झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना: जानें इसके लाभ और आवेदन प्रक्रिया

झारखंड सरकार राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर उतपन्न करने के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत करती रहती है, हालांकि बहुत से युवा जो अधिक शिक्षित नहीं होते उन्हें आसानी से रोजगार नहीं मिल पाता ऐसे युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके इसके लिए इन्हे कौशल प्रशिक्षण की सुविधा देने

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

झारखंड सरकार राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर उतपन्न करने के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत करती रहती है, हालांकि बहुत से युवा जो अधिक शिक्षित नहीं होते उन्हें आसानी से रोजगार नहीं मिल पाता ऐसे युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके इसके लिए इन्हे कौशल प्रशिक्षण की सुविधा देने के लिए झारखंड सरकार द्वारा झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा युवाओं को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें जिस भी क्षेत्र में रूचि है उसमे रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

ऐसे में यदि आप भी झारखंड के निवासी हैं और झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना करना होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको एकलव्य प्रशिक्षण योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना

Jharkhand Eklavya Skill Scheme Apply

एकलव्य प्रशिक्षण योजना

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा युवाओं को निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर भविष्य रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनाने हेतु एकलव्य प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार युअवों को रूचि अनुसार तीन महीने तक निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे युवा जो अधिक पढ़े-लिखे नहीं हैं वह प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण और अंग्रेजी बोलना आदि कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी।

योजना का नाम झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना
शुरू की गई मुख्यंमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा
वर्तमान वर्ष 2023
माध्यम ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
लाभार्थी राज्य के सभी युवा
उद्देश्य युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट cm.jharkhand.gov.in

इसे भी पढ़ें – ₹50000 तक का लोन बिना किसी गारंटी के

झरखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना के लाभ

  • झारखडं सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करने हेतु एकलव्य प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से युवा जिस भी क्षेत्र में रूचि रखते हैं उन्हें उसमे प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • योजना के तहत प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत युवाओं को ट्रेनिंग के पूरे तीन महीने पूरे होने पर इसका सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जिससे वह भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
  • एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 8000 विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • ऐसे विद्यार्थी जो हॉस्टल में रह रहे हैं उन्हें 2500 रूपये का रोजगार भत्ता उपलब्ध किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत दिव्यांगों एवं युवतियों को 1500 रूपये वहीं युवकों को 1000 रूपये का भत्ता दिया जाएगा।
  • आवेदक यवाओं को कौशल शिक्षा के माध्यम से इंडस्ट्री लेवल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत एक विशिष्ट क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं को संगठित क्षेत्रों की कंपनियों में रोजगार मिल सकेगा।

झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना का उद्देश्य

झारखंड सरकार द्वारा एकलव्य प्रशिक्षण योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। इसके लिए सरकार योजना के माध्यम से युवाओं को उनकी रूचि अनुसार नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिससे युवा भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण पूरा होने के बाद युवाओं को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, इससे युवा रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे और प्रदेश में बेरोजगारी की दरों में कमी आ सकेगी।

Jharkhand Eklavya Skill Scheme हेतु पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी कुछ निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • एकलव्य प्रशिक्षण योजना में आवेदन करने वाले नागरिक झारखंड के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होनी आवश्यक है।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्व घोषणा पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक

Jharkhand Eklavya Skill Scheme ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

झारखंड एकलव्य स्किल स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक इसकी आवेदन प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले झारखंड एकलव्य स्किल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी सही से भरनी होगी।
  • इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें।
  • सारी जानकारी भरकर आप नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

झारखंड एकलव्य स्किल योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

जो नागरिक योजना में ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं, वह ऑफलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर में सभी दस्तावेजों को लेकर जाएं।
  • यहाँ केंद्र से आपको योजना का पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आखिर में सारी जानकारी पढ़कर फॉर्म को ट्रेनिंग सेंटर में जमा कर दें।
  • इस तरह आपकी योजना में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment