Instant Cash Loan in 1 Hour without Documents; 5 हजार से 5 लाख तक का तत्काल लोन 1 घंटे में, ये हैं वो बैंक जो दे रहे

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Instant Cash Loan in 1 Hour without Documents: प्रायः लोगों के पास कभी न कभी ऐसी स्थिति आ जाती है जब उनको तत्काल पैसों की आवश्यकता होती है। जैसे की बीमारी के इलाज का खर्च अथवा कोई अन्य अप्रत्याशित खर्च। ऐसे में अगर आपके किसी परिचित, मित्र अथवा रिश्तेदारों से आपको कोई आर्थिक मदद नहीं मिल रही है तो ऐसे में आपके लिए Instant Cash Loan बहुत मददगार होता है। क्योकि यहाँ आपको 5 हजार से 5 लाख तक का लोन 1 घंटे में ही मिल जाता है। इस लोन स्कीम में आपको बिना किसी फिजिकल डॉक्यूमेंट (Without Documents) के ही लोन मिल जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि कौन कौन से हैं वो बैंक जो दे रहे आपको Instant Cash Loan in 1 Hour without Documents. इसके साथ ही हम आपको विभिन्न NBFC/ Instant Loan Apps के नाम, ब्याज दर, लोन प्रोसेसिंग फीस, लोन की अवधि और पात्रता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आपको भी अपने किसी अप्रत्याशित खर्च के लिए तत्काल पैसों की जरुरत है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Instant Cash Loan in 1 Hour without Documents; 5 हजार से 5 लाख तक का लोन 1 घंटे में, ये हैं वो बैंक जो दे रहे

Instant Cash Loan in 1 Hour without Documents

प्रिय सम्मानित पाठक मित्रों सबसे पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि Instant Cash Loan in 1 Hour without Documents क्या है। इसमें तीन टर्म हैं Instant Cash Loan, 1 Hour और Without Document. आइये जानते हैं कि क्या बिना किसी डॉक्यूमेंट के लोन मिलना संभव भी है या नहीं? सबसे पहले आपको बता दें कि Instant Cash Loan एक ऐसा तरीका है जिसके अंतर्गत आप ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से मात्र 5 मिनट से 1 घंटे के अंदर लोन ले सकते हैं।

जहाँ तक बात बिना किसी डॉक्यूमेंट के लोन की है तो आपको बता दें इसका मतलब है की आपको फिजिकल रूप में कोई भी दस्तावेज नहीं जमा करना पड़ेगा लेकिन ग्राहक की KYC के लिए ऋणदाता आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपके बैंक स्टेटमेंट की स्कैन कॉपी जरूर लेते हैं। क्योकि किसी भी लोन देने वाली संस्था के लिए ग्राहक की पहचान, उसका पता, लोन जमा करने की क्षमता के बारे में जानना सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस प्रकार के लोन Unsecured Loan की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं जहाँ ऋणदाता आपको बिना किसी गारंटर के Collateral Free लोन की सुविधा देते हैं। तो वो आपके Loan Repayment Capacity को जरूर चेक करते हैं।

प्रायः बैंक लोन देते समय बहुत से ऐसे दस्तावेजों की मांग करते हैं जिन्हे तत्काल दे पाना संभव नहीं हो पता है लेकिन आपको Instant Cash Loan के अंतर्गत मात्र पैन कार्ड, आधार कार्ड और पिछले 3 से 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट की सॉफ्टकॉपी को अनिवार्य रूप से ऋणदाता को ऑनलाइन प्रस्तुत करना पड़ता है जो कि हर व्यक्ति बहुत ही आसानी से दे सकता है। ऊपर बताये गए तथ्यों से आपको यह स्पष्ट रूप से पता चल गया होगा कि Without Document लोन मिल पाना संभव है या नहीं।

अगर आपका सिबिल ख़राब है फिर भी लोन चाहिए तो इसे पढ़ेंBad Cibil Score Loan: अब घर बैठे मिलेगा ₹1,00,000 का लोन, तरीका जान नहीं होगा विश्‍वास

इस लोन के लिए कौन लोग हैं पात्र (Eligibility)

साथियों आपको बता दें कि Instant Cash Loan in 1 Hour without Documents के लिए वेतन भोगी कर्मचारी (Salaried) और स्वरोजगार करने वाले (Self Employed) दोनों ही लोग पात्र हैं। इस स्कीम के अंतर्गत लोन लेने के लिए जहाँ नौकरी पेशा लोगों के लिए न्यूनतम 6 महीने का कार्यकाल अनिवार्य है वही स्वरोजगार करने वाले ग्राहकों के लिए न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। इस लोन के लिए न्यूनतम पात्रता की शर्तों का विवरण निम्नलिखित है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 58 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। कई ऋणदाता अपने नियमानुसार 18 से 60 वर्ष तक के आवेदकों को भी Instant Cash Loan की सुविधा प्रदान करते हैं।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • इस स्कीम के अंतर्गत लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15 हजार से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

कौन से दस्तावेजों (Documents) की जरुरत पड़ेगी

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि Instant Cash Loan in 1 Hour without Documents के लिए आपको कोई भी डॉक्यूमेंट फिजिकल रूप में नहीं जमा करना है। इस स्कीम में लोन आवेदन के लिए आपको केवल निम्नलिखित दस्तावेजों की ही आवश्यकता पड़ेगी।

  • आधार कार्ड नंबर।
  • पैन कार्ड नंबर।
  • बैंक के सैलरी अकाउंट के स्टेटमेंट की पीडीएफ।
  • Self Employed ग्राहकों को ITR और फॉर्म-16 भी देना पड़ सकता है।

अगर आपको ज्यादा पैसों की आवश्यकता है तो 15 लाख तक लोन बिना डॉक्यूमेंट के तुरंत लेने के लिए इसे पढ़ेंमहिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन; अब सपने होंगे सच जब मिलेगा 50 हजार से 15 लाख तक का लोन, 0 दस्तावेज़ीकरण और तत्काल संवितरण के साथ

ये हैं वो बैंक जो दे रहे 5 लाख तक का लोन 1 घंटे में

आइये जानते हैं आपको कहाँ से मिलेगा 5 हजार से 5 लाख तक का लोन 1 घंटे में, ये हैं वो बैंक जो दे रहे Instant Cash Loan in 1 Hour without Documents. नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से आप Instant Cash Loan की सुविधा देने वाले कुछ प्रमुख Lender (ऋणदाता) के नाम, उनके द्वारा प्रदान किये जाने वाले लोन की अवधि, न्यूनतम सिबिल स्कोर, ब्याज दर (Interest Rate) और लोन Processing Fees के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

ऋणदाता (Bank /NBFC)न्यूनतम सिबिल स्कोरलोन की अवधिब्याज दरप्रोसेसिंग फीस
Hero Finance5 साल तक11% की वार्षिक दर से शुरू2.5 से 3.5 प्रतिशत के बीच
बजाज फाइनेंस6858 साल तक के लिए11 से 37% तक3.93% तक
Money View6501.33 प्रतिशत की मासिक दर से शुरू2 से 8 प्रतिशत के बीच
Mobikwik3 साल तक के लिए
About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment