बजाज फाइनेंस कार लोन; अब आपके सपनों की कार नही है दूर, चुटकियों में मिलेगा Car Loan

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

बाजाज फिनसर्व लिमिटेड एक गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा कंपनी है, जिसका मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है। यह कंपनी ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के लोन की सुविधा ऑफर करती है, इसके साथ ही जो ग्राहक अपनी खुद की कार लेना चाहते हैं और उनके पास कार की खरीद के लिए पूरे पैसे नहीं हैं वह बजाज फाइस कार लोन भी ले सकते हैं। बजाज फाइनेंस कार लोन के लिए लोन आवेदक के सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है यानी आवेदक का सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा उन्हें उतने ही आकर्षक ब्याज दरों के साथ कार लोन प्राप्त हो सकेगा।

ऐसे में जो ग्राहक बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन क्या है? लोन के लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

बजाज फाइनेंस कार लोन; अब आपके सपनों की कार नही है दूर, चुटकियों में मिलेगा Car Loan
Bajaj Finance Car Loan Apply

बजाज फाइनेंस कार लोन

बजाज फाइनेंस कार लोन के तहत ऐसे ग्राहक जो कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनके पास इसके लिए प्रयाप्त पैसे नहीं है वह इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Bajaj Finance Car Loan एक तरह का सिक्योर्ड लोन है, जिसमे कार कोलैट्रल के रूप में खरीदी जाती है, जिसमे आपको समय रहते इस लोन को पूरा करना होता है।

बजाज फाइनेंस कार लोन आवेदक के सिबिल स्कोर पर निर्भर होता है जो आपको बेहद ही आकर्षक ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है, इस लोन की ब्याज दरें 10.55% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं, जिसके तहत दिए जाने वाले लोन पर आपको फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि का समय दिया जाता है।

लोन का नामबजाज फाइनेंस कार लोन
ब्याज दरें10.55% – 22% प्रतिवर्ष
लोन राशि47 लाख रूपये तक
भुगतान अवधि12 महीने से 72 महीने
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 2.95% तक (लागू टैक्स सहित)
आधिकारिक वेबसाइटwww.bajajfinserv.in

इसे भी पढ़ें – यूको बैंक दे रहा सैलरी से 10 गुना ज्यादा का पर्सनल लोन

बजाज फाइनेंस कार लोन की विशेषताएं एवं लाभ

बजाज फाइनेंस कार लोन के तहत ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • कार लोन के तहत बजाज फाइनेंस ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर और फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि के लिए सिक्योर्ड लोन प्रदान करता है।
  • बजाज फाइनेंस कार लोन के तहत कार खरीदने के लिए कंपनी आपको 47 लाख रूपये तक का लोन प्रदान करती है।
  • बजाज फाइनेंस कार लोन के लिए आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • इस लोन के लिए अप्लाई करने हेतु आपको केबल कुछ बुनियादी दस्तावेजों को सबमिट करने होंगे।
  • यह कंपनी ग्राहकों को 12 महीने से 72 महीनों तक की सुविधाजनक पुनर्भुगतान अवधि के लिए लोन प्रदान करती है।

बजाज फाइनेंस कार लोन के लिए पात्रता

इस लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • बजाज फाइनेंस कार लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने आवश्यक है।
  • लोन के लिए वेतनभोगीआवेदक की आयु सीमा 21 वर्ष से 80 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लोन अवधि के अंत में आवेदक की आयु 80 वर्ष या इससे कम होनी आवश्यक है।
  • वेतनभोगी आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 20,000 रूपये होनी आवश्यक है।
  • इस लोन के लिए वेतनभोगी आवेदनकर्ता के पास कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना जरुरी है।
  • आवेदक को पिछले दो साल का इंकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा।

Bajaj Finance Car Loan हेतु आवश्यक दस्तावेज

बाजाज फाइनेंस कार लोन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से वह लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक के केवाईसी दस्तावेज (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट)
  • पैनकार्ड
  • पिछले तीन महीनों का बैंक विवरण
  • पिछले तीन महीनों की वेतन पर्ची
  • कर्मचारी पहचान पत्र
  • वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र

इसे भी पढ़ें – 5000 से 50000 तक का लोन बस 5 मिनट में

बजाज फाइनेंस कार लोन आवेदन प्रक्रिया

बजाज फाइनेंस कार लोन के लिए जो आवेदक आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक बजाज फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको कार लोन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप Online Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर कार लोन के लिए आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भर दें।
  • सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अब आखिर में सभी जानकारी की जांच करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद बजाज फाइनेंस के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और आपको कार लोन प्रक्रिया के बारे में आगे जानकारी देंगे।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

बजाज फाइनेंस कार लोन के लिए जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं वह ऑफलाइन माध्यम से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले बजाज फाइनेंस की नजदीकी शाखा में जाएं।
  • इसके बाद आपको बैंक कर्मचारी से संपर्क करके लोन से संबंधी जानकारी प्राप्त करनी होगी।
  • जानकारी प्राप्त करने के बाद बैंक कर्मचारी द्वारा आपको आवेदन फॉर्म प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आप इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही से भर दें।
  • इसके बाद आप इसमें जरुरत के अनुसार मांगे गए सभी दस्तावेजों की कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  • अब आखिर में फॉर्म की जांच करके इसे शाखा में ही जमा करवा दें।
  • इसके बाद यदि आपका लोन अप्रूव्ड हो तो लोन राशि आपके अकाउंट ट्रांसफर कर दी जाएगी।

बजाज फाइनेंस कार लोन फीस एवं शुल्क

बजाज फाइनेंस कार लोन पर लगने वाली फीस एवं शुल्क की जानकारी निम्नलिखित है।

शुल्क के प्रकार लागू शुल्क
प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 2.95% तक (लागू टैक्स सहित)
दस्तावेजीकरण शुल्क 2,360 रूपये तक ((लागू टैक्स सहित)
पूर्वभुगतान शुल्क पूर्ण पूर्वभुगतान (फोरक्लोजर)
स्वाधि ऋण: पूर्ण पूर्व भुगतान की तिथि पर बकाया ऋण राशि पर 4.72% तक (लागू टैक्स सहित)
फ्लेक्सी टर्म लोन (फ्लेक्सी ड्रॉपलाइन): पूर्ण पूर्व भुगतान की तिथि पर पुनर्भुगता अनुसूची के अनुसार कुल निकासी योग्य राशि का 4.72% (लागू टैक्स सहित)
फ्लेक्सी हाइब्रिड ऋण: ऐसे पूर्ण पूर्व भुगतान की तिथि पर, प्रारम्भिक और बाद के कार्यकाल के दौरान, पुनर्भुगतान अनुसूची के अनुसार कुल निकासी योग्य राशि का 4.72% (लागू टैक्स सहित)
बाउंस शुल्क पुनर्भुगतान साधन के डिफ़ॉल्ट के मामले में, 1,500% रु – प्रति बाउंस शुल्क लिया जाएगा
पीनल इंटरेस्ट मासिक किस्त के भुगतान में देरी पर सम्बन्धित देय तिथि से मासिक किस्त की प्राप्ति तक बकाया मासिक किस्त पर 3.5% प्रतिमाह की दर से दंडात्मक ब्याज लगेगा
स्टाम्प ड्यूटी (संबंधित राज्य के अनुसार)राज्य कानूनों के अनुसार देय और ऋण राशि से अग्रिम कटौती की जाएगी
कानूनी और आकस्मिक आरोप लागू कानूनों के तहत वास्तविक कानूनी और प्रासंगिक शुल्क
पुनः कब्जा शुल्क पुनः कब्जा शुल्क वास्तविक मूल्य पर, अधिकतम सीमा 50,000 रूपये (लागू टैक्स सहित)
नीलामी शुल्क वर्तमान में
स्टॉकयार्ड शुल्क 60 दिनों के लिए 118 रूपये प्रतिदिन (लागू टैक्स सहित)
अधिदेश पंजीकरण शुल्क यूपीआई अधिड्स पंजीकरण के मामले में पुनः ग्राहकों से एक रु (लागू कर सहित) वसूला जाएगा
अधिदेश अस्वीकृति शुल्क ग्राहक के बैंक द्वारा अस्वीकृत अधिदेश की नियत तिथि से पहले महीने से नया अधिदेश पंजीकृत होने तक 450 रूपये प्रतिमाह
ऋण पुनः बुकिंग 1,000 रु (लागू टैक्स सहित)
ऋण रद्दीकरण शुल्क 2,360 रु (लागू टैक्स सहित) (रद्दीकरण तक का ब्याज ग्राहक द्वारा वहन किया जाएगा)
अंतरराज्यीय स्थानांतरण के लिए एनओसी 1,180 रु (लागू टैक्स सहित)
प्राइवटे से कमर्शियल में बदलने के लिए एनओसी 3,540 रु (लागू टैक्स सहित)
डुप्लीकेट एनओसी 500 रु (लागू टैक्स सहित)
मूल्यांकन शुल्क वर्तमान में
टूटी हुई अवधि का ब्याज/ईमाई पूर्व ब्याज टूटी अवधि ब्याज/ईएमआई पूर्व ब्याज का मतलब दो परिदृश्यों में लगने वाले दिनों की संख्या के लिए ऋण पर ब्याज की राशि होगी
परिदृश्य 1: ऋण अवधि की तारीख से पहले दिन तक 30 दिनों से अधिक ईएमआई चार्ज किया जाता है:
इस परिदृश्य में, टूटी अवधि का ब्याज निम्नलिखित तरीकों से वसूल किया जाता है:
स्वाधि ऋण के लिए: पहली किस्त में जोड़ा गया
फ्लेक्सी टर्म लोन के लिए: पहली किस्त में जोड़ा गया
फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन: पहली किस्त में जोड़ा गया
वार्षिक रखरखाव शुल्क स्वाधि ऋण: लागू नहीं
फ्लेक्सी टर्म लोन (फ्लेक्सी ड्रापलाइन): ऐसे शुल्क लगने की तिथि पर कुचल निकासी योग्य राशि (चुकाने अनुसूची के अनुसार) का 0.295% (लागू टैक्स सहित)
फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन: प्रारंभिक कार्यकाल के दौरान कुल निकासी योग्य राशि का 0.59% (लागू टैक्स सहित)
बाद के कार्यकाल के दौरान कुल निकासी योग्य राशि का 0.295% (लागू टैक्स सहित)
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment