Hero Finance Personal Loan; 5 लाख का लोन इतने कम ब्याज पर की भरोसा नहीं होगा, सिर्फ इतने महीनों के लिए

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के अंतर्गत आप अपनी सभी वित्तीय जरूरतों जैसे घर की मरम्मत, फैमिली फंक्शन, शादी, शॉपिंग, टूर, Urgent Medical Treatments इत्यादि के लिए बिना किसी गारंटर के लोन ले सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत आपको अधिकतम 5 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है। हीरो फाइनेंस अब 3 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है। न्यूनतम 15 हजार महीना कमाने वाला व्यक्ति हीरो पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सकता है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Hero Finance Personal Loan की विशेषताएं, लाभ, प्रकार, पात्रता, आवश्यक डाक्यूमेंट्स, ब्याजदर, EMI कैलकुलेटर, Hero Personal Loan App, आवेदन प्रक्रिया और आवेदन का स्टेटस देखने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं। अतः आप सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध है कि Hero Fincorp Personal Loan Details के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Hero Finance Personal Loan; 5 लाख का लोन इतने कम ब्याज पर की भरोसा नहीं होगा, सिर्फ इतने महीनों के लिए

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन

Instant Personal Loan और Jumbo Personal Loan हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन स्कीम के 2 भाग है। Instant Personal Loan के अंतर्गत एक लाख 50 हजार तक लोन बिना सैलरी स्लिप के मिलता है। यह लोन 6 माह से 24 माह तक की अवधि के लिए मिलता है। Instant Personal Loan तत्काल अप्रूव हो जाता है। Jumbo Personal Loan स्कीम के अंतर्गत आप 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। जम्बो पर्सनल लोन योजना के अंतर्गत आपको अधिकतम 5 साल (60 महीने) तक की अवधि के लिए लोन मिलता है।

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के अंतर्गत घर की मरम्मत (Home Renovation) और महिलाओं को पर्सनल लोन की ब्याज दर में छूट प्रदान की जाती है। इसके विभिन्न प्रकार का विवरण नीचे दिया गया है।

Hero Finance Personal Loan के प्रकार

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के अंतर्गत ग्राहक की जरुरत और पात्रता के अनुसार निम्नलिखित प्रकार के पर्सनल लोन स्कीम पेश करता है।

  • इंस्टेंट कैश लोन (10 हजार से 2 लाख तक)
  • Loyalty Personal Loan (केवल हीरो फाइनेंस के Existing Customers के लिए) – 3 लाख तक का लोन
  • मोबाइल ऋण (Mobile Loan) – 50 हजार से 1.5 लाख तक
  • शार्ट टर्म लोन (15 हजार से 1.5 लाख तक)
  • सैलरी एडवांस लोन (50 हजार से 1.5 लाख तक)
  • शिक्षा ऋण (Education Loan) – 50 हजार से 1.5 लाख तक
  • मेडिकल ऋण (Medical Loan) – 1.5 लाख तक
  • Debt Consolidation Loan – 1.5 लाख तक
  • घर की मरम्मत के लिए लोन (Home Renovation Loan) – 1.5 लाख तक का लोन
  • विवाह ऋण (Marriage Loan) – 50 हजार से 1.5 लाख तक
  • Consumer Durable Loan – 50 हजार से 1.5 लाख तक
  • महिलाओं के लिए लोन (Personal Loan for Women) – 50 हजार से 1.5 लाख तक
  • चिकित्सक के लिए लोन (Personal Loan for Doctors) – 50 हजार से 1.5 लाख तक
  • Personal Loan for Salaried Employees – 5 लाख तक
  • बिज़नेसमैन के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan for Businessman) – 5 लाख तक
  • Personal Loan for Corporate Employees – 5 लाख तक
  • स्वरोजगार करने वालों के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan for Self Employed) – 15 हजार से 1.5 लाख तक
  • सरकारी कर्मचारी के लिए (Personal Loan for Government Employees) – 50 हजार से 1.5 लाख तक
  • Personal Loan for Chartered Accountants (CA) – 5 लाख तक
  • सैनिकों के लिए (Personal Loan for Defence Personnel)

बिना किसी डॉक्यूमेंट के सस्ता लोन चाहिए तो इसे पढ़ें – SBI Mudra Loan Online Apply: ये बैंक बिना किसी डॉक्यूमेंट के देगा 50,000 का लोन, जानें आवेदन की प्रक्रिया

विशेषताएं और लाभ (Features & Benefits)

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन स्कीम के अंतर्गत ग्राहकों को निम्नलिखित विशेषताएं और लाभ मिलते हैं।

  • जम्बो पर्सनल लोन के अंतर्गत 5 लाख तक का लोन, 60 माह ही अवधि के लिए।
  • वेतनभोगी और स्वरोजगार करने वाले आवेदन हेतु पात्र।
  • मात्र 15 हजार की न्यूनतम मासिक आय वाले आवेदन हेतु पात्र।
  • न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस।
  • कोई हिडन चार्ज नहीं।
  • Instant Personal Loan का Real Time में अप्रूवल।
  • महिलाओं को कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन और कोई Foreclosure चार्ज नहीं।
  • Collateral Free पर्सनल लोन।
  • EMI जमा करने के विभिन्न विकल्प जैसे- PDC, ECS, NACH, CASH इत्यादि।
  • ग्राहक की आवश्यकता और पात्रता के अनुसार लगभग 20 प्रकार के पर्सनल की स्कीम।
  • देश के 167 शहरों में पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध।
  • 1.67% की न्यूनतम मासिक ब्याज दर पर Home Renovation Loan

5 लाख का लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility)

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। Hero Fincorp Personal Loan की पात्रता शर्तें निम्नलिखित हैं।

वेतनभोगी (Salaried) के लिएSelf-Employed के लिए
आवेदक की उम्र 21 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच में हो।
न्यूनतम 6 महीने से नौकरी कर रहा हो।आवेदक को अपने वर्तमान बिज़नेस में न्यूनतम 2 साल का अनुभव हो।
आवेदक का न्यूनतम मासिक वेतन 15 हजार से कम नहीं होना चाहिए।आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15 हजार या उससे अधिक होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन हेतु आवेदन करने के लिए वेतनभोगी और Self Employed आवेदकों के लिए निम्नलिखित अलग-अलग प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। Hero FinCorp Personal Loan App के माध्यम से Instant Personal Loan हेतु आवेदन करने के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर, पैन कार्ड तथा आधार कार्ड अनिवार्य है। पर्सनल लोन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची को ध्यान से पढ़ें अपनी पात्रता श्रेणी के अनुसार नीचे दिए गए दस्तावेजों के साथ अप्लाई करने पर आपका लोन आवेदन रिजेक्ट नहीं होगा।

वेतनभोगी (Salaried) के लिए

  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
  • एड्रेस प्रूफ (POA) के लिए – ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल अथवा टेलीफ़ोन बिल में से कोई एक दस्तावेज।
  • पहचान प्रमाण (POI) के लिए – पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज।
  • Residence Ownership Proof के लिए – बिजली बिल, Maintenance बिल अथवा प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट में से कोई एक दस्तावेज।
  • इनकम प्रूफ के लिए – पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप, बैंक खाता (सैलरी अकाउंट) का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट, फॉर्म- 16
  • Job Continuity Proof – वर्तमान नियोक्ता (Current Employer) द्वारा जारी नियुक्ति पत्र, यदि एक से अधिक नियोक्ता के साथ काम किया हो तो पिछले नियोक्ता द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र।

स्वरोजगार (Self Employed) करने वालों के लिए

  • पासपोर्ट साइज कलर फोटो।
  • एड्रेस प्रूफ (POA) के लिए – ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली बिल अथवा टेलीफ़ोन बिल में से कोई एक दस्तावेज।
  • पहचान प्रमाण (POI) के लिए – पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज।
  • ऑफिस एड्रेस प्रूफ– मेंटेनेंस बिल, यूटिलिटी बिल, रेंट एग्रीमेंट अथवा प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट में से कोई एक दस्तावेज।
  • Business Existence Proof – टैक्स रजिस्ट्रेशन कॉपी, Shop Establishment Proof अथवा कंपनी रजिस्ट्रेशन प्रूफ में से कोई एक दस्तावेज।
  • इनकम प्रूफ– पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR)

अगर बिजनेस या रोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसे पढ़ें – PNB Mudra Loan; सिर्फ 5 मिनट में ₹50000 सीधे आपके बैंक अकाउंट में, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

ब्याज दर (Hero Fincorp Personal Loan Interest Rate)

हीरो फाइनेंस आपको पर्सनल लोन के अंतर्गत Flat Interest Rate अथवा Reducing Balance Method से ब्याज दर चुनने का विकल्प मिलता है। हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के वार्षिक ब्याज दरों की शुरुआत 15% से होती है। आवेदक की पात्रता के अनुसार सभी को अलग अलग ब्याज दरों पर पर्सनल लोन उपलब्ध कराया जाता है। हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन की अधिकतम वार्षिक ब्याज दर 25% तक हो सकती है। हीरो फाइनेंस के Instant Personal Loan स्कीम में 2.08 % की मासिक दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) एवं अन्य चार्ज

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के अंतर्गत आपको लोन राशि का 2.5% प्रोसेसिंग फीस देना पड़ता है। हीरो फाइनेंस 20 हजार तक के लोन Foreclosure पर कोई शुल्क नहीं लेता है। 20 हजार से अधिक की लोन राशि के Foreclosure पर लोन के बकाया मूलधन का 4 प्रतिशत Foreclosure चार्ज देना पड़ता है।

मासिक क़िस्त कैलकुलेटर (EMI Calculator)

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के मासिक क़िस्त की गणना आप हीरो फाइनेंस के Personal Loan EMI Calculator की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। EMI कैलकुलेटर को ओपन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप-1 हीरो फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.herofincorp.com/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होमपेज पर सबसे नीचे की तरफ Calculators के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने जो विकल्प दिखाई देंगे उससे Personal Loan EMI Calculator के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
Calculators
  • स्टेप-3 अब Personal Loan EMI Calculator खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको क्रमशः अपने लोन की राशि, ब्याज दर और लोन अवधि को लिखना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके पर्सनल लोन की मासिक क़िस्त दिखाई देने लगेगी।

पर्सनल लोन मोबाइल ऐप (Hero Finance Personal Loan App)

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करें। इसके बाद प्लेस्टोर के सर्च बॉक्स में Hero FinCorp Personal Loan App लिखकर सर्च करें। इसके बाद Install के बटन पर क्लिक करें। अब कुछ ही देर में यह ऐप आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जायेगा। इसी ऐप के माध्यम से आप अपने Hero Finance Personal Loan Statement को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

5 लाख का इंस्टेंट लोन के आवेदन की प्रक्रिया

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी हीरो फिनकॉर्प के ऑफिस में संपर्क करना पड़ेगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट अथवा Hero FinCorp Personal Loan App का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों ही माध्यमों से आवेदन करने का तरीका नीचे बताया गया है।

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन की प्री-एप्रूव्ड स्कीम को Loyalty Personal Loan कहा जाता है। इस स्कीम में केवल हीरो फाइनेंस के Existing Customers ही आवेदन कर सकते हैं। Loyalty Loan योजना के अंतर्गत 3 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है। इस स्कीम में आवेदन करने के लिए हीरो फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर सबसे नीचे की तरफ Loyalty Loans पर क्लिक करें।

Calculators

मोबाइल ऐप के माध्यम से

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन हेतु मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप-1 सबसे पहले प्लेस्टोर से अपने मोबाइल में Hero FinCorp Personal Loan App को डाउनलोड कर लें।
  • स्टेप-2 ऐप को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर लिखकर Get OTP के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद OTP लिखकर Verify OTP के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 अब ऐप Permission के लिए Accept के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 अब अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि लिखकर Continue के बटन पर क्लिक कर दें। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन फॉर्म को भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें।

ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के Instant और Jumbo लोन स्कीम में आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन एग्रीमेंट फॉर्म पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें।

Apply Now
हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आई है उसमें Retail Loan के सेक्शन में Personal Loan के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 अब अपना मोबाइल नंबर लिखकर Generate OTP के बटन पर क्लिक करें। OTP लिखकर सबमिट करने के बाद पर्सनल लोन का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसे सावधानीपूर्वक भरकर Submit कर दें।

आवेदन का स्टेटस कैसे जानें? (Hero Fincorp Personal Loan Status)

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस आप Hero FinCorp Personal Loan App की मदद से जान सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे अपने लोन आवेदन फॉर्म में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऐप पर लॉगिन करना है। अब ऐप पर आपको पर्सनल लोन के आवेदन का स्टेटस देखने का लिंक दिख जायेगा। आवेदक कस्टमर केयर नंबर और व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से भी अपने पर्सनल लोन के आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं, जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

नए साल में कुछ करना है तो आज ही ले ये लोन – ICICI Bank का नए साल में ऑफर; घर बैठे 5 लाख का Loan पाने का सुनहरा मौका

हेल्पलाइन (Hero Fincorp Personal Loan Customer Care Number)

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी अथवा सहायता के लिए सभी कार्यदिवसों में सुबह 9:30 से शाम 6:30 के बीच Hero Personal Loan Customer Care Number पर निम्नलिखित माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।

टोलफ्री नंबर18001024145
व्हाट्सएप नंबर+91-9289386204
ईमेल आईडी[email protected]
मोबाइल ऐपHero FinCorp- Customer App
About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment