झारखण्ड फसल राहत योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Jharkhand Fasal Rahat Yojana

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

देश के किसानों को कृषि में प्रोत्साहन देने और उनकी आय में वृद्धि के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई तरह की योजनाओं की शुरुआत कर उन्हें सामजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास करती रहती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना के कारण किसानों की फसल क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड फसल राहत योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया है, जिसके जरिए किसान आपदा के कारण बर्बाद हुई फसल की क्षतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

अगर आप भी झारखण्ड के निवासी किसान हैं और Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023 में आवेदन के लिए योजना से संबंधित सभी जानकारी जैसे योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ, आवेदन हेतु पात्रता एवं दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

झारखण्ड फसल राहत योजना 2023

झारखण्ड फसल राहत योजना 2023

झारखण्ड फसल राहत योजना झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के किसानों के कल्याण हेतु शुरू की गई योजना है, जिसके माध्यम से प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों को होने वाली क्षति से राहत देने के लिए सरकार किसानों की क्षतिपूर्ति हेतु उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत अब किसानों को फसल खराब होने पर चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं, क्योंकि अब फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार भूस्वामी या भूमीहीन दोनों ही किसानों को लाभ प्रदान करेगी इसकी लिए किसानों को किसी तरह के फसल बीमा प्रीमियम भुगतान करने की भी आवश्यकता नहीं होगी, उन्हें केवल योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही जिन किसानों ने फसल के लिए लोन लिया है उनके ऋण को भी माफ कर दिया जाएगा।

राज्यझारखण्ड
शुरू की गईमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा
वर्तमान वर्ष2023
संबंधित विभागकृषि विभाग झारखंड
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
उद्देश्यकिसानों को फसल के नुक्सान पर
आर्थिक सहयोग प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटjrfry.jharkhand.gov.in

Also Check: Check Details about Jharkhand Mukhyamantri Sukanya Yojana

झारखण्ड फसल राहत योजना के लाभ

झारखण्ड फसल राहत योजना के तहत नागरिकों को दिए जाने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना के माध्यम से सरकार राज्य के किसानों को आपदा के कारण फसल क्षतिग्रस्त होने पर राहत प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
  • झारखंड सरकार द्वारा फसल राहत योजना के जरिए किसानों को कृषि में प्रोत्साहन देने का प्रयास किया जाता है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक किसान घर बैठे ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • फसल राहत योजना में आवेदन के लिए आवेदक किसान को किसी तरह के शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • राज्य सरकार द्वारा योजना के लिए 200 करोड़ रूपये का बजट पारित किया गया है, जिसके तहत किसानों के फसल के लिए मांगे गए ऋण को माफ कर दिया जाएगा।
  • फसल राहत योजना के तहत कुल लिए गए ऋण में से किसानों को केवल प्रीमियम का ही भुगतान करना होगा।
  • योजान के अंतर्गत पंजीकृत सभी किसानों को फसलों में हुए नुक्सान की राशि बीमा कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • फसल राहत योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि हो सकेगी और वह बिना किसी समस्या के खेती के जरिए लाभ अर्जित कर सकेंगे।

JH Fasal Rahat Yojana 2023 की पात्रता

झारखण्ड फसल राहत योजना में आवेदन के लिए नागरिकों को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन करने वाले किसान झारखंड के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • वह किसान जो अपनी भूमि में खेती करते हैं या किसी अन्य की भूमी पर खेती करते हैं वह भी फसल राहत योजना में आवेदन पात्र होंगे।
  • आवेदक किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।
  • ऐसे किसान को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं वह फसल राहत योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

फसल राहत योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनके माध्यम से वह योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (पैन कार्ड)
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • भूमी से संबंधित दस्तावेज
  • खाता, खसरा नंबर
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Also Check: Check More for झारखंड राशन कार्ड 2023

Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023 आवेदन प्रक्रिया

योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • सबसे पहले आप झारखण्ड फसल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको किसान पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको झारखंड राज्य फसल राहत योजना पंजीकरण फॉर्म प्राप्त होगा। Jharkhand fasal rahat yojana online registration
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड पर अंकित नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • अब आखिर में दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आपको घोषणा में टिक करना होगा।
  • इसके बाद get otp के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करना होगा।
  • इस तरह आपकी योजना में पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

JH Fasal Rahat Yojana लॉगिन प्रक्रिया

  • फसल राहत योजना में किसान लॉगिन के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको किसान लॉगिन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Farmers Login
  • इसके बाद आपको नए पेज में दो विकल्प Login with password और Login with otp दिखाई देंगे।
  • आपको इनमे से किसी एक विकल्प का चयन करके उसे दर्ज करना होगा।
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा करें।
  • इस तरह आपकी योजना में किसान लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

झारखण्ड फसल राहत योजना पावती ऐसे निकालें

जिन नागरिकों ने फसल राहत योजना में फ़ाइनल सबमिट किया है, वह नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़कर पावती निकाल सकते हैं।

  • पावती निकालने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर पावती डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक कर दें। Fasal Rahat Yojana Download Receipt
  • इसके बाद अगले पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर या आधार नंबर में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब उस नंबर को बॉक्स में दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपको योजना पावती प्राप्त हो जाएगी।

ऐसे करें शिकायत दर्ज

योजना से संबंधित किसी तरह की समस्या होने पर आप इसकी शिकायत भी पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद शिकायत दर्ज करने के लिए आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा। Regsiter grievance
  • अब आपको फॉर्म को तीन स्टेप्स के माध्यम से भरना होगा।
  • पहले स्टेप में आपको Validate Mobile number for grievance के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर get otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब मोबाइल पर आए ओटीपी को वेरिफाई कर दें।
  • इसके बाद दूसरे स्टेप में Complain Details से संबंधित जानकारी को दर्ज कर दें।
  • अब आखिर में आपको Complain registered की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • इस तरह आपकी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

फसल राहत योजना के तहत किसानों को क्या-क्या लाभ प्राप्त होगा ?

फसल राहत योजना के तहत सरकार किसानों को फसलों की हानि पर फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है, इसके साथ ही जिन किसानों ने फसलों के लिए ऋण लिया है उसे भी माफ किया जाता है, किसानों को केवल लिए गए ऋण के प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

झारखंड फसल बीमा योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख में प्रदान की गई है, जिसे पढ़कर आप आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment