Ayushman Bharat Health Insurance Card Apply Online – Scheme Registration

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक सवास्थ्य बीमा स्कीम है, जिसे 23 सितंबर, 2018 को पूरे देश में लागू किया गया था। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को 5 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ वार्षिक आधार पर प्रदान करती है।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सरकार ऐसे नागरिकों का चयन करती है जो वर्ष 2011 के अनुसार आर्थिक एवं सामाजिक दोनों ही रूप से कमजोर वर्ग में आते हैं। ऐसे नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए इन्हे आयुष्मान कार्ड या गोल्डन कार्ड जारी किए जाते हैं।

सरकार द्वारा जारी आयुष्मान कार्ड के जरिए नागरिक योजना में लिस्टेड किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी दोनों ही अस्पतालों में कैशलेस इलाज करवा सकेंगे। हालांकि आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदक को योजना में रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है, जिसके बाद ही आपको योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Ayushman Bharat Health Insurance Card Apply Online

आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड

आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके अंतर्गत सरकार की और से 1305 हेल्थ पैकेज लांच किए गए हैं। इससे नागरिकों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य बीमारियों में 5 लाख रूपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करती है। इस योजना के तहत अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा योजना में 2000 रूपये का बजट निर्धारित किया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं कमजोर परिवार के 50 करोड़ लाभार्थियों को कवर करना है। साथ ही हर परिवार को हर साल 5 लाख रूपये तक का कैशलेस हेल्थ कवरेज प्रदान करना है।

शुरू की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
वर्तमान वर्ष 2023
लाभार्थी कमजोर आय वर्ग श्रेणी के परिवार
लाभ 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं
उद्देश्य नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य
सेवाओं का लाभ प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in

Ayushman Bharat योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत सरकार नागरिकों को 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • योजना में बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले सभी परिवार जन आरोग्य योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लगभग 1350 बीमारियों को शामिल किया गया है।
  • पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सरकार का मुख्य लक्ष्य 10 करोड़ परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करना है।
  • इस योजना के तहत नागरिकों को कैशलेस इलाज प्राप्त हो सके इसके लिए उन्हे आयुष्मान कार्ड जारी किए जाते हैं।
  • देश के गरीब एवं कमजोर परिवार के 50 करोड़ लाभार्थियों को योजना में कवर किया जाएगा।
  • नागरिक अपने आयुष्मान कार्ड के जरिए स्वास्थ्य बीमा का लाभ योजना के अंतर्गत लिस्टेड सरकारी एवं निजी अस्पतालों से प्राप्त कर सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना कार्ड के तहत होने वाले इलाज

इस योजना के अंतर्गत नागरिक अपने कार्ड के जरिए विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतु स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, जो कुछ इस प्रकार है।

  • पल्मोनरी वाल्व रिप्लेसमेंट
  • सकल बेस सर्जरी
  • Laryngopharyungectomy
  • बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव
  • टिश्यू एक्सपेंडर
  • एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
  • करॉटिड एनजीओ प्लास्टिक
  • डबल वाल्व रिप्लेसमेंट
  • रेडिएशन
  • यूरोलॉजी ओंकोलॉजी
  • प्रोस्टेट कैंसर
  • हड्डी रोग
  • कार्डियोथोरेसिक एंड वैसकुलर सर्जरी
  • कार्डियोलॉजी

Ayushman Bharat योजना हेतु योग्यता

  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर एवं बीपीएल श्रेणी के नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
  • ग्रामीण के बेघर, निराश्रित, मजदूरी करने वाले, आदिवासी आदि आवेदन के पात्र होंगे।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी या भूमिहीन नागरिक योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • शहरी क्षेत्रों के सफाईकर्मी, हेंडीक्राफ्ट का कार्य करने वाले, रिक्शाचालक, स्वीपर, टेलर आदि आयसुहमाँ भारत योजना में आवेदन कर सकेंगे।

PMJAY आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर

आयुष्मान भारत योजना के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाएं।
  • आवेदक को केंद्र में अपने सभी दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होगा।
  • अब आवेदन करने के लिए आप सीएससी केंद्र में संचालक के पास अपने मूल दस्तावेजों की फोटोकॉपी जमा करवा दें।
  • जिसके बाद सीएससी संचालक द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन करके गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया जाएगा।
  • आवेदन हो जाने के बाद आपको पंजीकरण संख्या दी जाएगी।
  • इस पंजीकरण संख्या के आधार पर आपको 10 से 15 दिनों के भीतर आयुष्मान गोल्डन कार्ड को सीएसी संचालक से प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस तरह आपके आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • जिसके बाद गोल्डन कार्ड मिलने पर आपको अस्पतालों के माध्यम से इलाज के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।

Leave a Comment