Low Cibil Score Shriram Personal Loan 2024; श्रीराम के नाम पर लेलो 98700 का पर्सनल लोन, श्रीराम फाइनेंस दे रहा ये ऑफर

Photo of author

Reported by Atul Sharma

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Low Cibil Score Shriram Personal Loan 2024: अगर आप सिबिल स्कोर कम है या खराब है और बैंकों से लोन नहीं मिल रहा है, तो अब आपको लोन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको Low Cibil Score Shriram Personal Loan 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे, श्रीराम पर्सनल लोन के तहत अब आप घर बैठे ही 98700 रूपये के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। श्रीराम फाइनेंस ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों के लिए यह लोन ऑफर कर रहा है, इस लोन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है और इसके लिए कम सिबिल स्कोर वाले लोग भी अप्लाई कर सकते हैं।

श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लोन के लिए नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा दोनों ही तरह के ग्राहक आवेदन कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं Low Cibil Score Shriram Personal Loan 2024 के लिए इसकी योग्यता शर्तें, जरुरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी।

Low Cibil Score Shriram Personal Loan 2024

Low Cibil Score Shriram Personal Loan 2024

श्रीराम फाइनेंस जो भारत की एक प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, यह लोगों की वित्तीय जरूरतों के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर करती है। Shriram Personal Loan एक कोलैट्रल-फ्री पर्सनल लोन है, जिसके तहत ग्राहक अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शादी, त्यौहार, यात्रा या अन्य खर्चों के लिए पर्सनल लोन ले सकते है। श्रीमराम फाइनेंस पर्सनल लोन के तहत कंपनी ग्राहकों को अधिकतम 15 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन 1 से 5 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए प्रदान करता है, इस लोन के लिए सैलरीड और सेल्फ-एम्प्लॉयड दोनों ही तरह के लोग आवेदन कर सकते हैं।

वहीं श्रीराम फाइनेंस कम सिबिल स्कोर वाले लोगों को भी 98700 रूपये तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। आपको बता दें 750 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर बेहद ही अच्छा माना जाता है, जिसपर कोई भी बैंक या एनबीएफसी आवेदक को लोन उपलब्ध करवा देता है, वहीं 500-600 तक का सिबिल स्कोर बेहद ही खराब श्रेणी श्रेणी में आता है, जिसके लिए श्रीराम फाइनेंस 300 या उससे अधिक सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भी श्रीराम पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध करवाता है। इस लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है, जिसके लिए ग्राहक को किसी तरह के फिजिकल वेरीफकेशन की जरूरत नहीं होती है।

L&T Finance Personal Loan: सुनो! सुनो! सुनो! सिर्फ आधार और पैन कार्ड से 90 हजार का इंस्टेंट लोन, जरुरत है लेलो

Bharat Loan – 101% Instant Loan ₹60000 with Bad Cibil Score, ऐसा ऑफर फिर नहीं

Bandhan Bank Personal Loan: बंधन से जोड़ो नाता सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा 50 हजार तक का लोन लेकर – जानें ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रक्रिया

लोन के प्रकार

कम सिबिल स्कोर श्रीराम पर्सनल लोन के तहत दिए जाने वाले विभिन्न पर्सनल लोन के प्रकार निम्नलिखित है।

  • Travel Loan
  • Medical Emergency Loan
  • Wedding Loan
  • Personal Loan for Women
  • Festival Loan
  • Personal Loan for your chidls future
  • Personal Loan for Students
  • Consumer Durable Loan

Personal Loan Fees & Charges

श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन पर लगने वाली फीस एवं शुल्क की जानकारी निम्नलिखित है।

सर्विसेज फीस और शुल्क
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 3% तक
चेक बाउंस500
स्वैप चार्ज500
डॉक्यूमेंटशन फीसशून्य
कलेक्शन चार्ज200
पोस्टल चार्ज50

कम सिबिल स्कोर श्रीराम पर्सनल लोन विशेषताएं

  • श्रीराम फाइनेंस लोगों की वित्तीय जरूरतों के लिए विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर करता है।
  • यह कंपनी कम सिबिल स्कोर वाले लोगों को 98700 रूपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है।
  • इस लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल यानि पेपररहित है, इसके लिए किसी फिजिकल वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है।
  • यह लोन कोलैटरल फ्री लोन यानी इसके लिए किसी गारंटर के लोन अप्रूवल की जरूरत नहीं होती है।
  • श्रीराम पर्सनल लोन की ब्याज दरों की शुरुआत 12% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
  • इस लोन के भुगतान के लिए ग्राहक को 1 से 5 वर्ष की फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि का समय दिया जाता है।
  • लोन पर फोरक्लोजर की सुविधा उपलब्ध है।
  • पूर्व-अनुमोदित पर्सनल लोन 72 घंटे के भीतर ही संसाधित और जमा किया जाता है।
  • पर्सनल लोन की ईएमआई जमा नहीं करने पर आपको 36% वार्षिक ब्याज दर से फाइन देना पड़ सकता है।
  • इस लोन के लिए किसी तरह की डॉक्यूमेंटशन फीस नहीं ली जाती है।
  • पर्सनल लोन के लिए 12 महीने का लॉक-इन पीरियड दिया जाता है।
  • श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन पर 12 महीने का लॉक-इन पीरियड होता है।

Gpay Instant Loan – बेरोजगारों को भी मिलेगा 8 लाख तक का लोन, बिना किसी इंतजार और पेपर वर्क के

Aadhar Card Se 50000 Loan: ना झंझट, ना परेशानी, सिर्फ आधार कार्ड पर 50000 का लोन, 2 मिनट में पैसा आपके पास

How To Improve CIBIL Score Instantly: सिबिल स्कोर हो गया ख़राब या कम है? परेशान मत हो, ऐसे बढ़ाओ अपना सिबिल स्कोर

Low Cibil Score Shriram Personal Loan 2024 के लिए योग्यता

कम सिबिल स्कोर श्रीराम पर्सनल लोन के लिए आपको इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और लोन मैच्योरिटी के समय 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर 300 या उससे अधिक होना चाहिए।

जरुरी दस्तावेज (Required Documents)

इस लोन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने जरुरी है, ऐसे सभी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, डीएल, वोटर आईडी, पैनकार्ड)
  • एड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट, डीएल, गैस की किताब के साथ गैस बिल)
  • तीन महीनों का आय प्रमाण पत्र
  • पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट विवरण
  • हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो

Low Cibil Score Shriram Personal Loan आवेदन प्रक्रिया

कम सिबिल स्कोर श्रीराम पर्सनल लोन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट या फिर श्रीराम फाइनेंस लोन ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लोन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  • लोन के लिए सबसे पहले श्रीराम फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर Loans के लिंक पर क्लिक करके ड्रॉपडाउन मेन्यू में Personal Loan के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Shriram personal loan online apply
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पर्सनल लोन Apply Online की विंडो खुल जाएगी।
  • यहां आपको अपना मोबाइल नंबर, पोस्टल पिनकोड और लोन राशि दर्ज करके Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Shriram finance personal loan apply
  • इसके बाद श्रीराम फाइनेंस के अधिकृत प्रतिनिधि आपसे मोबाइल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करके आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।
  • इस तरह आप कम सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

जरूरी प्रश्न/उत्तर

कम सिबिल स्कोर श्रीराम पर्सनल लोन पर कितना लोन प्रदान किया जाता है?

कम सिबिल स्कोर श्रीराम पर्सनल लोन के तहत श्रीराम फाइनेंस Low Cibil Score (500-600) वाले लोगों को 98700 रूपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है।

इस लोन से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस लोन से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर: 18001034959, 18001036369 है।

About the author

Atul Sharma

4 thoughts on “Low Cibil Score Shriram Personal Loan 2024; श्रीराम के नाम पर लेलो 98700 का पर्सनल लोन, श्रीराम फाइनेंस दे रहा ये ऑफर”

Leave a Comment