JBVNL Jharkhand Bijli Bill Payment | झारखंड बिजली बिल कैसे देखें?

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

झारखंड के नागरिक अब घर बैठे ही अपने बिजली बिल का भुगतान और बिल का स्टेटस चेक कर सकेंगे, इसके लिए कई राज्य के बिजली वित्तरण कंपनियों की तरह झारखंड बिजली बिल वित्तरण निगम लिमिटेड (JBVNL) जो राज्य की सबसे बड़ी बिजली वित्तरण कंपनी है, यह विभाग राज्य में खुदरा और थोक उपभोक्ताओं को बिजली का वित्तरण करता है, ऐसे में यदि आप भी झारखंड के निवासी हैं और बिजली बिल के भुगतान करना चाहते हैं तो अब आपको बिजली विभाग के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी आप घर बैठे ही बिल भुगतान से संबंधित जानकारी देख सकेंगे, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा JBVNL वेब पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल के जरिए नागरिक आसानी से JBVNL Jharkhand Bijli Bill Payment की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

यदि आप भी झारखंड बीजली बिल पेमेंट से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको JBVNL Jharkhand Bijli Bill Payment करने या स्टेटस की जांच करने की प्रक्रिया आदि जानकारी प्रदान करेंगे, इसके लिए आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

JBVNL Jharkhand बिजली बिल पेमेंट

JBVNL Jharkhand Bijli Bill Payment | झारखंड बिजली बिल 2023 कैसे देखें?
JBVNL Jharkhand Bijli Bill Payment Check

JBVNL का पूरा नाम झारखंड बिजली वित्तरण निगम लिमिटेड है, जो झारखडं की सबसे बड़ी बिजली वित्तरण कंपनी है, या विभाग हर घर तक बिजली एवं उन्नत डिजिटल तकनीकी का लाभ पहुंचाने का कार्य करता है। वर्तमान में JBVNL विभाग के पास 3.2 मिलियन पंजीकृत उपभोकताएँ है। ऐसे सभी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली वित्तरण विभाग द्वारा बिजली भुगतान से संबंधित जानकारी के लिए सरकार द्वारा बिजली भुगतान हेतु वेब पोर्टल की सुविधा दी गई है इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अब घर बैठे ही बिजली बिल भुगतान कर सकेंगे साथ ही भुगतान से संबंधित जानकारी भी अपने कंस्यूमर नंबर और बिल नंबर की सहायता से पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

JBVNL Jharkhand Bijli Bill Payment

संबंधित विभागझारखंड बिजली वित्तरण निगम लिमिटेड
वर्तमान वर्ष2023
माध्यमऑनलाइन
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को ऑनलाइन बिजली भुगतान
और स्टेटस चेक करने की सुविधा देना
आधिकारिक वेबसाइटjbvnl.co.in
टोल फ्री नंबर18003456570/18001238745

Also Check: जानें झारखण्ड फसल राहत योजना 2023 के बारे में

JBVNL पोर्टल पर उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाएं

झारखडं के नागरिकों को पोर्टल पर बहुत सी सेवाएं उपलब्ध की गई है, पोर्टल पर उपलब्ध ऐसी सभी सेवाओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • Energy Bill Payment
  • Save Energy Get Reward
  • New Connection (LTIS /HT)
  • Suvidha Portal (LT / Modification)
  • Backlog Billing Data
  • Load Calculator
  • Fixed Deposite Estimate
  • Service Connection Report
  • Naming and Shaming Campaign
  • Modification (Name/Load Change)
  • Feedback
  • Live Feeder Status
  • Know Your Urja Mitra

झारखंड बिजली बिल स्टेटस ऐसे करें चेक

यदि आप झारखंड के निवासी हैं और अपने बिजली बिल का स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • झारखंड बिजली बिल चेक करने के लिए आवेदक सबसे पहले JBVNL की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। JBVNL bill payment status check
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Consumer Service के लिंक के अंतर्गत Energy Bill Payment का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा। Bijli bill payment status check
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको सर्च बिल बाय पर क्लिक करना होगा। Bijli bill payment
  • यहाँ आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, पहला “कंस्यूमर नंबर” और दूसरा “बिल नंबर” आप इनमे से अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • विकल्प का चयन करके आपको नंबर दर्ज करना होगा, अब आप नीचे दिए गए Please Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर बिजली बिल से संबंधित पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • यहाँ से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।

JBVNL बिजली बिल पेमेंट की प्रक्रिया

JBVNL पोर्टल पर बिजली बिल भुगतान के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए आपको यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • बिजली बिल पेमेंट के लिए आवेदक सबसे पहले JBVNL की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको मेन्यूबार में कई विकल्प दिखाई देंगे, आपको इनमे से Consumer Service के लिंक का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, यहाँ आप ऑनलाइन बिल भुगतान के विकल्प का चयन कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Consumer Electricity Bill Payment का पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको कंस्यूमर नंबर भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके खाते में बिल के साथ जरुरी सूचनाएं दिखेंगी, यहाँ आपको Currency Dues में बिजली बिल दिखाई देगा।
  • बिजली बिल पेमेंट करने के लिए आपको Monthly Wise Billing Details के ऊपर SNO # 1 सेक्शन के View पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको तीन बटन Print Bill, Online Payment, NEFT/RTGS Payment दिखाई देंगे।
  • अब आपको पे नाओ पर क्लिक करना है और डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, ईएमआई अथवा वॉलेट से भुगतान करना होगा।

Also Check: चेक करें झारखंड राशन कार्ड 2023

JBVNL में मोबाइल नंबर अपडेट की प्रक्रिया

पोर्टल पर मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • मोबाइल नंबर अपडेट के लिए आवेदक सबसे पहले JBVNL की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आप नीचे Update Mobile Number का लिंक दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा। Update mobile number
  • यहाँ आपको अपने क्षेत्र के डिवीजन की जानकारी जैसे कंस्यूमर नंबर, पता, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी आदि भरनी होगी।
  • सारो जनकारी भरकर आपको Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, आपको ओटीपी को वेरीफाई करने के लिए बॉक्स में भरना होगा।
  • ओटीपी वेरिफाई होने के बाद आपको अपना दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसे आप अपने बिजली कनेक्शन में सेव करना चाहते हैं।
  • अब नंबर दर्ज करके आपको ओटीपी की सहायता से मोबाइल नंबर वेरिफाई करके Update के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
  • इस तरह आपके मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

JBVNL eZy Bill Pay मोबाइल एप ऐसे करें डाउनलोड

झारखंड सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए पोर्टल के साथ-साथ JBVNL eZy Bill Pay मोबाइल एप भी लांच किया गया है, इस एप को डाउनलोड करके आवेदक पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, इसके लिए मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए आवेदक सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब आपको सर्च के बॉक्स में JBVNL eZy Bill Pay टाइप करके सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • सर्च के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर मोबाइल एप खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको एप के नीचे Install के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके फोन में मोबाइल एप डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस तरह आपकी मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Also Read: विस्तार में जानें Jharkhand Mukhyamantri Sukanya Yojana 2023 के बारे में

JBVNL पोर्टल से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

JBVNL पोर्टल से संबंधित हेल्पलाइन नंबर: 18003456570/18001238745 है।

पोर्टल पर बिल पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

पोर्टल पर बिल पेमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान कर दी गई है, जिसे पढ़कर आप स्टेटस चेक कर सकेंगे।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment