु पात्रता
सोनू सूद साइबर सेक्योरिटी स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हेतु आवेदक भारतीय निवासी होने चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 साल से अधिक और 35 साल से कम होनी चाहिए।
सोनू सूद साइबर सेक्योरिटी स्कॉलरशिप आवेदन प्रक्रिया
सोनू सूद साइबर सेक्योरिटी स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Apply for the scholarship now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सोनू सूद साइबर सेक्योरिटी स्कॉलरशिप का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- फॉर्म सबमिट कर देने के बाअद आपको इसकी रसीद का प्रिंट निकाल लें।
- इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Also Read: Deen Dayal Sparsh Yojana 2023
सोनू सूद साइबर सेक्योरिटी स्कॉलरशिप के नियम एवं शर्तें
- सोनू सूद स्कॉलरशिप योजना में आवेदन के लिए भारत के स्थाई निवासी छात्र जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वह योजना में आवेदन के योग्य होंगे।
- योजना के तहत छात्रवृत्तियां संख्या में सीमित है जो उपलब्धता पर निर्भर है।
- इस योजना के तहत छात्रवृत्ति किसी अन्य छूट या विशेष मूल्य प्रस्ताव के साथ उपलब्ध नहीं है।
- आवेदक को अपने नागरिकता के प्रमाण, आयु के प्रमाण आदि के लिए उनके सभी मूल दस्तावेज देने आवश्यक हैं।
- स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भरने वाले किसी भी उम्मीदवार से किसी भी तरह पत्राचार की गारंटी नहीं है।
- आवेदन जमा करने से छात्रवृत्ति के लिए चयन का आश्वाशन नहीं मिलता, विवेकाधिकार पर छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- आवेदक को छात्रवृत्ति प्रस्ताव की तारीख से तीस दिनों के भीतर प्रस्ताव ईमेल में निर्धारित दस्तावेजों की लिस्ट के साथ छात्रवृत्ति के बारे में सूचित करना है, ऐसा न करने पर स्कॉलरशिप जब्त कर ली जाएगी।
- स्कॉलरशिप के तहत जारी किए गए सीसीटी परीक्ष वाउचर को उनके मौद्रिक मूल्य के लिए रिडीम नहीं किया जा सकता है।
- आप स्वीकार करते हैं की सीसीटी परीक्षा वाउचर केवल आपके अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए उपयोग किए जाएंगे और आप इन विचारों को किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं करेंगे।
- आवेदक द्वारा हमारे बारे में छात्रवृत्ति या हमारे प्रबंधन य कर्मचारियों के बारे में कोई गलत भ्रामक ब्यान नहीं दिया जाना चाहिए।
- आवेदक को ईसी-काउंसिल द्वारा स्थापित सभी परीक्षा विनियमों और नीतियों का पालन करना होगा, जो समय-समय पर बदल सकते हैं।
- ईसी-काउंसिल और सूद चैरिटी फाउंडेशन के निर्णय अंतिम होंगे और इन नियमों और शर्तों में शामिल छात्रवृत्ति से संबंधित सभी मामलों के लिए बाध्यकारी होंगे आगे कोई पत्राचार नहीं माना जाएगा।
- हर किसी छात्र के लिए किसी भी कारण से जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं होंगे, आप या आपके परिवार के सदस्य/रिश्तेदार छात्रवृत्ति कार्यक्रम के शुरू होने से पहले या बाद में किसी भी समय हमारे खिलाफ भी दावे के हकदार नहीं होंगे।