आधार कार्ड जो यूआईडीएआई (यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा जारी किया जाने वाला 12 अंकों का एक यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर है, यह देश के प्रत्येक भारतीय नागरिक की पहचान और पते को प्रमाणित करने के लिए उपयोग होने वाला एक बेहद ही महत्तवपूर्ण दस्तावेज है। ऐसे में बड़े लोगों से लेकर छोटे बच्चों तक के पास उनका आधार कार्ड होना जरुरी है, बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती की यूआईडीएआई बच्चों के लिए भी आधारकार्ड जारी करता है जिसे बाल आधार के नाम से जाना जाता है, बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से लेकर नवजात शिशु भी योग्य माना जाता है।
ऐसे में यदि आपने भी अपने बच्चे का आधार कार्ड नही बनाया है, तो आप अपने बच्चे का आधार कैसे बनवा सकते हैं और 5 वर्ष या इससे कम आयु के बच्चे के आधार के लिए आपको किन दस्तावेजों, शुल्क देना होगा और आप किस तरह इसके लिए आवेदन कर सकेंगे, इसकी पूरी जानकारी आपको हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार कैसे बनवाएं?
जैसा की आधार कार्ड बनाने वाली सरकारी एजेंसी यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाने वाला आधार कार्ड बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है, बिना आधार कार्ड के बच्चे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। 5 वर्ष के बच्चों के लिए स्पेशल नीले रंग का आधार कार्ड बनता है।
हमारे देश के कई अस्पतालों में बच्चे के पैदा होते ही उसका आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है, जहाँ बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार एनरोलमेंट स्लिप भी प्रदान की जाती है। इसके अलावा माता-पिता अपने नजदीकी आंगनवाड़ी सेवा केंद्र से भी बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं। आधार कार्ड ना होने पर सरकारी योजनाओं के साथ-साथ स्कूल में एडमिशन तक के लिए आपको कई दिक्कतों का सामना पड़ सकता है।
आपको बता दें 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने हेतु कोई बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता है, इसके लिए केवल बच्चे की तस्वीर ली जाती है। बच्चे के आधार कार्ड के लिए माता-पिता में से किसी एक को अपना आधार कार्ड प्रदान करना अनिवार्य होता है, जिसके बाद बच्चा की आयु 5 साल का होने के बाद उसकी उंगलियों और आईरिश स्कैन का बायोमेट्रिक लिया जाता है, साथ ही उसकी नई फोटो भी ली जाती है।
5 वर्ष से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों का आधार कार्ड
5 वर्ष के बच्चों को आधार कार्ड बन जाने के बाद बच्चे की 15 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के बाद उसका नया आधार कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है, 15 वर्ष की आयु के बच्चे का आधार और व्यसकों के आधार में कोई अंतर नहीं होता इसे बनाने की प्रक्रिया भी एक व्यस्क के आधार कार्ड के समान ही है।
15 वर्ष की आयु होने पर बच्चे का बायोमेट्रिक डेटा (सभी उँगलियों के निशान, आइरिश स्कैन और फोटो) को अपडेट करना होगा, इसमें केवल दस्तावेजों में अंतर है जन्म प्रमाण पत्र सभी मामलों में प्रदान किया जाना होता है।
बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड एनरोलमेंट के लिए जरुरी दस्तावेज
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- अभिभावक (माता-पिता) में से किसी एक का आधार कार्ड
- वेरिफिकेशन के डॉक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी
5 वर्ष से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए जरुरी दस्तावेज
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- स्कूल का पहचान प्रमाण पत्र
- माता-पिता का आधार कार्ड
- संस्था के लिए लेटरहेड पर बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- राजपत्रित अधिकारी/तहसीलदार द्वारा उसके लेटरहेड पर बच्चे के लिए जारी पहचान पत्र जिसमे बच्चे की फोटो लगी हो
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड के लिए आवेदन हेतु आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- बच्चे के आधार कार्ड के लिए पहले आप अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं।
- यहाँ से आप आधार नामांकन फॉर्म भरें और उसमे अपने आधार नंबर की जानकारी दर्ज करें।
- अब अपने 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के आधार कार्ड के लिए माता-पिता में से किसी एक को अपने आधार की जानकारी देनी होगी।
- जिसके बाद आपके बच्चे की तस्वीर ली जाएगी।
- आधार कार्ड में पता और अन्य बायोमेट्रिक डाटा माता-पिता के आधार से लिया जाएगा।
- बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की एक कॉपी जमा करें।
- अब आधार कार्यकारी एनरोलमेंट स्लिप आपको दे देंगे।
- इस तरह आपके आधार कार्ड एनरोलमेंट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इसके बाद कार्ड के लिए आवेदन के बाद आप आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए एनरोलमेंट नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
5 वर्ष से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों का आधार कार्ड आवेदन
5 वर्ष से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों का आधार कार्ड के लिए आवेदन हेतु आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं।
- अब यहाँ से आधार एनरोलमेंट फॉर्म प्राप्त कर इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरें।
- अब यदि आपके पास अपने बच्चे का प्रमाण नहीं है, तो आप अपने आधार नंबर और जानकारी को फॉर्म भर दें।
- जिसके बाद कार्यकारी को संबंधित दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करें।
- कार्यकारी आपके बच्चे के बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट, आयरिश स्कैन और फोटोग्राफ) लिए जाएंगे।
- इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद एक एनरोलमेंट स्लिप तैयार की जाती है।
- आपको दी गई एनरोलमेंट स्लिप में एनरोलमेंट आईडी होगी जिसमे एनरोलमेंट नंबर और एनरोलमेंट का समय और तारीख शामिल होती है।
- आप अपनी एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल करके अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकेंगे।
- इस तरह आपके 5 वर्ष से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों के आधार कार्ड हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आधार कार्ड के लिए फीस और शुल्क
आधार कार्ड के लिए आवेदन फीस और शुल्क की बात करें तो बच्चों के आधार के लिए आवेदक से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, वहीं बच्चे के 5 वर्ष से 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद बायोमेट्रिक अपडेट लिया जाता है जिसके लिए आवेदक को 30 रूपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा यदि आवेदक भविष्य में आधार में अपने बायोमेट्रिक डाटा को अपडेट करना चाहते हैं, तो उसे 30 रूपये का शुल्क देना होगा।
5 साल के बच्चे का आधार कार्ड प्राप्त होने में कितना समय लगता है?
5 साल के बच्चे का आधार कार्ड एनरोलमेंट के बाद इसको पते पर पहुँचने में कम से कम 90 दिनों का समय लग सकता है।
पांच साल से कम उम्र के बच्चे के आधार कार्ड के लिए कहाँ आवेदन किया जा सकता है?
पांच साल से कम उम्र के बच्चे के आधार कार्ड के लिए आवेदन हेतु आवेदक अपने नजदीकी आधार जन सेवा केंद्र या आंगनवाड़ी में आवेदन कर सकते हैं।
बच्चे के 15 साल की आयु पूरी होने के बाद आधार कार्ड के अपडेट के लिए कितना शुल्क देना होगा?
बच्चे के 15 साल की आयु पूरी होने के बाद उसके आधार कार्ड के अपडेट के लिए केवल बायोमेट्रिक और फोटोग्राफ की आवश्यकता होती है, इस प्रक्रिया में कोई शुल्क नहीं लगता है, यह पूरी तरह मुफ्त है।