PM Suraj Portal – वंचित वर्ग के 1 लाख उद्यमियों को मिलेगा लोन, जानें विस्तार मे

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

PM Suraj Portal – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बुधवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी एक कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधार जनकल्याण (PM Suraj) पोर्टल को लॉन्च किया। इस पोर्टल के जरिए सरकार ऋण सहायता प्रदान करने और वंचित समुदायों के एक लाख उद्यमियों को सख्त बनाने का कार्य करेगी, इससे देश के अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों और स्वच्छता श्रमिकों सहित देश के सभी ऋण सहायता प्रदान कर उनका उत्थान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के वंचित समूहों के लगभग तीन लाख लाभार्थी देशभर के 500 से अधिक जिलों से शामिल हुए थे।

पीएम सूरज पोर्टल से एक लाख उद्यमियों को मिलेगा लोन

प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ और सफाई मित्रों के साथ सीधे संवाद का आयोजन कोलेट्रल भवन में संपन्न किया गया। इस पोर्टल को देश के वंचित वर्गों के सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित जन-कल्याण के लक्ष्य से आरंभ किया गया, इसके साथ ही वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों को ऋण सहायता स्वीकृति भी की गई। PM Suraj Portal पर केंद्र सरकार कई सारी योजनाओं का संचालन कर रही है जिसमे आवास, पेंशन और बीमा जैसे अनेक योजनाएं शामिल है, इस पहले का मुख्य उद्देश्य सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करना है।

PM Suraj Portal - वंचित वर्ग के 1 लाख उद्यमियों को मिलेगा लोन, जानें विस्तार मे

क्या है PM Suraj Portal?

पीएम सूरज पोर्टल एक राष्ट्रीय पोर्टल है, जिसकी स्थापना सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित जन-कल्याण के लिए की गई है। जिससे देश में स्व-रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा। यह एक ऑनलाइन समुदाय आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसके उद्देश्य देश के छोटे व्यवसायों अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों और विभिन्न रोजगार गतिविधियों से जुड़े लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।

यह पोर्टल देश के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करने और सशक्तिकरण की एक पहल है, जिससे उद्यमियों को ऋण मुहैया करवाया जाएगा। साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम सूरज पोर्टल से व्यवसाय के नए अवसर भी तैयार होंगे,वहीं यह भी उम्मीद की जा रही है की केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए इस पोर्टल से काफी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे।

Also Read- 10 लाख रूपये के लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई, PMMY ब्याज दर, हेल्पलाइन नंबर

15 लाख रूपये तक का मिलेगा लोन

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूरज पोर्टल के जरिए वंचित वर्ग के उद्यमियों को आगे बढ़ने में सहयोग देने के लिए ऋण स्वीकृति की जाएगी। इससे पात्र लोगों को आसानी से ऋण प्राप्त करने की सुविधा मिल सकेगी। इस पोर्टल के माध्यम से उद्यमियों द्वारा 15 लाख रूपये तक के बिजनेस लोन के लिए आवेदन किया जा सकेगा, इससे उन्हे अपने वायस्वाय के वित्तपोषण संबंधी जरूरतों के लिए इधर-उधर बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नही होगी।

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहां की आज गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंको खातों में पहुंचता है। कांग्रेस ने देश के विकास में कभी भी वंचित वर्ग के महत्त्व को नही समझा और वह कभी नही चाहती की वंचित दलित वर्ग के लोगों का जीवन आसान बने और लोग विकास की राह पर आगे बढ़ें। देश के एससी, एस्टी, ओबीसी और वंचित वर्ग को आगे लाने के लिए हमारी सरकार हर तरह के प्रयास कर रही है। जबकि पिछली सरकार में लाखों-करोड़ों रूपये के घोटाले किए गए और हमारी सरकार ये पैसा दलित , वंचित के कल्याण और देश के निर्माण के लिए खर्च कर रही है।

अपने संबोधन में आगे पीएम मोदी ने यह भी कहा की मैं आप सब से अलग नही हूं, मैं आप में ही अपना परिवार देखता हूं। विपक्ष के लोग मुझे बहुत सी बाते कहते हैं और कहते हैं की मेरा कोई परिवार नही है, तो सबसे फल मुझे आप लोगों की ही याद आती है। जब आप कहते हैं की मैं हू मोदी का ‘परिवार’ तो मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं।

आगे प्रधानमंत्री ने यह भी कहा की सरकारी की योजनाओं से समाज के वंचित तबके को सबसे अधिक फायदा हुआ है। फिर चाहे वह शौचालय को लेकर हो या रसोई गैस की सुविधा देश के एससी, एस्टी, ओबीसी और गरीब वर्गों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी रहे हैं।

1 लाख लाभार्थियों के खाते में आए 720 करोड़ रुपये

देश के वंचित वर्ग के नागरिकों के कल्याण हेतु सरकार की योजनाओं के माध्यम से कई तरह के लाभ एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने का कार्य किया गया है। इसे लेकर मोदी जी ने आगे यह भी कहा की पिछली सरकारों के समय लाखों-करोड़ों रुपयों के घोटाले किए गए, लेकिन हमारी सरकार ये पैसा दलित, वंचित के कल्याण और देश के निर्माण के लिए खर्च कर रही है। आज देश के वंचित वर्ग से जुड़े एक लाख लाभार्थियों के खातों में 720 करोड़ रुपए की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई है। इस सुविधा के जरिए जहां पहले गरीबों का पैसा उन्हे नही मिल पाता था, वहीं अब पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है।

उन्होंने आगे कहा की आज दलित, पिछले और वंचित समाज के कल्याण की दिशा में देश एक और बड़े अवसर का साक्षी बन रहा है। देश के वंचितों को वरीयता की भावना हो, तो कैसे काम होता है, वो इस आयोजन में दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मशीनी स्वच्छता व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय करवाई (नमस्ते) योजना के अंतर्गत सफाई मित्रों (सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों) को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित की गई। इन लोगों और इनके परिवारों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार दिया जा रहा है, जिससे वंचित समाज के कल्याण की दिशा में देश एक और बड़े अवसर का साक्षी बन रहा है।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment