जननी बाल सुरक्षा योजना से गर्भवती महिलाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता; जानें डिटेल में

जननी बाल सुरक्षा योजना की शुरुआत बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने किया था। इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और उसके नवजात शिशु को अच्छा पोषण उपलब्ध कराने के लिए सरकार की तरफ से 6000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। यह सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

जननी बाल सुरक्षा योजना की शुरुआत बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने किया था। इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और उसके नवजात शिशु को अच्छा पोषण उपलब्ध कराने के लिए सरकार की तरफ से 6000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। यह सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है। Bihar Janani Bal Suraksha Yojana में आशा कार्यकर्ता बहुत बड़ा योगदान होता है क्योकि गर्भवती महिला को निःशुल्क जांच, टीकाकरण और संस्थागत प्रसव हेतु प्रोत्साहन देने की जिम्मेदारी आशा वर्कर की ही होती है। इस योजना में लाभ लेने हेतु आशा वर्कर ही लाभार्थी का आवेदन सम्बंधित विभाग में जमा करवाती है।

इस आर्टिकल में हम आपको जननी एवं बाल सुरक्षा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया, इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को मिलने वाले लाभ तथा योजना में आवेदन हेतु पात्रता के बारे में जानकारी देंगे। इस साथ ही हम आपको इस योजना के आवेदन फॉर्म का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने का तरीका और JBSY की लाभार्थी सूची को ऑनलाइन चेक करने के तरीका भी स्टेप वाइज बताएँगे।

अतः आप सभी सम्मानित पाठकों से अनुरोध है की इस इस योजना के बारें विस्तार से और सरल भाषा में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। अगर इस योजना के विषय में आप अन्य कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

जननी बाल सुरक्षा योजना क्या है?

जननी बाल सुरक्षा योजना का उद्देश्य गर्भवती महिला और उसके परिवार को सरकारी अस्पताल में संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करना है जिससे माँ और नवजात शिशु के मृत्युदर में कमी लायी जा सके। भारत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, राजस्थान, उड़ीसा और जम्मू-कश्मीर को LPS (Low Performing State) की श्रेणी में रखा गया है क्योकि इन राज्यों में देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा माँ-बच्चे की मृत्युदर काफी ज्यादा थी।

इसीलिए यहाँ संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए इस योजना को लागू किया गया है। जिससे माँ-बच्चे की मृत्युदर में कमी लायी जा सकें।

इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला को गर्भधारण से लेकर प्रसव तक विभिन्न जाँच, टीका, दवाइयां और अन्य सुविधाओं के साथ 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिससे माँ और बच्चे को सही पोषण मिल सके।

जननी बाल सुरक्षा योजना से गर्भवती महिलाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता
जननी बाल सुरक्षा योजना से गर्भवती महिलाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता

Janani Bal Suraksha Yojana से लाभ

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) के अंतर्गत गर्भवती महिला और नवजात शिशु को सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। इस योजना में गर्भवती महिला को गर्भधारण के बाद से कई सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। इस योजना द्वारा नवजात शिशु को भी उसके जन्म के दिन से अगले 30 दिनों तक विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। तो आइयें इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला और नवजात शिशु को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।

JBSY के अंतर्गत गर्भवती महिला को मिलने वाली सुविधाएँ और लाभ

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी गर्भवती महिला राज्य सरकार द्वारा निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं।

  • गर्भवती महिला को प्रसव के बाद 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता राशि
  • सरकारी अस्पताल में मुफ्त और कैशलेस डिलीवरी
  • डिलीवरी हेतु मुफ्त सीजेरियन ऑपरेशन
  • निःशुल्क सोनोग्राफी जांच की सुविधा।
  • दवाएं और दैनिक उपयोग की जाने वाली वस्तुएँ निःशुल्क दी जाती हैं।
  • गर्भवती महिला को सामान्य डिलीवरी में 3 दिन और सिजेरियन में 7 दिन तक अस्पताल में रहने के दौरान निःशुल्क भोजन।
  • आवश्यकता होने पर निःशुल्क खून की व्यवस्था
  • गर्भवती महिला को घर से अस्पताल और 48 घंटे अस्पताल में रहने के बाद, वापस घर तक छोड़ने की निःशुल्क व्यवस्था।
  • अन्य अस्पताल में रेफर करने पर मुफ्त परिवहन की व्यवस्था।

नवजात शिशु को मिलने वाली सुविधाएँ

जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत नवजात शिशु को उसके जन्म से 30 दिनों किसी भी प्रकार की बीमारी में निम्नलिखित सुविधाएँ सरकार द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं।

  • मुफ्त इलाज
  • दवाएं और दैनिक उपयोग की वस्तुएं मुफ्त दी जाएगी।
  • बीमारी में आवश्यकता पड़ने पर मुफ्त खून की व्यवस्था
  • घर से अस्पताल और अस्पताल से घर आने के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था।
  • रेफरल के मामले में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक मुफ्त परिवहन की व्यवस्था।

योजना में लाभ लेने हेतु पात्रता (Eligibility)

जननी बाल सुरक्षा योजना बिहार में आवेदन के लिए निम्नलिखित पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं।

  • लाभार्थी गर्भवती महिला बिहार राज्य की स्थायी निवासी हो।
  • आवेदक गर्भवती महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।
  • योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन हेतु लाभार्थी महिला को सरकारी अस्पताल में प्रसव कराना पड़ेगा।
  • नाबालिग गर्भवती महिलाएं जननी बाल सुरक्षा योजना में आवेदन हेतु पात्र नहीं हैं।

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

जननी एवं बाल सुरक्षा योजना (JBSY) में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों के छायाप्रति की आवश्यकता पड़ेगी।

  1. गर्भवती महिला का आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
  2. सरकारी अस्पताल में प्रसव का प्रमाणपत्र
  3. गर्भवती महिला के बैंक खाते का डिटेल
  4. लाभार्थी महिला एवं उसके नवजात शिशु की एक साथ फोटो

आवेदन की प्रक्रिया

आपको बता दें की जननी बाल सुरक्षा योजना में आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। इस योजना में लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं प्राप्त होती है। जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आपको अपने गाँव / क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से संपर्क करना होगा। और आशा को योजना में आवेदन हेतु समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति देना होगा। आशा कार्यकर्ता लाभार्थी महिला से सभी जरूरी दस्तावेज और अन्य जानकारी लेकर सरकारी अस्पताल में जमा करेगीं। जिसके कुछ दिनों बाद योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

जननी बाल सुरक्षा योजना के आवेदन का स्टेटस (Application Status) कैसे चेक करें?

JBSY हेतु ऑफलाइन आवेदन किया जाता है। लेकिन जैसे ही विभाग द्वारा लाभार्थी का डाटा ई-जननी पोर्टल पर अपलोड किया जाता है आवेदक अपने आवेदन के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकता है। इसके लिए नीचे दिए लाभार्थी सूची देखने के तरीके के स्टेप 1 से लेकर स्टेप-5 तक को फॉलो करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो पेज दिखाई देगा उसमें Checker Status और Approver Status के कॉलम में Forwarded, Pending और Locked लाभार्थियों की संख्या पर क्लिक करके आप अपने जननी बाल सुरक्षा योजना के आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Approver Status

लाभार्थी सूची (Beneficiary List) कैसे देखें?

जननी बाल सुरक्षा योजना की लाभार्थी सूची को ऑनलाइन देखने और इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप-1 सर्वप्रथम JBSY योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 होमपेज पर Report पर क्लिक करें अब आपके स्क्रीन पर जो विकल्प दिखाई देंगे उसमे District Wise Report के ऑप्शन पर क्लिक करें।
District Wise Report
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज दिखाई देगा उसमें Scheme में जननी बाल सुरक्षा योजना को सेलेक्ट करें उसके बाद उस डेट का चयन करें जिसकी आपको लाभार्थी सूची चाहिए। फिर Search पर क्लिक कर दें।
Search
  • स्टेप-4 जिस जिले की लाभार्थी सूची देखनी हो उसके नाम पर क्लिक करें।
  • स्टेप-5 अब जिस अस्पताल की सूची आपको देखनी हो उसके नाम के सामने Approver Status के नीचे Locked के कॉलम में लिखी लाभार्थी संख्या पर क्लिक करें।
Approver Status
  • स्टेप-6 अब आपकी स्क्रीन पर उस अस्पताल के सभी लाभार्थियों की सूची (Beneficiary List) खुलकर आ जाएगी।
Beneficiary List

जननी बाल सुरक्षा योजना का उद्देश्य क्या है?

माँ और शिशु की मृत्युदर में कमी लाना और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना।

क्या जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत निःशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाता है?

हाँ।

जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी हेतु कितना पैसा लगता है?

इस योजना के अंतर्गत सी-सेक्शन पूरी तरह से मुफ्त है।

क्या इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर निःशुल्क खाना मिलता है?

हाँ

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment