ड्राइविंग लाइसेंस पर कितना लोन मिलता है? जानें पूरी प्रक्रिया

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

ड्राइविंग लाइसेंस पर कितना लोन मिलता है?: आज के समय में बैंक और कई ऑनलाइन ऐप्स लोगों की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन प्रदान करते हैं, जिनके माध्यम से लोग ऑनलाइन घर बैठे ही लोन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कई ऑनलाइन ऐप्स के माध्यम से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस पर भी लोन ले सकते हैं, यदि नहीं तो आपको बता दें वर्तमान में कई ऐप्स ग्राहकों को केवाईसी दस्तावेजों के आधार पर लोन प्रदान करते हैं। ऐसे में यदि आपको भी अपनी वित्तीय जरूरतों जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा, ट्रेवल, शादी या अन्य खर्चों के लिए लोन की आवश्यकता है तो आप भी डीएल पर लोन ले सकेंगे।

ऑनलाइन ऐप्स के जरिए आपको डीएल पर कितना लोन मिल सकेगा, ड्राइविंग लाइसेंस से लोन के लिए जरुरी योग्यता शर्तें, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

ड्राइविंग लाइसेंस पर कितना लोन मिलता है? जानें पूरी प्रक्रिया
Driving license par loan kitna milega

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन कितना मिलेगा

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन प्राप्त करने के लिए कई ऑनलाइन पलटफोर्म जैसे MoneyTap, paysense, Paytm Personal Loan आदि मौजूद है, इन ऐप्स के जरिए आप घर बैठे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह ऑनलाइन ऐप आपको विभिन्न लोन राशि प्रदान करते हैं जो 1000 रूपये से लेकर अधिकतम 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकेंगे। यह लोन एक तरह का अनसिक्योर्ड लोन है, जिसमे आपको को भी चीज गिरवी रखने की आवश्यकता ही होती, डीएल पर लोन आपको आपके सिबिल स्कोर, मासिक आय तथा आपकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल के आधार पर प्रदान किया जाता है।

यहाँ हम आपको ऐसे ऑनलाइन ऐप्स की जानकारी प्रदान करेंगे, जो आपको केवल 5 मिनट से भी कम समय में ड्राइविंग लाइसेंस लोन प्रदान करेंगे, यह प्लेटफॉर्म आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अनुमोदित है जो आपको बैंक में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाते हैं, ऐसे सभी ऑनलाइन मोबाइल ऐप्स और उनके जरिए मिलने वाली लोन राशि और अवधि की जानकारी निम्नलिखित है।

ऐप्लीकेशन का नाम लोन राशि लोन अवधि
MoneyTap2 लाख2 महीने – 36 महीने
Paysense5 लाख3 महीने – 60 महीने
Lazypay1 लाख3 महीने – 24 महीने
Moneyview2 लाख5 साल
Paytm Personal loan2 लाख5 साल
Stashfin5 लाख3 महीने – 36 महीने
Kreditbee2 लाख3 महीने – 15 महीने
Navi5 लाख3 महीने – 36 महीने
Smartcoin2 लाख91 दिन – 120 दिन
Mi Credit5 लाख91 दिन – 2 साल
Kissht1 लाख3 मैंने – 2 साल
Mobikwik5 लाख12 महीने – 18 महीने

इसे भी पढ़ें – आठवीं की मार्कशीट पर लोन; जानें कितने का लोन मिल सकता है

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है?

ड्राइविंग लाइसेंस एक आधिकारिक दस्तावेज है, जिसे भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। यह दस्तावेज किसी भी नागरिक को सार्वजनिक स्थानों पर वाहन चलाने के योग्य है, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर वाहन चलाने पर यदि आप पकड़े जाते हैं तो आपको मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत भारी जुरमाना अदना पड़ सकता है। भारत में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 18 वर्ष की आयु के नागरिक अप्लाई कर सकते हैं और इसे आईडी प्रूफ के तौर पर किसी भी सरकारी दस्तावेजों को बनवाने या योजना में आवेदन के लिए कर सकते हैं।

डीएल पर लोन के लिए योग्यता शर्तें

डीएल पर लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यता शर्तें को पूरा करना होगा, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना एक्टीव डीएल होना चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • डीएल पर लोन के लिए कोई भी सैलरीड या सेल्फ एम्प्लॉयड पर्सन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता का एक एक्टिव बैंक अकाउंट नंबर होना आवश्यक है।
  • आवेदक का पास आय का एक अच्छा स्रोत होना जरुरी है।

Driving License पर लोन के लिए जरुरी दस्तावेज

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से उन्हें लोन मिल सकेगा, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक के केवाईसी दस्तावेज (डीएल, आधार कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र (पासपोर्ट,पैनकार्ड, वोटर आईडी)
  • आय प्रमाण पत्र
  • एक्टिव बैंक अकाउंट विवरण
  • वीडियो वेरिफिकेशन: लोन ऐप से केवाईसी करने के लिए वीडियो वेरिफिकेशन करनी हो सकती है, जिसमे आपको अपने डीएल, पैनकार्ड के हाथ में लेकर दिखाना होता है
  • एक सेल्फी

इसे भी पढ़ें – 8वीं पास को 50 लाख तक का लोन

ड्राइविंग लाइसेंस से लोन के लिए ऐसे करें आवेदन

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा का सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक जिस भी लोन एप्लीकेशन से लोन चाहते हैं उसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर और सोशल अकाउंट से Signup करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने केवाईसी दस्तावेज जैसे पैनकार्ड, डीएल को अपलोड कर दें।
  • अब आप अपनी पर्सनल, एम्प्लॉयमेंट डिटेल जैसे आपका नाम, पता, एड्रेस प्रूफ, कंपनी का नाम आदि भर दें।
  • अब अगर आप इस लोन इ लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिलेगी।
  • इस लोन को क्रेडिट करने के लिए आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स को भरकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Loan Agreement को Accept करना होगा।
  • अब आपको अपना अकाउंट Auto Debit NACH के लिए Setup करना होगा, यहाँ आपको अपनी डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग की डिटेल्स भरकर इसे आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं।
  • अब जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • इस तरह आपके डीएल से लोन मिलने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment