HRA (हाउस रेंट अलाउंस): कैलकुलेशन व अन्य जानकारी

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

जैसा की आपने HRA (हाउस रेंट अलाउंस) के बारे में कभी न कभी तो सुना ही होगा, एचआरए कर्मचारी के वेतन का हिस्सा है जो कंपनी या नियोक्ता द्वारा कर्मचारी को भुगतान किए गए घर के किराए के खर्च के मुआवजे के रूप में दिया जाता है, इससे कर्मचारी के सैलरी की मात्रा तो बढ़ती ही है साथ ही टैक्स बचाने में भी मदद मिल सकती है। ऐसे में यदि आपका एचआरए अधिक है तो आपको एचआरए के एक बड़े हिस्से पर टैक्स छूट मिल जाती है, वहीं यदि एचआरए अधिक नहीं है तो भी आप पूरे के पूरे एचआरए पर टैक्स छूट ले सकते हैं।

ऐसे में यदि आप भी एचआरए कटौती के जरिए टैक्स पर छूट का लाभ लेना चाहते हैं, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको HRA क्या है? एचआरए कटौती का दावा करने के लिए योग्यता शर्तें, इसकी कैलकुलेशन व अन्य जानकारी प्रदान करेंगे, इसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

HRA (House Rent Allowance) HRA (हाउस रेंट अलाउंस)
HRA (House Rent Allowance) Know Calculation and other information

HRA (हाउस रेंट अलाउंस) क्या है?

HRA या House Rent Allowance जिसे हिंदी में मकान किराया भत्ता भी कहा जाता है, यह भत्ता कर्मचारी को किराए का मकान का खर्च चुकाने के लिए कंपनी की और से दिया जाता है। एचआरए का लाभ सरकारी वेतनभोगियों के साथ-साथ कई बड़ी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को प्रदान करती है, यह सैलरी स्लिप का एक प्रमुख टैक्सेबल कम्पोनेंट होता है, जो किराए पर रह रहे कर्मचारी के खर्च को पूरा करने में मदद करता है। कर्मचारी को हर महीने उनकी सैलरी के साथ-साथ HRA भी मिलता है, एचआरए पर टैक्स छूट का लाभ एक फॉर्मूले के हिसाब से मिलता है, तो चलिए जानते हैं, एचआरए कैलकुलेशन की पूरी जानकारी।

एचआरए को कैसे करें कैलकुलेट

HRA पर कितना टैक्स कटौती की राशि को क्लेम किया जा सकता है, उसकी जानकारी निम्नानुसार है।

  • नियोक्ता या कंपनी द्वारा एचआरए के रूप में दी जाने वाली प्राप्त राशि
  • भुगतान किए गए वास्तविक किराए में से 10% बेसिक सैलरी घटाने पर प्राप्त राशि।
  • यदि आवासीय घर मेट्रो शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई या कोलकाता में स्थिति है तो सैलरी का 50% और यदि छोटे शहर में है तो सैलरी का 40%
  • उद्धरण के लिए मान लीजिए यदि को व्यक्ति किसी मेट्रो सिटी में नौकरीपेशा कर्मचारी है और किराए के घर में रहता है तो यदि उनके एक महीने का किराया 12000 रूपये है रु उन्हें 15000 रूपये का मासिक एचआरए मिलता है तो जानते हैं की इस भत्ते के आधार पर आप कितनी टैक्स कटौती का दावा कर सकते हैं।
सैलरी कंपोनेंटराशि
बेसिक23,000
कन्वेयंस3,000
HRA15,000
मेडिकल भत्ता1,250
स्पेशल भत्ता2,300
कुल44,550

टैक्स कटौती के लिए क्लेम की जाने वाली राशि निम्नानुसार है।

  • (भुगतान किया जाने वाला वास्तविक किराया) – (बेसिक सैलरी का 10%) = 12000 रूपये – (23000 रूपये का 10 %) = 9700 रूपये या
  • नियोक्ता/कंपनी द्वारा दिया गया वास्तविक एचआरए = 15000 रूपये या
  • बेसिक सैलरी का 50% = 23000 रूपये का 50 % = 11,500 रूपये

भुगतान की गई किराए की राशि में बेसिक सैलरी का 10% घटाकर प्राप्त की गई राशि ऊपर दी गई राशि में सबसे कम है, इसके कर्मचारी को उनकी कुल टैक्सेबल आय पर 9,700 रूपये का एचआरए छूट मिलेगी।

एचआरए पर टैक्स कटौती का दावा हेतु योग्यता शर्तें

एचआरए पर टैक्स कटौती का दावा करने के लिए कर्मचारियों को इसकी कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा यदि आप इन योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं तो आप आयकर की धारा 10 (13 ए) के तहत एचआरए के एक हिस्से पर कटौती की जा सकती है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • यदि आपके पास कोई मकान नहीं है और आप किराए के घर में रह रहे हैं।
  • आप एक नौकरीपेशा व्यक्ति होने चाहिए।
  • आपको सैलरी के एक कंपोनेंट के रूप में एचआरए मिलता हो।
  • अगर आपकी पत्नी या बच्चे के नाम पर मकान है तो आप एचआरए पर टैक्स कटौती का दावा नहीं कर सकते
  • यदि आप एक फाइनेंसियल ईयर में एक महीने के लिए कार्यरत थे और बाकी बचे समय में सेल्फ एम्प्लॉयड थे तो आप धारा 80 GG के तहत टैक्स लाभ नहीं ले सकते हैं।

HRA पर टैक्स छूट के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • किराए की रसीद या एग्रीमेंट कॉपी – एचआरए पर टैक्स छूट का लाभ पाने के लिए आपको किराए की रसीद सबूत के रूप में देनी होगी। इस होम एग्रीमेंट या किराए की रसीद में मकान मालिक का नाम, पूरा पता, किराए की रकम, मकान मालिक के हस्ताक्षर और किराएदार दोनों के हस्ताक्षर होने जरुरी है।
  • सालाना किराया एक लाख से अधिक होने पर मकान मालिक का पैन नंबर: यदि आप जिस घर में किराए पर रह रहे हैं वहां का किराया एक लाख के अधिक है तो आपको अपने मकान मालिक का पैन नंबर भी कंपनी को बताना होगा, यदि उनके पास पैन नंबर नहीं है तो आप उनसे एक घोषणा पत्र लेकर नियोक्ता के पास जमा कर सकते हैं।

होम लोन और एचआरए पर कैसे मिलेगा टैक्स से छूट

अक्सर कई लोगों के मन में यह प्रश्न रहता है की वह एचआरए के साथ-साथ होम लोन के मूल धन और ब्याज दोनों के पेमेंट पर टैक्स बचत का लाभ कैसे ले सकते हैं। इसके लिए यह जरुरी है की आप उस घर में रहे नहीं रहे हों या फिर किराए पर दे रखा हो। आपको बता दें इसके लिए होम लोन के मूल धन की वापसी पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रूपये सालाना पर टैक्स कटौती का फायदा लिया जा सकता है। साथ ही होमलोन के ब्याज भुगतान पर सेक्शन 24 के तहत 2 लाख रूपये सालाना तक टैक्स कटौती का भी फायदा मिलता है।

किराया देने पर HRA नहीं मिलता तो कैसे ले छूट का लाभ

कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस के लाभ प्रदान नही करती ऐसे में यदि इन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी कही किराए पर रहते हैं तो ऐसे कर्मचारी के पास अलग तरीके से धारा 80 GG के तहत टैक्स बचाने का रास्ता होता है, इसके लिए कर्मचारी को आयकर विभाग के पास फॉर्म 10B जमा करना होगा। सेक्शन 80 GG के तहत आप इनमे से किसी एक विकल्प (जो सबसे कम हो) इसके हिसाब से टैक्स कटौती का फायदा उठा सकते हैं।

आयकर अधिनियम के सेक्शन 80 GG के तहत अधिकतम कितनी राशि का डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है, इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आपकी सकल कुल आय का 25% या
  • 5000 रूपये प्रति माह (60,000 रूपये प्रति वर्ष) या
  • भुगतान किया गया वास्तविक किराया – कुल आय का 10%

एचआरए क्या है?

एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) है, यह भत्ता कर्मचारी को किराए का मकान का खर्च चुकाने के लिए नियोक्ता या कंपनी की और से दिया जाता है।

जिनका अपना घर है क्या उन्हें भी एचआरए का लाभ मिल सकता है?

जी नहीं, जिनका अपना घर है उन्हें भी एचआरए का लाभ नहीं मिल सकता है।

क्या पति और पत्नी दोनों ही एचआरए के लिए क्लेम कर सकते हैं?

यदि आपकी कंपनी एचआरए देती है और पति और पत्नी दोनों ही किराए के मकान में रह रहे हैं तो आप एचआरए के लिए क्लेम कर सकते हैं।

HRA पर टैक्स छूट के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

HRA पर टैक्स छूट के लिए किराए की रसीद या एग्रीमेंट कॉपी, पानी का बिल, सालाना किराया एक लाख से अधिक होने पर मकान मालिक का पैन नंबर दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

HRA (हाउस रेंट अलाउंस) से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment