ITBP Pay Slip 2024 डाउनलोड कैसे करें, Himveer Connect Online Login @ itbpolice.nic.in

ITBP Pay Slip 2024: भारत सरकार द्वारा इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों को उनकी सैलरी संबंधी सभी तरह की जानकारी प्रदान करने के लिए ऑनलाइन हिमवीर पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल पर लॉगिन करके जवान अपने मासिक वेतन की डिटेल्स ऑनलाइन अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। आईटीबीपी के जवानों को

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

ITBP Pay Slip 2024: भारत सरकार द्वारा इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों को उनकी सैलरी संबंधी सभी तरह की जानकारी प्रदान करने के लिए ऑनलाइन हिमवीर पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल पर लॉगिन करके जवान अपने मासिक वेतन की डिटेल्स ऑनलाइन अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। आईटीबीपी के जवानों को लाभ लेने और अपनी सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए हिमवीर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर विजिट करना होगा।

ऐसे में जो भारतीय सेना के जवान जो हिमवीर पोर्टल पर ITBP Pay Slip 2024 डाउनलोड करना चाहते हैं, वह किस तरह ऑनलाइन आईटीबीपी वेतन पर्ची डाउनलोड कर सकेंगे? ऑनलाइन वेतन पर्ची डाउनलोड करने की प्रक्रिया आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़े।

ITBP Pay Slip 2024 डाउनलोड कैसे करें, Himveer Connect Online Login @ itbpolice.nic.in

आटीबीपी वेतन पर्ची/सैलरी स्लिप

आईटीबीपी के कर्मचारियों के लिए हिमवीर पोर्टल की सुविधा उपलब्ध की गई है, इस पोर्टल के अंतर्गत लॉगिन के माध्यम से जवान अपने वेतन संबंधी डिटेल्स आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। हिमवीर पोर्टल सभी आईटीबीपी कर्मचारियों को उनके पर्सनल खाते तक पहुँचने में मदद करता है, इसके जरिए ग्राहक ऑनलाइन घर बैठे ही ऑनलाइन पोर्टल से भुगतान के आधार पर सभी आय और कटौती की जानकारी ले सकते हैं। इस सुविधा के जरिए जहाँ पहले कर्मचारियों को अपनी वेतन पर्ची लेने के लिए बार-बार कार्यालय जाना पड़ता था, वहीं अब उन्हें वेतन पर्ची की जानकारी प्राप्त करने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं होगी।

आर्टिकल का नाम आटीबीपी वेतन पर्ची/सैलरी स्लिप
ऐप का नाम हिमवीर पोर्टल
संबंधित विभाग वित्त विभाग
पर्ची डाउनलोड करने का माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी आईटीबीपी के सभी कर्मचारी
लॉगिन हिमवीर लॉगिन
आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in

ITBP Pay Slip 2024 कैसे डाउनलोड करें?

जो आवेदक आईटीबीपी वेतन पर्ची/ सैलरी स्लिप डाउनलोड करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर वेतन पर्ची डाउनलोड कर सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज के मेन्यूबार में आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज में आपको हिमवीर पोर्टल लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Himveer portal login
  • अब आप यहाँ यूजरनेम, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • लॉगिन के बाद आपकी स्क्रीन पर सैलरी स्लिप से जुडी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • यहाँ से आ[ वेतन पर्ची को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए निकाल सकते हैं।

पासवर्ड रिसेट ऐसे करें

पोर्टल पर लॉगिन के लिए यदि आवेदक पासवर्ड भूल जाते हैं, तो वह पासवर्ड को रिसेट करने के लिए यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज के मेन्यूबार में आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज में आप हिमवीर लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको Forget Password के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आप पूछी गई जानकारी जैसे यूजर आईडी, मोबाइल नंबर, सिक्योरिटी क्वेश्चन और आंसर दर्ज करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करके अपना नया पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
  • इस तरह आपके पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आईटीबीपी रैंक सूची

आईटीबीप के कर्मचारियों को उनकी शैक्षिक योग्यता और पद अनुसार अलग-अलग वेतन प्रदान किया जाता है, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • अधिकारीयों
  • अधीनस्थ अधिकारी
  • अधिकारीयों के अधीन I
  • प्रबंध निदेशक
  • अतिरिक्त महानिदेशक (एडिशनल डायरेक्टर जनरल)
  • इंस्पेक्टर जनरल
  • उप महानिरीक्षक (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल)
  • अपर उप महानिरीक्षक
  • सेनानायक (जनरल)
  • सहायक अध्यक्ष (असिस्टेंट चेयरमैन)
  • डिप्टी कमांडर
  • सूबेदार मेजर
  • सूबेदार/इंस्पेक्टर
  • सहायक निरीक्षक
  • सहायक उप निरीक्षक
  • हेड कांस्टेबल
  • सिपाही

Also Read- जानें इंडिया पोस्ट GDS का वेतन

ITBP अधिकारीयों का सैलरी सकल 2024

आईटीबीपी अधिकारियों के सैलरी डिटेल्स जकी रैंक अनुसार जानकारी जैसे सालार वाइज पे-स्केल, ग्रेड पे, बेसिक पे, टोटल पे आदि निम्नलिखित है।

आईबीपी रैंकपे स्केल ग्रेड पे (रूपये)मूल वेतन (रूपये)कुल वेतन (बिना भत्ते के)
महानिदेशकएपेक्स स्केल कुछ भी नहीं 80,00080,000
अतिरिक्त महानिदेशकपे-बैंड PB 4 (67000-79000)10,00043,00059,100
उप महानिरीक्षक पीबी 4 (37400-67000)8,90040,20049,100
सेनानायक पीबी 4 (37,400-67,000)8,70037,40046,100
सहायक अध्यक्ष पीबी 3 (15,600-39,100)7,60021,90029,500
उप कमांडेंट पीबी 3 (15,600-39,100)6,60018,75025,350
सहायक कमांडेंट पीबी 3 (15,600-39,100)5,40015,60021,000
सूबेदार मेजर पीबी 2 (9,300-34,800)4,80013,35018,150
सूबेदार/इंस्पेक्टर पीबी 2 (9,300-34,800)4,60012,54017,140
सब-इंस्पेक्टर पीबी 2 (9,300-34,800)4,2009,30013,500
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पीबी 1 (5,200-20200)2,8008,56011,360
हेड कांस्टेबल पीबी 1 (5,200-20200)2,4007,5109,910
कांस्टेबल पीबी 1 (5,200-20200)2,0006,4608,460

Also Check- मध्य प्रदेश ट्रेजरी पे-स्लिप या वेतन पर्ची डाउनलोड प्रक्रिया

हेल्पलाइन नंबर

आईटीबीपी पे स्लिप 2024 को डाउनलोड करने या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या या जानकारी प्राप्त करने के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर: 011-24368237, 24363940 भी जारी किया गया है, इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके कर्मचारी वेतन पर्ची संबंधित प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment