झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने हेतु कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की जाती है। हालांकि बढ़ती बेरोजगारी की समस्या के कारण हर किसी को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता ऐसे में राज्य के ऐसे युवा जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं, उन्हें आर्थिक

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने हेतु कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की जाती है। हालांकि बढ़ती बेरोजगारी की समस्या के कारण हर किसी को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता ऐसे में राज्य के ऐसे युवा जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं, उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी की समस्या से परेशान युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

ऐसे में राज्य के इच्छुक एवं पात्र युवा जो Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें झारखण्ड रोजगार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट rojgar.jharkhand.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, इस लेख के माध्यम से हम आपको झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना apply
Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana apply

झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2024

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत राज्य के ऐसे शिक्षित युवा जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है या वह पूरी तरह बेरोजगार हैं, उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। इस योजना के माध्यम सरकार इच्छुक एवं पात्र युवाओं को हर साल 5000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी, जिससे आए-दिन रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं को रोजगार मिलने तक किसी तरह की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पडेगा और वह बिना किसी पर निर्भर रहे अपने खर्चे खुद से उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के माध्यम से सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करती है, इसके लिए राज्य के ग्रामीण एवं शहरी दूँ ही क्षेत्रों के सभी युवाओं को रोजगार हेतु शामिल किया गया है, इसके लिए राज्य के विभिन्न विभागों संचालित कौशल प्रशिक्षण के तहत सरकारी व्यावसायिक कोर्स, अल्पकालीन प्रशिक्षण सरकारी आईटीआई या अन्य सरकारी व्यवसायक कोर्स जो नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSFQ) से संबंधित युवाओं को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा, जिससे युवाओं को आर्थिक रूप से सहयोग प्राप्त हो सकेगा।

वर्तमान वर्ष 2024
आवेदन माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवा
उद्देश्य नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट rojgar.jharkhand.gov.in

इसे भी पढ़ें- महिलाओं तथा बच्चों को साइबर क्राइम से बचाएगी सरकार, जानें कैसे

झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में युवाओं को रोजगार प्राप्त करने और दैनिक जीवन में होने वाले खर्चों को पूरा करने में समर्थ बनाने के लिए आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करना है। इससे जहाँ राज्य के बहुत से युवा जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं और आए दिन रोजगार की तलाश में भटकते रहते हैं, जिसमे उन्हें रोजगार आर्थिक खर्चे की समस्या उठानी पड़ती है, इस समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ऐसे युवाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है।

योजना के अंतर्गत लाभार्थी को दी जाने वाली राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है, जिससे वह अपने दैनिक खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पडेगा और वह बिना किसी आर्थिक समस्या के चलते आसानी से रोजगार की तलाश कर सकेंगे। इसके लिए राज्य के इच्छुक एवं पात्र युवाओं को योजना में आवेदन करना आवश्यक है, जिसके बाद ही उन्हें योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त हो सकेगी।

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

इस योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है।

  • झारखण्ड के बेरजगार एवं शिक्षित युवाओं को आर्थिक सहयोग देने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को रोजगार मिलने तक हर साल तक 5000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।
  • राज्य के 18 साल से 35 साल के युवा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए झारखण्ड रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दी जाने वाली राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • राज्य के युवा पोर्टा पर जॉब हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • टैक्निकल रूप से प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को योजना के अंतगत लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • जिन नागरिक के पास NSQF से संबंधित किसी भी एजेंसी से रोजगार या स्वरोजगार में शामिल न होने का प्रमाणीकरण है तो वह योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
  • योजना के अंतर्गत युवाओं को आवेदन हेतु एफिटेविट के माध्यम से सही सूचनाओं के बारे में उद्घोषणा करनी होगी।
  • इच्छुक एवं पात्र युवाओं को फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरनी होगी, यदि फॉर्म में गलती पाई जाती है तो इस स्थिति में आपपर कार्यवाही की जा सकती है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के जीवा स्तर में सुधार हो सकेगा।
  • योजना के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी की दरें कम हो सकेंगी।

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना हेतु पात्रता

मुखयमंत्री प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक झारखण्ड के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक जो शिक्षित हैं और उनके पास किसी तरह का रोजगार उपलब्ध नहीं है, वह मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • आवेदक जिनके परिवार की सालाना आय तीन लाख रूपये या इससे कम है वह आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • यदि आवेदक किसी सार्वजनिक रोजगार या निजी रोजगार में कार्यरत हैं, तो वह योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 साल से 35 साल के बेच होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता यदि अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के हैं, तो उन्हें कुछ छूट प्रदान की जाएगी
  • आवेदक को किसी भी न्यायालय से किसी अपराध में सजा प्राप्त न हो।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास उनके शैक्षणिक दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता का बैंक में खाता होना चाहिए, जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो।

आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • रोजगार नहीं होने का शपथ पत्र
  • कौशल परीक्षण प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना आवेदन प्रक्रिया

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को योजना में आवेदन करना होगा, इसके लिए योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक झारखण्ड रोजगार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको मेन्यू में New Job Seeker का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आप क्लिक कर दें। Jharkhand protsahan yojana apply
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर न्य पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने का विकल्प मिलेगा, यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। Mukhyamantri protsahan scheme apply
  • मोबाइल नंबर भरकर आपको Proceed without OTP के वविकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में भरना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको तीन चरों में डिटेल्स दर्ज करनी होगी जैसे आपकी पर्सनल डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स और क्वालिफिकेशन डिटेल्स भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • अब आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

आवेदक योजना का फॉर्म डाउनलोड करके भी योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज में मेनू में आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप Mukhyamantri Protsahan Yojana Application Form Download के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको सेव के आइकॉन में क्लिक करके फॉर्म को सेव कर सकते हैं, जिसके बाद फॉर्म का प्रिंट निकालने के लिए प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर दें।

एम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

झारखण्ड रोजगार पोर्टल पर एम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक सबसे पहले रोजगार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको नियुक्ति पोर्टल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आप Employer Registration के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आप State government employer और employer Registration के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब दिए गए इन दोनों विकल्पों मे से अपनी सुविधानुसार किसी एक विकल्प का चयन कर लें।
  • जिसके बाद आप नए पेज में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी भर दें।
  • सारी जानकारी भरकर आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी पोर्टल पर एम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया

झारखण्ड रोजगार पोर्टल पर लॉगिन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक सबसे पहले झारखण्ड रोजगार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको मेन्यू में लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। Mukhyamantri protsahan yojana login
  • इसके बाद आपको लॉगिन डैशबोर्ड में यूजरनेम या रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Sign in के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग शेड्यूल ऐसे करें चेक

  • सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग शेड्यूल चेक करने के लिए आवेदक सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको Soft Skill Training के सेक्शन में जाना होगा।
  • यहाँ आपको तीन विकल्प Future Training Schedule, Trained Candidate Report, JSDM Skill Training दिखाई देंगे।
  • यहाँ आप विषय से संबंधित जानकारी को चेक करना चाहते हैं, तो आपको उसपर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी स्क्रीन पर सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग शेड्यूल खुलकर आ जाएगा।

ई लर्निंग रिसोर्स डाउनलोड प्रक्रिया

ई लर्निंग रिसोर्स डाउनलोड करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको ई लर्निंग रिसोर्स से सेक्शन में जाना होगा।
  • जिसके बार आपको अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने पीडीएफ फॉर्म में एक फाइल खुलकर आ जाएगी।
  • अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप ई लर्निंग रिसोर्स डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

संपर्क विवरण

योजना से संबंधित जानकारी के लिए आप इसके कॉन्टेक्ट नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर कॉन्टेक्ट लिस्ट देख सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको कांटेक्ट अस का विकल्प दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको कांटेक्ट की डिटेल्स दिखाई देंगी।
  • यहाँ आप दिए गए कांटेक्ट नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थी को क्या लाभ प्राप्त होगा?

लाभार्थी को रोजगार मिलने तक हर साल कुल 5000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, जिससे युवा बिना किसी आर्थिक समस्या के रोजगार मिलने तक अपने दैनिक खर्चे बिना दूसरों पर निर्भर रहे खुद से उठा सकेंगे।

झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर: 06512491424 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है?

आवेदन के लिए इसकी आवेदन प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान कर दी गई है, जिसे पढ़कर आप योजना में आवेदन कर सकेंगे।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment