ICICI Bank का नए साल में ऑफर; घर बैठे 5 लाख का Loan पाने का सुनहरा मौका

Photo of author

Reported by Atul Sharma

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

घर बैठे 5 लाख का Loan पाने का सुनहरा मौका: आईसीआईसीआई बैंक एक भारतीय निजी वाणिजियक बैंक हैं, जिसका मुख्यालय वडोदरा, गुजरात में स्थित है। यह बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ लोन भी प्रदान करता है, जिनमे से एक लोन ग्राहकों को उनकी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक पर्सनल लोन के नाम से प्रदान करता है। ऐसे में बैंक के ग्राहक जो आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, वह बैंक के घर बैठे 5 लाख का Loan के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन क्या है? घर बैठे 5 लाख का Loan कैसे लें, इसकी पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

आईसीआईसीआई बैंक से घर बैठे 5 लाख का Loan

आईसीआईसीआई बैंक ग्रहकों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं जैसे शादी, मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत आदि के लिए विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है। बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं, जिसके तहत बैंक ग्राहकों को 50 लाख रुपये तक की लोन राशि 6 साल की अवधि के लिए प्रदान करता है।

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन ICICI Bank का नए साल में ऑफर; घर बैठे 5 लाख का Loan पाने का सुनहरा मौका

ICICI Bank Personal Loan 2024

लोन का प्रकारआईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन (घर बैठे 5 लाख का Loan)
ब्याज दर10.50% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन राशि50 लाख रुपये तक
भुगतान अवधि1 से 6 साल तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 2.50% तक
न्यूनतम मासिक आय30,000 रूपये तक
आधिकारिक वेबसाइटwww.icicibank.com

इसे भी पढ़ें – यूनियन बैंक पर्सनल लोन; खुशखबरी! 5 मिनट में 5 हजार से 50 लाख का लोन, मौका हाथ से जानें ना दें

ICICI बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

आईसीआईसी बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है, जिसके जरिए ग्राहक लोन प्राप्त कर अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं, ऐसे सभी लोन योजनाओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

आईसीआई बैंक प्री-अप्रूवड पर्सनल लोन

इस लोन के तहत बैंक अपने चुनिंदा ग्रहकों को इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है, यह लोन पूरी तरह ग्राहकों की आय, क्रेडिट हिस्ट्री, नियोक्ता/कंपनी की प्रोफाइल आदि कारकों पर निर्भर करता है। इस लोन के अप्रूवड होने पर यह राशि ग्राहकों को 3 सेकंड में ट्रांसफर की जाती है। प्री-अप्रूवड पर्सनल के तहत बैंक ग्राहकों को अधिकतम 50 लाख रूपये तक का लोन 5 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान करता है ,

फ्लेक्सी कैश

आईसीआईसीआई बैंक के फ्लेक्सी कैश सुविधा के तहत बैंक के ऐसे ग्राहक जिनका सैलरी अकाउंट बैंक में मौजूद है, उन्हें इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए शॉर्ट-टर्म इंस्टेंट क्रेडिट या ओवरड्राट सुविधा प्रदान की जाती है। इस सुविधा के जरिए बैंक ग्राहकों से 1999 रूपये + टैक्स प्रोसेसिंग फीस लेता है।

प्री-क्वालिफाइड लोन

आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड, ऑटो लोन, टू-व्हीलर लोन, पर्सनल लोन और होम लोन के लिए आंतरिक मानदंडों के अनुसार चयनित मानदंडों के आधार पर प्री-क्वालिफाइड लोन प्रदान करता है।

एनआरआई के लिए पर्सनल लोन

यह बैंक अपने अनिवासी भारतीय (NRI) ग्राहकों व्यक्तिगत आवश्यकताओं जैसे शादी या घर की मरम्मत के लिए भी एनआरआई पर्सनल लोन की सुविधा ऑफर करता है। इस लोन के तहत बैंक ग्राहकों को 10 लाख रुपए का लोन ऑफर करता है।

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर के जरिए अन्य बैंक/लोन संस्थानों के मौजूदा ग्राहक अपने पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर आईसीआईसीआई बैंक ट्रांसफर कर सकेंगे, इस बैंक से मौजूदा लोन ट्रांसफर ऑफर पर लागू ब्याज दर 10.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

फ्रेशर फंडिंग

यह लोन बैंक द्वारा फ्रेशर या जिन्होंने हाल ही में नौकर करनी शुरू की है, वह अपने व्यक्तिगत खर्चों के लिए फ्रेशर फंडिंग लोन ले सकेंगे, इस लोन के तहत बैंक ग्राहकों को 1,50,000 रूपये तक का लोन प्रदान करता है।

टॉप-अप पर्सनल लोन

बैंक ग्राहकों को उनकी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए मौजूदा लोन पर टॉप-अप जिसकी प्रोसेसिंग और लोन राशि ट्रांसफर होने में ज्यादा समय नहीं लगता, इस लोन के तहत बैंक ग्राहकों को 50 हजार रूपये से 25 लाख रूपये तक की लोन राशि प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें – 8वीं पास युवाओं को मिलेगा 50 लाख का लोन, जानें कैसे

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन हेतु पात्रता

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए

  • पर्सनल लोन के लिए आवेदक की आयु 23 वर्ष से 58 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक अपने वर्तमान आवास में कम से कम एक वर्ष से रह रहे हों।
  • आवेदक को कम से कम दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 30 हजार रुपये होनी आवश्यक है।

गैर-नौकरीपेशा/स्वरोजगार व्यक्ति के लिए

  • गैर नौकरीपेशा आवेदक की आयु 28 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • वहीं डॉक्टरों की आयु 25 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • पर्सनल लोन के लिए पेशेवर व्यक्ति का न्यूनतम टार्न ओवर 15 लाख रूपये और गैर-पेशेवरों का टर्नओवर 40 लाख रूपये होना चाहिए।
  • गैर-नौकरीपेशा व्यक्तियों/प्रोपराइटरशिप फर्म के लिए टैक्स के बाद न्यूनतम लाभ 2 लाख रूपये हो।
  • वहीं गैर-पेशेवरों के लिए टैक्स के बाद न्यूनतम लाभ 1 लाख रूपये होना चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदक के मौजूदा बिजनेस स्टेबिलिटी कम से कम 5 साल और डॉक्टरों के लिए 3 साल होनी आवश्यक है।

घर बैठे 5 लाख का Loan हेतु आवश्यक दस्तावेज

बैंक के पर्सनल लोन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनके माध्यम से वह लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए

  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पैनकार्ड, वोटर आईडी)
  • सैलरी और इनकम क्रेडिट कार्ड के साथ पिछले तीन महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • पता प्रमाण पत्र (यूटिलिटी बिल तीन महीने से अधिक पुराना नहीं, पासपोर्ट)
  • पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

गैर-नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए

  • निवास प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट, बिजली बिल)
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजनेस चल रहा है, इसका प्रमाण
  • ऑफिस के पते का प्रमाण पत्र
  • पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट

इसे भी पढ़ें – मुझे 50000 का लोन चाहिए* जानें कैसे मिलेगा 50 हजार का लोन

ICICI बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन

बैंक के पर्सनल लोन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • लोन के लिए आवेदक सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आप Loan के सेक्शन में Personal Loan के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज में पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर, होम लोन एलिजिबिलिटी, कैलकुलेटर इंटरेस्ट रेट का लिंक मिलेगा, यहाँ आप लोन से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • जानकारी पढ़कर आपको Apply Now के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे आपका नाम, शाखा का नाम, लोन राशि, मोबाइल नंबर आदि सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • जिसके बाद आपका आवेदन सफल हो जाने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमे आपकी आवेदन संख्या दी गई होगी।
  • आप अपनी आवेदन संख्या को अपने पास सुरक्षित रख दें।
  • आवेदन स्वीकृत होने के बाद बैंक द्वारा लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी।
  • इस तरह आपके लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन फीस और अन्य शुल्क

  • प्रोसेसिंग शुल्क – लोन राशि का 2.5% + जीएसटी
  • प्री-पेमेंट फीस – नौकरीपेशा ग्राहकों के लिए: पहली ईएमआई का भुगतान करने पर बकाया लोन राशि का 3% और साथ ही लागू टैक्स, यदि 12 ईएमआई या इससे अधिक EMI का भुगतान कर दिया है तो शून्य, वहीं एमएसएमई ग्राहकों के लिए 50 लाख तक के लोन के लिए पहली ईएमआई का भुगतान के बाद प्रोसेसिंग फीस शून्य
  • लोन कैंसिलेशन फीस – 3000 रूपये + जीएसटी
  • प्री-क्लोजर/प्री-पेमेंट फीस – बकाया राशि का 5% + जीएसटी
  • ईएमआई बाउंस फीस – 400 रूपये प्रति बाउंस + GST
  • रीपेमेंट मोड़ स्वैप चार्ज – 500 रूपये प्रति ट्रांजेक्शन + GST
  • लेट पेमेंट पर अतिरिक्त ब्याज – 24% प्रतिवर्ष

आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या समस्या होने पर बैंक द्वारा ग्राहकों नंबर भी जारी किया है, बैंक के टोल फ्री नंबर: 1860-120-7777 पर संपर्क करके ग्राहक पर्सनल लोन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा ग्राहक बैंक की वेबसाइट पर जाकर कालबैक के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।

घर बैठे 5 लाख का पर्सनल लोन लेने से जुड़े प्रश्न/उत्तर

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

ICICI बैंक पर्सनल लोन के तहत बैंक ग्राहकों को कितने प्रकार के लोन प्रदान करता है?

ICICI बैंक पर्सनल लोन के तहत बैंक ग्राहकों को आईसीआई बैंक प्री-अप्रूवड पर्सनल लोन, फ्लेक्सी कैश, प्री-अप्रूवड पर्सनल लोन, एनआरआई के लिए पर्सनल लोन, टॉप-अप पर्सनल लोन, फ्रेशर फंडिंग आदि प्रकार के लोन प्रदान करता है।

बैंक के पर्सनल लोन पर ग्राहकों को कितनी लोन राशि प्रदान की जाती है?

बैंक पर्सनल लोन पर ग्राहकों को अधिकतम 50 लाख रुपये तक की लोन राशि प्रदान करता है।

क्या पर्सनल लोन में बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा दी जाती है?

जी हाँ, बैंक के पर्सनल लोन में बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा तब दी जाती है, जब खाताधारक द्वारा कम से कम 12 ईएमआई का भुगतान किया गया हो, लोन राशि, बैलेंस ट्रांसफर, ब्याज दर आदि अलग-अलग आवेदक की प्रोफाइल के अनुसार अलग-अलग होती है।

About the author

Atul Sharma

Leave a Comment