Drone Didi Yojana: अब ड्रोन से होगी खेती, सरकार खेतों में यूरिया और पेस्टिसाइड का छिड़काव करने के लिए महिलाओं को दे रही है ड्रोन

Drone Didi Yojana: देश में महिलाओं के उत्थान और उन्हे सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। ऐसी ही एक योजना के जरिए देश में महिला किसानों को खेती में आधुनिक तकनीक के प्रयोग से उत्पाद को बढ़ावा देने

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Drone Didi Yojana: देश में महिलाओं के उत्थान और उन्हे सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। ऐसी ही एक योजना के जरिए देश में महिला किसानों को खेती में आधुनिक तकनीक के प्रयोग से उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा Drone Didi Yojana की शुरुआत की गई है। ड्रोन दीदी योजना भारत सरकार की एक अनोखी पहल जिसके अंतर्गत सरकार महिलाओं को खेतों में यूरिया और पेस्टिसाइड के छिड़काव के लिए ड्रोन प्रदान करेगी, इतना ही नहीं ड्रोन उड़ाने, ड्रोन के रखरखाव और डाटा विश्लेषण के लिए उन्हे प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी।

इससे देश में न केवल आधुनिक खेती को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि महिलाएं भी बढ़-चढ़कर खेती के जरिए आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको ड्रोन दीदी योजना क्या है? इस योजना के जरिए महिलाओं को क्या लाभ मिलेगा और कौन-कौन सी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकेंगी, इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए अप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Drone Didi Yojana

ड्रोन दीदी योजना भारत सरकार द्वारा देश में महिला किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार और आय में वृद्धि करने के लक्ष्य से शुरू की गई योजना है। इस योजना का लाभ वित्तीय वर्ष 2024-25 से दिया जाएगा, जिसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय योजना की प्रक्रिया को अगले महीने से शुरू कर रहा है। ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से कृषि लागत की उपज में बढोतरी करने और कीटनाशकों और उर्वरक के उपयोग को ड्रोन के माध्यम से बढ़ावा देने के लिए सरकार महिलाओं को ट्रेनिंग प्रदान करेगी।

Drone Didi Yojana

15000 एसएचजी महिलाओं को दिए जाएंगे ड्रोन

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ड्रोन दीदी योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पिछले वर्ष 30 नवंबर, 2023 को देश के 15 हजार महिला स्वयं सहायता समूह के मेंबर्स को ड्रोन का वितरण और इसकी मुफ्त ट्रेनिंग देने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद से अब तक करीब 1100 महिलाओं की ट्रेनिंग भी हो चुकी है, जिनका नाम अब फसलों पर उर्वरक एयर कीटनाशकों के छिड़काव के साथ निगरानी और बीजों की बुआई करना है।

इतनी फीसदी सब्सिडी पर मिलेगा ड्रोन

इस योजना के माध्यम से महिलाओं को खेतों में यूरिया और पेस्टिसाइड का छिड़काव के लिए 15 हजार मानदेय के साथ 80 फीसदी सब्सिडी ड्रोन पर प्रदान की जाएगी। बता दें कृषि मंत्रालय के अनुसार एक ड्रोन पैकेज की संभावित कीमत 10 लाख रुपये के करीब होगी, इस तरह 10 लाख दिनों में एसएचजी को आठ लाख की सब्सिडी मिल सकेगी। योजना के माध्यम से ड्रोन को लाने लेजाने के लिए एक बैटरी ऑपरेटेड ऑटो रिक्शा भी मिलता है। किसान सेंटर से कॉल आने पर वह खुद से इसे ड्राइव करके फसलों पर छिड़काव के लिए खेतों में पहुंचाते हैं।

इस समय देश में करीब 10 करोड़ महिलाएं एसएचजी का हिस्सा है और ड्रोन दीदी योजना के तहत अगले एक साल में कुल 15 हजार महिलाओं को सरकार ट्रेनिंग और ड्रोन दिए जाने की योजना बना रही है। इसके लिए पिछले साल 200 करोड़ और इस साल अंतरिम बजट में 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

Also Read-

एक एकड़ फसल पर 400 रूपये का होगा

ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत महिलाएं पिछले एक हफ्ते के भीतर करीब 150 एकड़ से अधिक खेतों में ड्रोन से नैनों यूरिया और कीटनाशकों का छिड़काव कर 75 हजार रूपये कमा चुकी हैं। एक एकड़ फसल पर छिड़काव करने पर 400 रूपये मिलते हैं, जिससे महिलाएं खेती की कमान अपने हाथों पर लेकर अच्छी खासी कमाई कर सकेंगी और इससे उनके आर्थिक स्तर में भी सुधार हो सकेगा।

जाने क्या है एक पैकेज में

आपको बता दें ड्रोन दीदी योजना के तहत एक पैकेज में ड्रोन चार अतिरिक्त बैटरी, चार्ज करने के लिए जेनसेट, चार्जिंग हब और ड्रोन बॉक्स होगा। वहीं योजना में ड्रोन प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके लिए महिला को ड्रॉप पायलट को डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव के लिए एक और महिला को को-पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह प्रशिक्षण कुल 15 दिनों का होगा, जो इसी पैकेज में शामिल होगी।

इसके साथ ही महिलाओं को ड्रोन का इस्तेमाल करके अलग-अलग कृषि कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, इस योजना के तहत दिए जाने वाले ड्रोन का उपयोग नैनों फार्टिलाइजर और कीटनाशक के छिड़काव में इस्तेमाल किया जाता है, जिससे खेतों में फसलों को सुरक्षित रखा जा सकेगा और बेहतर उपज से किसानों की आय में वृद्धि हो सकेगी।

ड्रोन दीदी योजना क्या है?

ड्रोन दीदी योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है, जिसके तहत महिला किसानों को खेती में बढ़ावा देने के लिए सरकार यूरिया और पेस्टिसाइड के छिड़काव के लिए ड्रोन प्रदान करेगी।

इस योजना के तहत महिलाओं को खेती में ड्रोन के लिए 80 फीसदी सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा, साथ ही ड्रोन उड़ाने, ड्रोन के रखरखाव और डेट विश्लेषण के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment