दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे की सरकारी या गैर-सरकारी कार्यों में उपयोग होने वाले दस्तावेजों में पैनकार्ड वित्तीय सेवाओं का लाभ लेने के लिए एक बेहद ही जरुरी दस्तावेज है। PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number है, जिसे NSDL और UTIITSL द्वारा नागरिकों को जारी किया जाता है। यह दस अंकों की एक अल्फान्यूमेरिक संख्या है, जिसका उपयोग इनकम टैक्स रिटर्न भरने से लेकर, बैंक में अकाउंट खुलवाने और प्रॉपर्टी खुलवाने आदि के लिए भी होता है। पैन कार्ड से के लिए आवेदन, डाउनलोड या किसी भी तरह की समस्या या जानकारी के लिए ग्राहक अब इसके कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर आसानी से अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे में यदि आपको पैनकार्ड से जुडी किसी भी तरह की जानकारी या समस्या हो तो, इस लेख के माध्यम से हम आपको पैन कार्ड टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर के साथ TIN NSDL और UTIITSL के हैड ऑफिस या ब्रांच ऑफिस के पटे से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

PAN Card कस्टमर केयर नंबर
PAN Card कस्टमर केयर नंबर की बात करें तो इसका कस्टमर केयर नंबर 02027218080 है। आपको बता दें सरकार की घोषणा के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण कस्टमर केयर सर्विस को बंद कर दिया गया था, जिसके चलते हाल ही में यह उपलब्ध नहीं है।
- NSDL ऑफिसियल वेबसाइट: www.tin.nsdl.com
- ईमेल आईडी: [email protected]
TIN (PAN/TDS) हैड ऑफिस- मुंबई, महाराष्ट्र
एड्रेस – टाइम्स टॉवर, पहली मंजिल, कमला मिल्स कंपाउंड, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई, महारष्ट्र – 400013
TIN (PAN/TDS) ब्रांच ऑफिस
नई दिल्ली
- एड्रेस – 409/410, अशोका एस्टेट बिल्डिंग, चौथी मंजिल, बाराखंभा रोड, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली 110 001
- फोन नंबर – (011) 2370 5418/ 2335 3817
- फैक्स नंबर – (011) 2335 3756
कोलकाता
- एड्रेस – 5 वीं मंजिल, द मिलेनियम, फ्लैट नंबर 5 डब्ल्यू, 235/2 ए, आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड, कोलकाता – 700 020
- फोन नंबर – (030) 2281 4661/ 2290 1396
- फैक्स नंबर – (033) 2289 1945
अहमदाबाद
- एड्रेस – यूनिट नंबर 407, चौथी मंजिल, थर्ड आई वन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को-ऑप. सोसाइटी लिमिटेड, सी. जी रोड, पंचवटी सर्किल के पास, अहमदाबाद, गुजरात – 380006
- फोन नंबर – (079)2646 1376
- फैक्स नंबर – (079) 2646 1375
चेन्नई
- एड्रेस – 6 ए, 6 वीं मंजिल, केसेस टावर्स, #1 रामकृष्ण स्ट्रीट, नार्थ उस्मान रोड, टी. नगर, चेन्नई – 600 017
- फोन नंबर – (044) 2814 3917/18
- फैक्स नंबर – (044) 2814 4593
अपने आस-पास के पैन सेंटर का पता कैसे करें
अपने नजदीकी पैन कार्ड सेंटर की जानकारी पता लगाने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आप एनएसडीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आप Facilitation Center के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब अगले पेज में दिए गए विकल्पों में Search PAN Center के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अगले पेज में पैन सेंटर की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप By Pin Code या By State/City में से किसी भी एक विकल्प का चयन करके इसे दर्ज कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पैन सेंटर्स की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। .
UTIITSL-पैन कार्ड ब्रांच ऑफिस
यहाँ हम आपको अलग-अलग राज्यों के पैन कार्ड ब्रांच की जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके जरिए आप आप अपने राज्य अनुसार ब्रांच की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जो कुछ इस प्रकार है।
मुंबई महाराष्ट्र
- एड्रेस – प्लाट नंबर 3, सेक्टर 11, पोस्ट बैग नंबर 22, CBD बेलापुर, नवी मुंबई – 400614
- संतिशी निवास, पंजाब नेशनल बैंक के पीछे, शिवाजी पाथ, थाणे (वेस्ट)- 400601
- यूनिट नंबर 2, ब्लॉक-B, गुलमोहर क्रॉस रोड नंबर 9, जेवीपीडी योजना, जेवीपीडी, मुंबई – 400049
मोबाइल नंबर – (022) 67931141, (022) 25400905, (022) 26200368
फैक्स नंबर – (022) 67 93 1099
चेन्नई
- एड्रेस – 6 A, 6 वीं मंजिल, केंसेस टावर्स, #1 रामकृष्ण स्ट्रीट, नार्थ उस्मान रोड, टी. नगर, चेन्नई – 600 017
- फोन नंबर – (044) 2814 391718
- फैक्स नंबर – (044) 2814 4593
नई दिल्ली, दिल्ली
- एड्रेस – 111, प्रताप भवन, 5 बहादुर शाह जाफर मार्ग, नई दिल्ली – 110002
- फ़ोन नंबर – 011-23211285, 011-23211387011- 23211285, 011-23211387
- फैक्स नंबर – 011 23741280
- ईमेल आईडी – [email protected]
कोलकाता, पश्चिम बंगाल
- एड्रेस – 29 एन एस रोड, ग्राउंड फ्लोर, गिलांदर हाउस के सामने कोलकाता – 700001
- फोन नंबर – (033) 22424775
- ईमेल आईडी – [email protected]
अहमदाबाद
- एड्रेस – यूनिट नंबर 407, चौथी मंजिल, थर्ड आई वन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को-ओप. सोसाइटी लिमिटेड, सी.जी रोड पंचवटी सर्किल के पास, अहमदाबाद, गुजरात – 380006
- फोन नंबर – (079) 2646 1376
- फैक्स नंबर – (079) 2646 1375
UTIITSL पैन कस्टमर केयर नंबर
UTIITSL पैन कस्टमर केयर नंबर +91 33 40802999, 033 4080299 पर संपर्क करके या इसकी ईमेल आईडी [email protected] पर भी मेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पैन कार्ड टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।