राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं एवं महिलाओं की स्थिति में सुधार करने और उन्हें एक बेहतर एवं स्वच्छ जीवन प्रदान करने के लिए आई एम शक्ति उड़ान योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की महिलाओं और बालिकाओं को माहवारी में उपयोग के लिए सैनेटरी नैपकीन प्रदान करेगी, जिससे उन्हें माहवारी के समय गंदे कपडे का उपयोग नहीं करना होगा और वह बेहतर जीवन यापन कर सकेंगी।
यह लाभ राज्य की सभी बालिकाओं और महिलाओं को सरकार की और से प्रदान किया जाएगा। ऐसे में यदि आप भी राजस्थान के निवासी एवं बालिकाएं हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको आई एम शक्ति उड़ान योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्यावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकरी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

आई एम शक्ति उड़ान योजना 2024
आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं एवं बालिकाओं के सेहत और स्वच्छता को ध्यान में रखकर शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है। जैसा की माहवारी जिसे लेकर आज भी देश के कई हिस्सों में लोगों के मनों में अनेक प्रकार की भ्रांतिया है, जिसके चलते वह महिलाओं में होने वाले इस शारीरिक बदलाव की प्रक्रिया को अस्वच्छ मानकर उनसे भेदभाव करते हैं। इन भ्रांतियों के कारण महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने जीवन में बहुत से कष्ट भी झेलने पड़ते हैं।
ऐसे में कई महिलाओं को माहवारी में स्वच्छ वातावरण या जरुरत की चीजें जैसे सैनिटरी नैपकीन नहीं मिलने के कारण उन्हें कई बार गंभीर बीमारियों का भी शिकार होना पड़ता है, जिसका सीधा असर उनकी सेहत पर होता है। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार आई एम शक्ति उड़ान योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही महिलाओं एवं किशोरियों को माहवारी के समय स्वच्छता एवं सेहत का ध्यान रखने के लिए सैनिटरी नैपकीन प्रदान करेगी, जिससे उन्हें घातक बीमारियों से बचाया जा सकेगा।
योजना का नाम | आई एम शक्ति उड़ान योजना |
शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
लाभार्थी | राज्य की सभी बालिकाएं एवं महिलाएं |
उद्देश्य | महिलाओं एवं किशोरियों को सैनेटरी नैपकीन की सुविधा प्रदान करना |
Also Read- Nrega Job Card List Rajasthan @nrega.raj.nic.in job
आई एम शक्ति उड़ान योजना के लाभ
- राजस्थान सरकार द्वारा आई एम शक्ति उड़ान योजना की शुरुआत राज्य की ग्रामीण एवं जरूरतमंद महिलाओं/बालिकाओं के लिए गई है।
- इस योजना के माध्यम से राज्य के सरकारी स्कूलों में चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों में महिलाओं एवं बच्चियों को सैनेटरी नैपकिन प्रदान किए जाएंगे।
- आई एम शक्ति उड़ान योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने के अवसर पर की है।
- योजना के दूसरे चरण में राज्य के शिक्षण संस्थानों एवं सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सैनेटरी नैपकीन का वित्तरण किया जाएगा।
- राज्य सरकार योजना के माध्यम से राज्य की लगभग 1 करोड़ 20 लाख महिलाओं एवं बालिकाओं को योजना का लाभ प्रदान करवाएगी।
- योजना के माध्यम से राज्य की गरीब महिला एवं बालिका जो माहवारी के दौरान सैनेटरी नैपकीन खरीदने में असमर्थ होती है उन्हें निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन दिए जाएंगे।
- राज्य में महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वच्छ एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
- साथ ही माहवारी में होने वाली कई गंभीर बीमारियों से किशोरियों एवं महिलाओं को बचाया जा सकेगा।
आई एम शक्ति उड़ान योजना हेतु पात्रता
योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना हगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको योजना का लाभ मिल सकेगा, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।
- इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक राजस्थान की स्थाई निवासी होने चाहिए।
- राज्य की सभी बालिकाएं एवं महिलाएं योजना में आवेदन हेतु पात्र होंगी।
- योजना में राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली बालिका/महिलाआवेदन की पात्र होंगी।
- आवेदक बालिका एवं महिला की आयु 11 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
I Am Shakti Udan Yojana आवेदन हेतु दस्तावेज
आई एम शक्ति उड़ान योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक महिला/बालिका का आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र (पैनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड)
- जाति प्रमाण पत्र
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- शिक्षा संबंधी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही में खींची गई फोटो)
- बैंक की डिटेल्स
Also Read- Rajasthan Haisiyat Praman Patra Application Form
आई एम शक्ति उड़ान योजना 2024 आवेदन ऐसे करें
आई एम शक्ति उड़ान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो आवेदक बालिका/महिला आवेदन करना चाहती हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। आपको बता दें अभी राजस्थान सरकार द्वारा योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, सरकार की और से जिसे जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। हालाँकि आपको बता दें आई एम शक्ति उड़ान योजना के तहत राज्य की सभी बालिकाओं/महिलाओं को राज्य सरकार स्वयं ही सरकारी विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का चयन करेगी।
राजस्थान सरकार द्वारा इन चयनित केंद्रों में सभी बालिकाओं और महिलाओं को निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन का वित्तरण किया जाएगा। ऐसे में जैसे ही सरकार द्वारा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट जारी की जाएगी या आवेदन की प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी जाएगी उसकी जानकारी हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर देंगे।