भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार लोन योजना: 8वीं पास को 50 लाख तक का लोन

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने 6 सितम्बर 2022 की अपनी कैबिनेट मीटिंग में भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार लोन योजना को पास किया। इस योजना का नाम भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख नायक और आदिवासी बिरसा मुंडा जी के नाम पर रखा गया है। अपने जनजाति और अनुयायियों द्वारा भगवान के रूप में जाने जाने वाले इस महान क्रांतिकारी को कर्नाटक के मैसूर और कोडागु जिलों तक के आदिवासियों द्वारा भगवान के रूप में पूजा और सम्मानित किया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के पात्र नागरिकों को अपना स्वयं का उद्योग शुरू करने के लिए बैंकों के माध्यम से 50 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, ब्याज दर, योजना के लाभ, विशेषताएं और लोन प्राप्त करने की शर्तों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं।अतः आप सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध है कि Bhagwan Birsa Munda Swarojgar Yojana के बारे में पूरी जानकारी सरल शब्दों में पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bhagwan Birsa Munda Swarojgar Yojana Highlights

योजना का नामभगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना
घोषणामध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा
शुरुआत6 सितम्बर 2022
उद्देश्यअनुसूचित जन जाति के लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर विकास की मुख्यधारा में जोड़ना
लाभस्वरोजगार की स्थापना के लिए कम ब्याज दर पर 50 लाख तक का लोन
लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य के अनुसूचित जन जाति के सभी पात्र लोग
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://samast.mponline.gov.in/

योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश के अनुसूचित जन जाति (ST) वर्ग के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ कर उनका सामाजिक और आर्थिक विकास करने के लिए भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार लोन योजना हो शुरू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जन जाति वर्ग के लोगों को स्वरोजगार हेतु अपना नया उद्यम स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से काम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत निर्माण, सर्विस तथा फुटकर व्यवसाय के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है।

विशेषताएं और लाभ (Features & Benefit)

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली वित्तीय सहायता, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सब्सिडी MP, इसकी विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं।

  • इस योजना के अंतर्गत केवल नए उद्योगों स्थापित करने के लिए ही लोन दिया जाता है।
  • प्रदेश की सीमा के बाहर स्थापित होने वाली इकाई के लिए इस योजना के अंतर्गत लोन नहीं मिल सकता है।
  • निर्माण क्षेत्र के परियोजना की स्थापना के लिए इस योजना में 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन मिलता है।
  • सर्विस सेक्टर और रिटेल व्यापार की परियोजना के लिए 1 लाख से लेकर 25 लाख तक का लोन मिलता है।
  • इस योजना के अंतर्गत टर्म लोन तथा वर्किंग कैपिटल लोन मिलता है।
  • भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार लोन योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन पर प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से सब्सिडी मिलती है। यह सब्सिडी आप अधिकतम 7 वर्षों तक मिलती है। सब्सिडी के लिए वही लोग पात्र होंगें जो 7 वर्ष की इस अवधि के दौरान नियमित रूप से अपने लोन की EMI का भुगतान करते रहेंगे।
  • एक व्यक्ति सिर्फ एक बार ही इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • आवेदन हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मात्र 8वीं पास है।
  • आवेदन की पूरी प्रक्रिया के लिए सिंगल विंडो पोर्टल ‘SAMAST’ की स्थापना।

पात्रता (Eligibility)

भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार लोन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

  • आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जन जाति वर्ग (ST) के अंतर्गत आता हो।
  • लोन लेने हेतु इच्छुक आवेदक की न्यूनतम योग्यता 8वीं पास होना चाहिए।
  • ऐसे उद्यम जो मध्य प्रदेश राज्य की सीमा के अंदर स्थापित होंगे उन्हें ही इस योजना के अंतर्गत लोन दिया जायेगा।
  • लोन लेने हेतु इच्छुक आवेदक की उम्र, आवेदन की तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी बैंक अथवा NBFC द्वारा डिफाल्टर नहीं घोषित होना चाहिए।
  • अगर इच्छुक आवेदक पहले से ही किसी सरकारी स्वरोजगार अथवा उद्यमी योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त किया हो तो वह भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार लोन योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु पात्र नहीं होगा।
  • यह योजना में केवल उद्योग और सर्विस सेक्टर के व्यवसाय के लिए ही लोन लिया जा सकता है।
  • कोई भी आवेदक मात्र एक बार ही इस योजना के अंतर्गत लोन ले सकता है।

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • आयु से सम्बंधित प्रमाण पत्र
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट और कोटेशन
  • बैंक खाते का विवरण
  • आवेदक की फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • उद्योग की स्थापना के लिए निर्धारित जमीन के दस्तावेज / रेंट एग्रीमेंट

इसे भी पढ़ें – 10वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिलता है

योजना के क्रियान्वयन से सम्बंधित विभाग

प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम भोपाल को भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार लोन योजना के सञ्चालन हेतु नोडल एजेंसी बनाया गया है। सहायक आयुक्त, जिला संयोजक, शाखा प्रबंधक मध्य प्रदेश वित्त एवं विकास निगम तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के द्वारा सरकार की इस योजना का सञ्चालन किया जायेगा।

आवेदन की प्रक्रिया

पात्र इच्छुक नागरिक से इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने के लिए सरकार ने समस्त (SAMAST) नाम का सिंगल विंडो ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य का कोई भी पात्र नागरिक भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और अपने आवेदन का स्टेटस भी जान सकता है।

पोर्टल पर पंजीकरण (Registration)

समस्त पोर्टल क माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। ध्यान रहे आपको केवल आधार रजिस्टर्ड मोबाइल से ही पंजीकरण करना है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से SAMAST पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले SAMAST पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होमपेज पर प्रोफाइल बनायें के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमें अपना विवरण भरकर Next के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 अब आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आएगी उसमें निर्धारित स्थान पर एक बार पुनः अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर और जन्मतिथि लिखकर प्रोफाइल बनाएं पर क्लिक कर दें। इस तरह से SAMAST पोर्टल पर आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो चुका है।

लॉगिन और ऑनलाइन आवेदन

‘समस्त’ सिंगल विंडो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है उसके बाद सबसे पहले अपना आधार ई-केवाईसी को पूरा करना होगा इसके बाद ही आप भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार लोन योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।

  • स्टेप-1 ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 होमपेज पर सबसे ऊपर दाहिनी तरफ Login के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्मतिथि लिखकर Continue के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 अब कैप्चा कोड लिखकर Get OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • स्टेप-5 इसके बाद आप पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जायेंगे और आपके स्क्रीन पर Applicant Dashboard खुलकर आ जायेगा जिसमें आपको सबसे पहले आधार ई-केवाईसी के लिंक पर क्लिक करना है।
  • स्टेप-6 अब आपकी स्क्रीन पर विंडो खुलकर आयेजा जहां आपको OTP eKYC के लिंक पर क्लिक कर देना है। इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करके KYC की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
  • स्टेप-7 KYC पूरा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुली होगी उसमें सबसे ऊपर दाहिनी तरग My Profile के लिंक पर क्लिक करना है।
  • स्टेप-8 अब पुनः आपके स्क्रीन पर Applicant Dashboard खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको लोन के लिए आवेदन करें (Apply for New Loan) के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप-9 अब आपको योजना का नाम सेलेक्ट करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसे सावधानी पूर्वक भरना है और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।

इसे भी पढ़ें – खुशखबरी! 1 मिनट में ₹10,00,000 का लोन

ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस (Application Status) कैसे देखें

अपने भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार लोन योजना के ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस का जानने के लिए सबसे पहले ऊपर बताएं गए तरीके से SAMAST पोर्टल पर लॉगिन करें। उसके बाद Applicant Dashboard में थोड़ा नीचे आने पर आवेदन की स्थिति (Check Application Status) के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर दिए निर्देशों का पालन करके आप अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment