Investment Tips: क्या है 50:30:20 का फॉर्मूले जो बना देगा आपको करोड़पति, जानिए सेविंग का सही तरीका

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Investment Tips: कई साल नौकरी करने के बाद भी अगर आपके बचत खाते (Saving Account) में पर्याप्त पैसा नहीं है तो यह चिंता का विषय है। महीने के अंतिम सप्ताह में जब आपके पास पैसों की कमी हो जाती है तो आप एक बार जरूर सोचते हैं कि अब अगले महीने से जरूर बचत करूँगा। लेकिन तब तक किसी तरीके से महीना बीत जाता है और नया महीना शुरू होते ही आपकी सैलरी आ जाती है। इसके बाद फिर आप अपनी उन्ही पुरानी आदतों के अनुसार खर्च करना शुरू कर देते हैं और यही क्रम निरंतर चलता रहता है।

ऐसे में अगर आपके सामने कोई अप्रत्याशित समस्या आ जाती है तो उससे निपटने के लिए आपके पैसा ही नहीं होता है। जिसके कारण आपको आर्थिक और मानसिक, दोनों परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो जान लें क्या है 50:30:20 का फॉर्मूले जो बना देगा आपको करोड़पति।

इस आर्टिकल में हम आपको इस फॉर्मूले के अनुसार कई ऐसे Investment Tips देंगे जिन्हें अपनाकर लम्बी अवधि में आप निश्चित तौर पर करोड़ों रुपये बचा सकते हैं। अतः आप सभी सम्मानित पाठक साथियों से अनुरोध है कि हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए और जानिए सेविंग का सही तरीका।

Investment Tips: क्या है 50:30:20 का फॉर्मूले जो बना देगा आपको करोड़पति, जानिए सेविंग का सही तरीका

क्या है 50:30:20 का फार्मूला?

50:30:20 का फार्मूला आपके वित्तीय प्रबंधन (Financial Management) का एक बहुत ही सरल और कारगर तरीका है। इस फार्मूला की मदद से आप अपने मासिक आय को व्यवस्थित करके निश्चित तौर पर लम्बे समय में बहुत बड़ी रकम की बचत कर सकते हैं। बचत के इस सूत्र को लागू करने से पहले आप अपनी फाइनेंसियल कंडीशन और अपनी जरुरत को समीक्षा करें। इसके बाद अपने खर्चों को जरुरत (Needs) और चाहत (Wants) की श्रेणी में विभाजित करते हुए एक सूची तैयार करें। इसके बाद 50:30:20 के फॉर्मूले के अंतर्गत निर्धारित अपने लक्ष्यों के अनुसार अपना मासिक बजट प्लान तैयार करें।

अब अपने इस बजट फॉर्मूले को यथा संभव लागू करें। क्योकि यह फार्मूला तभी सफल होगा जब आप इस पर कायम रहेंगे। 50:30:20 के फॉर्मूले का विस्तृत विवरण निम्नलिखित है।

50 30 20 Formula

Flipkart Personal Loan 2024; लोन के साथ शॉपिंग भी, फ्लिपकार्ट दे रहा 5 लाख का लोन, बिना किसी इनकम प्रूफ के

Canara Bank Mudra Loan – बिजनस शुरू करना है या बढ़ाना है, सबके लिए मिलेगा 10 लाख का लोन, बिना किसी गारंटी के

बेसिक जरूरतों के लिए इनकम का 50%

आपके घर की बेसिक जरूरतों के अंतर्गत मकान का किराया अथवा होम लोन की EMI, स्कूल फीस, खाने का खर्च, कपड़े के लिए होने वाले खर्च हो शामिल किया जाता है। इसके अलावा बिजली का बिल, पानी का बिल, गैस बिल और मोबाइल रिचार्ज के खर्च को भी इसमें शामिल किया जाता है। इन सभी बेसिक जरूरतों के लिए आपको अपनी मासिक आय का 50 प्रतिशत हिस्सा खर्च करना है।

इच्छाओं के लिए इनकम का 30%

इसके अंतर्गत उन खर्चों को शामिल किया जाता है जो आपकी मूलभूत जरुरत (Basic Needs) नहीं होती है बल्कि बेहतर जीवन शैली के लिए इच्छाएं होती हैं। सरल शब्दों में कहें तो इसके अंतर्गत आपके लाइफ स्टाइल से सम्बंधित खर्चे जैसे कि कार, छुट्टियों में टूर प्लान, सिनेमा देखना, होटल में भोजन करना, महंगे कपड़े और महंगा मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करना, Consumer Goods (टीवी, फ्रिज, वाशिंग, AC, गीजर इत्यादि) में होने वाले खर्च को शामिल किया जाता है। इन सभी इच्छाओं के लिए आपको अपनी इनकम का 30% से अधिक नहीं खर्च करना चाहिए।

अगर आपकी आय कम है तो अपनी इच्छाओं को संतुलित करने के बारे में विचार जरूर करें। और बजट के इस हिस्से को बेसिक जरूरतों के लिए खर्च करें क्योंकि अगर आपकी महीने की सैलरी कम है तो आप इसके 50 प्रतिशत हिस्से से अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते हैं।

बचत के लिए इनकम का 20%

आपको हर संभव प्रयास करके अपनी महीने की इनकम का 20 प्रतिशत हिस्सा जरूर बचाना चाहिए। इन पैसों से आप अपने रिटायरमेंट के बाद का खर्च, बच्चों की शादी, उच्च शिक्षा इत्यादि जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। बचत के पैसों को आप अच्छी जगह पर निवेशों करके अपनी बचत को काफी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ अच्छे निवेश के तरीकों (Investment Tips) के बारे में भी जान लेना चाहिए जहाँ बिना रिस्क अथवा थोड़े से रिस्क के साथ निवेश करके आप अपनी बचत को कई गुना बढ़ा सकते हैं।

उदाहरण के लिए मान लीजिये कि आप वर्तमान में 50 हजार रुपये महीना कमा रहे तो 50:30:20 फॉर्मूले के अनुसार आपको हर महीने 10000 रुपये की बचत करनी है। जैसे जैसे आपकी सैलरी बढ़ेगी आपकी बचत का हिस्सा भी बढ़ता जायेगा। अगर आप 25 साल की उम्र से अपनी सैलरी का 20 प्रतिशत बचाकर अच्छी Investment Tips के साथ निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट की उम्र तक आप आसानी से 1 करोड़ रुपये की Wealth बना सकते हैं।

Baroda Digital Pre-Approved Personal Loan: सिर्फ मोबाईल नंबर और आधार कार्ड पर मिल रहा 50 हजार से 5 लाख का लोन, सबसे कम इंटेरेस्ट रेट पर

Low Cibil Score Shriram Personal Loan; आ गए श्रीराम और 98700 का पर्सनल लोन भी, श्रीराम फाइनेंस दे रहा ये ऑफर

Investment Tips

किसी बीमारी का इलाज कराने में प्रायः लोगों की बचत का एक बड़ा हिस्सा ख़त्म हो जाता है। ऐसे में एक हेल्थ पालिसी लेकर आप इलाज के खर्च से बचत पर पड़ने वाले इस प्रभाव को ख़त्म कर सकते हैं। हेल्थ पालिसी के लिए साल में एक बार थोड़े पैसे निवेश करके आप 5 से 10 लाख तक का कवर पा सकते हैं। आप अपनी इनकम का 20 प्रतिशत जिसे आप अपनी भविष्य की जरूरतों के लिए बचा रहे हैं उन्हें निम्नलिखित स्कीम में इन्वेस्ट करके अपनी बचत को काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। क्योंकि अगर आप इस पैसे को अपने बचत खाते में रखेंगे तो आपको इस पर 3 प्रतिशत से भी कम की वार्षिक दर पर ब्याज मिलेगा।

  • पीपीएफ (PPF)– इसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड कहा जाता है इस स्कीम में लम्बी अवधि के निवेश पर आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है। पीपीएफ (PPF) स्कीम में निवेश किये गए पैसे पर आप टैक्स छूट के साथ ही साथ कंपाउंडिंग ब्याज दर का भी लाभ ले सकते हैं। इसमें आपको 7 से 8 प्रतिशत की वार्षिक दर ब्याज मिलता है।
  • फिक्स्ड डिपाजिट (FD)– इसमें आप अपनी इच्छानुसार 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश का विकल्प चुन सकते हैं। आप किसी भी बैंक के माध्यम से इसमें निवेश कर सकते हैं जहाँ आपको लम्बी अवधि के लिए 7 से 7.5 प्रतिशत तक की दर से ब्याज मिलता है।
  • इसके अलावा आप RD, म्यूच्यूअल फण्ड, SIP, Sovereign Gold, प्रॉपर्टी आदि में निवेश करके भी अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment