हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए हरियाणा साइकिल योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के श्रमिक जिन्हे रोजाना कई मीलों दूर चलकर कार्य स्थल पर जाना पड़ता है, ऐसे श्रमिकों को साइकिल की खरीद के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
इससे राज्य के श्रमिक बिना किसी आर्थिक समस्या के साइकिल की खरीद करके आसानी से कार्य क्षेत्र में पहुँच सकेंगे, ऐसे में यदि आप भी हरियाणा के नागरिक हैं और श्रमिक है तो योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hrylabour.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको Haryana Cycle Yojana के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
हरियाणा साइकिल योजना 2023
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना सरकार द्वारा खासतौर पर राज्य के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के लिए शुरू की गई है, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण उन्हें कार्य स्थल पर पैदल चलकर जाना पड़ता है इसके कारण वह कई बार समय पर नहीं पहुँच पाते। इस समस्या के निवारण के लिए राज्य सरकार श्रमिकों को योजना के तहत निःशुल्क साइकिल प्रदान करेगी, इसके लिए उन्हें साइकिल की खरीद हेतु 3000 रूपये की आर्थिक सहायता जारी की जाएगी।
शुरू की गई | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
लाभार्थी | राज्य के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक |
उद्देश्य | श्रमिकन को साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
सहायता राशि | 3000 रूपये |
आधिकारिक वेबसाइट | hrylabour.gov.in |
इसे भी पढ़ें- Meri Fasal Mera Byora
लाभ एवं विशेषताएं
- हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों को निःशुल्क साइकिल प्रदान करने के लिए हरियाणा साइकिल योजना की शुरुआत की गई है।
- इस योजना के माध्यम से असंगति क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिकों को सरकार द्वारा साइकिल की खरीद के लिए 3000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- राज्य के श्रमिकों को मिलने वाली सहायता से वह साइकिल की खरीद बिना किसी समस्या के कर सकेंगे।
- श्रमिकों को अब दूर-दराज कार्यस्थल पर अब पैदल चलकर जाने की जरुरत नहीं होगी।
- इससे श्रमिकों के समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।
पात्रता
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक राजस्थान के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- असंगठित क्षेत्रों से जुड़े सभी श्रमिक ही योजना में आवेदन कर सकेंगे।
- योजना के तहत एक परिवार के केवल एक ही व्यक्ति को लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- आवेदक श्रमिक योजना में केवल एक ही बार आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- हरियाणा साइकिल योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की यदि मृत्यु हो जाती है तो योजना का लाभ उनके परिवार को नहीं दिया जाएगा।
- आवेदक श्रमिक योजना में केवल एक ही बार अप्लाई कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
Haryana Cycle Yojana आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है. जिनके माध्यम से वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकरी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- श्रमिक पंजीकरण प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक की पासबुक
हरियाणा साइकिल योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो नागरिक योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको E-Services का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आ[ले सामने कुछ विकल्प आ जाएंगे, जिसमें से आपको Hry Labour Welfare Board का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में सभी दिशा-निर्देशों को पढ़कर आई एग्री के विकल्प पर टिक कर दें।
- अब नीचे आपको दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपको अपनी Family ID भरकर तथा वहां पर Click Here to Fetch Data के विकल्प पर आएगा उसपर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपके हरियाणा फ्री साइकिल योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।