उज्ज्वला गैस बुकिंग कैसे करे? जानें पूरा प्रोसेस

उज्ज्वला गैस बुकिंग कैसे करे? देश के गरीब एवं बीपीएल वर्ग परिवारो की जरूरतों को देखते हुए प्रधानमंत्री जी द्वारा उन्हें निःशुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से अब तक लाखों परिवारों को लाभ मिल चुका है, योजना के तहत सभी

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

उज्ज्वला गैस बुकिंग कैसे करे? देश के गरीब एवं बीपीएल वर्ग परिवारो की जरूरतों को देखते हुए प्रधानमंत्री जी द्वारा उन्हें निःशुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से अब तक लाखों परिवारों को लाभ मिल चुका है, योजना के तहत सभी लाभार्थियों को गैस चूल्हे के साथ सिलेंडर भी उपलब्ध किया गया है, जिसे रिफिल करवाने के लिए नागरिकों को हर महीने एजेंसी जाना होता है और इसके लिए काफी इंतजार भी करना पड़ता है। ऐसे में यदि आप घर बैठे ही गैस बुकिंग कर सकें तो आपके समय की काफी बचत हो सकेगी।

जी हाँ, अब आप घर बैठे ही अपने गैस बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको घर बैठे ही उज्ज्वला गैस बुकिंग कैसे करें? इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

उज्ज्वला गैस बुकिंग कैसे करे? जानें पूरा प्रोसेस
उज्ज्वला गैस बुकिंग कैसे करे? जानें पूरा प्रोसेस

उज्ज्वला गैस बुकिंग कैसे करे?

उज्ज्वला गैस सिलेंडर बुकिंग करने के लिए ग्राहकों को एजेंसियों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी, यानी अब आप घर बैठे ही अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकेंगे, इसके लिए आप अपने फ़ोन से ऑनलाइन, कॉल या एसएमएस की सुविधा का उपयोग करके आसानी से उज्ज्वला योजना गैस बुकिंग कर सकते हैं।

उज्ज्वला ऑनलाइन गैस बुकिंग ऐसे करें

ऑनलाइन गैस बुकिंग करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • गैस बुकिंग के लिए आवेदक सबसे पहले ऑनलाइन MyLPG की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको अपने 17 अंको का एलपीजी आईडी दर्ज करनी होगी।
  • अगर आपको अपना एलपीजी आईडी नहीं पता है तो आप वहां दिए गए Click here में क्लिक कर दें।
  • वहीं यदि आपको अपना एलपीजी आईडी पता है तो आप उसे दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • इसके बाद नए पेज में अपना यूजर आईडी और नाम दर्ज करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको Take Order Your Refill के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको बुकिंग करने के लिए उसमे पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी गैस बुकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको इसका मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
  • इस तरहा आप ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक कर सकेंगे।

कॉल करके गैस बुकिंग ऐसे करें

मोबाइल से कॉल के जरिए गैस बुकिंग करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • कॉल करके गैस बुकिंग के लिए सबसे पहले आप अपनी गैस कूपन बुक लें।
  • बुकिंग के लिए आपको अपने एरिया के आईवीआरएस की जरुरत पड़ेगी।
  • IVRS नंबर आपकी कूपन बुक के पहले पेज पर लिखा होगा, इस नंबर पर कॉल करें और निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुने।
  • आप जिस भी भाषा में बात करना छाते हैं, उस भाषा का चयन कर लें।
  • इसके बाद भाषा विकल्प चयन करके, सिस्टम ग्राहक को एसटीडी कोड सहित डिस्ट्रीब्यूटर के टेलीफ़ोन नंबर को दर्ज करने के लिए कहेगा।
  • नंबर दर्ज करते ही आपकी एजेंसी का नाम ऑनलाइन कंफर्म हो जाएगा।
  • इसके बाद सिस्टम के मांगे जाने पर उपभोक्ता संख्या दर्ज कर दें।
  • अब सिस्टम फिर से उपभोक्ता संख्या की पुष्टि करेगा और आपकी बुकिंग हो जाएगी।
  • इस तरह आप कॉल करके गैस बुकिंग कर सकेंगे।

हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment