Instant Loan with 0 Cibil Score – कमाल की बात! सभी लोगो को मिल रहा 50000 का लोन “0” सिबिल स्कोर पर, आज ही करो आवेदन

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Instant Loan with 0 Cibil Score: आज के समय में अर्जेंट पैसों की आवश्यकता किसी को भी हो सकती है, हालांकि बैंक से लोन के लिए व्यक्ति का अच्छा सिबिल स्कोर बेहद ही अहम माना जाता है। यह ऋणदाता के लोन देने के जोखिम को न केवल कम करता है, बल्कि आवेदनकर्ता के लोन लेने की योग्यता को भी दर्शाता है। वहीं यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा न हो तो आपको लोन मिलने की संभावना बेहद ही कम हो जाती है।

वहीं ऐसे व्यक्ति जिन्होंने हाल ही में लोन लिया है या क्रेडिट स्कोर का लाभ उठाया है, उनका सिबिल स्कोर शून्य होता है, यानी उनके क्रेडिट इतिहास की जानकारी क्रेडिट सूचना ब्यूरो के पास उपलब्ध नही होती। ऐसे व्यक्तियों को बैंक से लोन मिलने में समस्या आ सकती है, हालांकि जीरो सिबिल स्कोर पर भी इस्टेंट लोन (Instant Loan with 0 Cibil Score) लेने के कई विकल्प मौजदू हैं, जिनके जरिए आप आसानी से लोन ले सकते हैं।

देश में बहुत से एनबीफसी रजिस्टर्ड ऑनलाइन ऐप्स मौजूद है, जो आपको बेहद ही सुरक्षित तरीके और कम समय में 50 हजार रुपये इंस्टेंट लोन की सुविधा प्रदान करते हैं, इन ऐप्स के जरिए आप आसानी से कुछ ही मिनटों में घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं, क्या है Instant Loan with 0 Cibil Score देने वाले ऐप्स और लोन लेने के कई तरीकों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी।

Instant Loan with 0 Cibil Score

जीरो सिबिल स्कोर इंस्टेंट लोन

अगर आपका सिबिल स्कोर शून्य है और आप लोन लेना चाहते है, तो अब आपको बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नही है आप घर बैठे ही ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स की मदद से आसानी से 50 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं। ऑनलाइन लोन देने वाले प्लेटफॉर्म ग्राहकों को बिना अधिक दस्तावेजीकरण और त्वरित संवितरण के साथ लोन उपलब्ध करवाते हैं, ऑनलाइन लोन देने वाले प्लेटफॉर्म में कई सारे एनबीएफसी रजिस्टर ऐप्स हैं, जो आपको लोन की सुविधा प्रदान करेंगे, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • Branch – 50,000 रूपये तक का लोन केवल केवाईसी करके मिल जाता है।
  • CashBean – बिना किसी क्रेडिट हिस्ट्री के 60,000 रूपये तक का लोन।
  • Rapidrupee – 60,000 रूपये तक का लोन आसानी से मिल जाता है।
  • Rapidpaisa – यहां आपको 10,000 रूपये तक लोन मिल जाता है।
  • Fibe – 50,000 रूपये तक का लोन आसानी से मिल जाता है।
  • Truebalance – 50,000 रूपये तक का लोन आसानी से मिल जाता है।
  • Creditt – 30,000 रूपये तक का लोन आसानी से मिल जाता है।
  • Simpl –50,000 रूपये तक का पे लेटर लोन मिल जाता है।
  • Paytm Postpaid – 50 हजार रुपये टीके का लोन केवल केवाईसी के आधार पर मिल जाता है।

सिर्फ 2 मिनट में मिलेगा ₹10 लाख तक का लोन वो भी फ़ोन से, बस ये करना होगा

जितने का चाहिए उतने का लो, 4 लाख का लोन चाहिए गूगल देगा, 3 क्लिक मे पैसे आपके पास

Instant Loan with 0 Cibil Score की योग्यता

जीरो सिबिल स्कोर पर अर्जेंट लोन के लिए आपको इसकी निर्धारित योगताओं को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष तक होनी जरूरी है।
  • आवेदक के पास उनका आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required)

इंस्टेंट लोन के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से वह लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • आय प्रमाण पत्र (बैंक स्टेटमेंट)
  • आधार ओटीपी के लिए लोन एग्रीमेंट ई-साइन करना पड़ सकता है
  • NACH अप्रूवल के लिए इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की जरूरत होगी
  • लोन ऐप से एक सेल्फी

Instant Loan with 0 Cibil Score आवेदन प्रक्रिया

जीरो सिबिल स्कोर पर इंस्टेंट लोन के लिए आवेदक यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं।

  • लोन के लिए सबसे फल आप ऊपर बताए गए किसी भी एक ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें।
  • ऐप इंस्टॉल करके आप अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए अपना अकाउंट बना लें।
  • अब आप केवाईसी के लिए पूछी गई जानकारी जैसे आपकी बेसिक डिटेल्स, दस्तावेज, ऑनलाइन सेल्फी और बैंक डिटेल्स भरनी होगी।
  • केवाईसी के बाद यदि आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको लोन ऑफर मिल जाएगा।
  • इस लोन ऑफर के लिए आपको आधार ओटीपी के जरिए ऑनलाइन लोन एग्रीमेंट को ई-साइन करना होगा।
  • कई ऐप्स में आपको NACH अप्रूवल की आवश्यकता हो सकती है।
  • अब आखिर में लोन के लिए आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • जिसके बाद लोन अप्रूवल होने के साथ आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

अब बनेगा आपके सपनों का आशियाना, केनरा बैंक के 75 लाख के लोन के साथ, 50% प्रोसेसिंग फीस छूट के साथ

खराब सिबिल स्कोर से नहीं मिल रहा लोन, तो इन एप से लेलो 1 लाख तक का इन्स्टेन्ट लोन, आसान तरीके से आवेदन

जीरो सिबिल स्कोर पर लोन लेने के अन्य तरीके

यदि आपका सिबिल स्कोर शून्य है तो आप यहां बताए गए विभिन्न तरीकों से भी इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • गारंटर के साथ आवेदन करें – कम सिबिल स्कोर या शून्य सिबिल स्कोर पर किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन के लिए गारंटर के साथ आवेदन करना एक बेहतर विकल्प होता है। लोन के लिए आप किसी भी परिवार के सदस्य या मित्र को अपना गारंटर बना सकते हैं, हालांकि आपके गारंटर के खुद का क्रेडिट स्कोर अच्छा (कम से कम 750 या उससे अधिक) हो, इससे आपको आसानी से लोन मिल जाता है।
  • छोटी राशि के लिए करें आवेदन – बिना सिबिल स्कोर की स्थिति में आप छोटी राशि के लिए लोन हेतु आवेदन करें क्योंकि ऋणदाता छोटे ऋणों को ऑनलाइन स्वीकृति और त्वरित करने की संभावना अधिक रखते हैं। वहीं अधिक ऋण राशि पर कोई भी ऋणदाता जोखिम नहीं उठाना चाहता है, जिसके चलते अधिक ऋण राशि के लिए कई बार ऋण आवेदन खारिज कर दिया जाता है। ऐसे में छोटी ऋण राशि के लिए आवेदन कर उसका समय पर भुगतान करके आप अपने सिबिल स्कोर में सुधार कर सकते हैं।
  • नियमित आय प्रमाण दें – किसी भी ऋण के लिए आवेदक को अपनी पूरी आय का प्रमाण प्रस्तुत करना जरूरी होता है, ऐसे में यदि आपके पास एक नियमित और बेहतर आय का साधन है तो ऋणदाता आपके सिबिल स्कोर के बिना भी आपका लोन अप्रूव कर देते हैं।
  • सुरक्षित ऋण के लिए आवेदन करें – यदि आपका सिबिल स्कोर नही है तो आप सुरक्षित ऋण के लिए अप्लाई करें, सुरक्षित ऋण (Secured loan) एक ऐसा लोन है, जिसमे आप अपने बॉन्ड्स, एफडी, म्यूचुअल फंड या गहनों को गिरवी रखकर लोन लेते हैं। सुरक्षित ऋण पर ऋणदाता बिना किसी जोखिम के आपको आसानी से ऋण प्रदान करते हैं और बाद में लोन का भुगतान करके आप अपनी चीजों को वापस ले सकते हैं।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment