झारखण्ड सरकार द्वारा समय-समय पर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर शुरू करने के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं शुरू की जाती है, ऐसी ही एक योजना की शुरुआत प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित एवं बेरोजगार युवा/युवतियों को बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्रदान करने के लिए झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना के नाम से की गई है।
इस योजना में माध्यम से झारखण्ड सरकार राज्य के युवक एवं युवती जिनके पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है जिसके कारण वह रोजगार की तलाश में यहाँ-वहाँ भटक रहे हैं उन्हें Jharkhand Berojgari Bhatta योजना के माध्यम से हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। ऐसे में यदि आप भी बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए योजना में खुद का पंजीकरण करना होगा।
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2023
झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने तक आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा/युवती जिनके पा रोजगार उपलब्ध नहीं है, वह योजना में पंजीकरण कर इसका लाभ ले सकेंगे। बेरोजगारी भत्ता योजान के अंतर्गत वह नागरिक जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है उन्हें 5000 रूपये और पोस्ट ग्रेजुएशन वाले युवाओं को 7000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। यह लाभ योजना में पंजीकृत एवं पात्र लाभार्थियों को दिया जाता है, तो चलिए जानते हैं झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए इसकी पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी
शुरू की गई | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा |
वतर्मान वर्ष | 2023 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | प्रदेश के शिक्षित एवं बेरोगार युवा एवं युवतियां |
उद्देश्य | युवा/युवतियों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना |
प्रोत्साहन राशि | 5000 रूपये से 70000 रूपये तक |
आधिकारिक वेबसाइट | rojgar.jharkhand.gov.in |
झारखण्ड बेरोजगार भत्ता का उद्देश्य
झारखण्ड सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के शिक्षित एवं बेरोजगार युवा/युवतियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, जिससे रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण युवा जो बेरोजगारी की समस्या से परेशान है उन्हें अपने मूलभूत या आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ते के लाभ मिल सकेगा।
जैसा की देश में आए दिन बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं को शिक्षित होने के बाद ही रोजगार नहीं मिल पाता उन्हें रोजगार मिलने तक कई सरकारों की तरह झारखण्ड सरकार भी बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्रदान करवाती है। जिससे बेरोजगार युवाओं को अपनी मूल भूत आवश्यकताओं के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पडेगा और वह रोजगार मिलने तक आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
लाभ एवं विशेषताएं
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने तक आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इस योजन के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को खुद को ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पंजीकरण करना होगा।
- योजना के अंतर्गत ग्रेजुएट उत्तीर्ण युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में 5000 रूपये और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को 7000 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत लाभार्थी को बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है उन्हें यह राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
- यह प्रोत्साहन राशि पंजीकृत लाभार्थी को तब तक दी जाएगी, जब तक उन्हें रोजगार या जीविका चलाने के लिए आय का कोई अन्य साधन प्राप्त नहीं हो जाता।
- योजना में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की संख्या एवं जानकारी सरकार को प्राप्त हो जाएगी, जिससे भविष्य में बेरोजगारी को कम करने और रोजगार के नए अवसर खोलने में सरकार को मदद मिलेगी।
- इस योजना के तहत शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार यह भी प्रयास करेगी की युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके।
- युवा जिनके पास कोई रोजगार नहीं है वह रोजगार भत्ते का लाभ प्राप्त कर अपनी मूल आवश्यकताओं की पूर्ति दूसरों पर निर्भर रहे बिना पूरी कर सकेंगे।
- योजना के माध्यम से रोजगार मिलने तक युवा बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने लिए रोजगार की तलाश कर बेहतर आय प्राप्त कर सकेंगे।
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता हेतु निर्धारित पात्रता
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही बेरोजगारी भत्ते का लाभ मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन करने वाले आवेदक झारखण्ड के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- योजना में आवेदन के लिए ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट युवा आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- आवेदनकर्ता जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है या वह पूरी तरह बेरोजगार हैं वह बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन के पात्र होंगे।
- आवेदनकर्ता की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- योजना में आवेदन हेतु आवेदक का नाम मतदाता सूचि तथा राशन कार्ड में होना आवश्यक है।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी आवश्यक है।
Jharkhand Berojgari Bhatta रजिस्ट्रेशन आवश्यक दस्तावेज
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधारकार्ड
- पहचान प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि व्यक्ति है तो)
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2023 ऑनलाइन पंजीकरण
भत्ता का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको योजना में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, इसके लिए आप ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सबसे पहले झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आप मेन्यू में “न्यू जॉब सीकर” का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर माँगा जाएगा, यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरकर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को बॉक्स में भरकर वेरिफाई पर क्लिक कर दें।
- अब अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जिला, पंजीकरण एक्सचेंज, आधार नंबर आदि सही से भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरने के बाद आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करके Next के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अगले पेज में आपको अपना पता/निवास स्थान आदि भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
- अब अपनी क्वॉलिफिकेशन डिटेल्स (शेक्षणिक योग्यता) की जानकारी भर दें।
- इसके बाद आखिर में आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा, जिसका इस्तेमाल आप लॉगिन के लिए कर सकते हैं, आपका रजिस्ट्रेशन नंबर ही यूजर आईडी होगी। ‘
- अब नीचे दिए गए डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता पोर्टल पर पंजीकरण के बाद आप लॉगिन कर सकते हैं, पोर्टल पर लॉगिन के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आप झारखण्ड रोजगार की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा, आप इस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में लॉगिन डिटेल्स जैसे यूजरनेम या रजिस्ट्रेशन आईडी भरकर पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Sign in के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड
बेरोजगारी भत्ता योजना या मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप इसका आवेदन फॉर्म यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना एप्लीकेशन फॉर्म का ऑप्शन आ जाएगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मट में फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आप फॉर्म के ऊपर दिए गए सेव के आइकन पर क्लिक करके फॉर्म को सेव और डाउनलोड कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन हेतु योजना से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर आप इसके समाधान के लिए योजना के हेल्पलाइन नंबर: 06512490424 पर संपर्क कर सकते हैं।
Jharkhand Berojgari Bhatta योजना में लाभार्थी को कितनी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी?
Jharkhand Berojgari Bhatta योजना में पंजीकृत लाभार्थी जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है उन्हें 5000 रूपये और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को 70000 रूपये तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की कितनी आयु होनी चाहिए?
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rojgar.jharkhand.gov.in है।
योजना में ऑफलाइन आवेदन के लिए कहाँ जाना होगा?
बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑफलाइन आवेदन के लिए संबंधित जिला नियोजन कार्यालय में जाकर योजना का आवेदन फॉर्म भरकर और सभी दस्तावेज जमा करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
योजना में आवेदन के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
योजना में आवेदन के लिए आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होनी चाहिए।
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत आवेदक को कब तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा?
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी को दो वर्षों तक बेरोजगारी भत्ता दिया आएगा, इस बीच आवेदक अपने लिए रोजगार की तलाश कर सकते हैं।
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2023 से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।