DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक केंद्र एवं राज्य सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा होता हुआ दिख रहा है। आपको बता दें केंद्र सरकार की तरफ से मार्च 2023 में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी के बाद लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ मिला। जिसके बाद अब मिल रही जानकारी के मुताबिक जुलाई 2023 में दोबारा नया महंगाई भत्ता लागू होना है, जिसका ऐलान सरकार अक्टूबर में कर सकती है।
इसी कड़ी में केंद्रीय कर्मचारियों की बाद में राज्य सरकारें भी महंगाई भत्ते में इजाफा करने जा रही है, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है यह बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनर्स दोनों के लिए ही डीए और डीआर में की जाएगी, तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं, DA Hike (महंगाई भत्ते) में बढोतरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
मुख्यमंत्री जी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष 1 जनवरी, 2023 से कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया गया है, जिससे उन्हें 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी को लेकर जानकारी देते हुए अपने ट्वीट्टर हेंडल में लिखा की राज्य सरकार में सेवारत कर्मचारियों को 16.35 लाख राज्य कर्मचारियों एवं 11 लाख पेंशनभोगियों को प्रदेश सरकार की और से 1 जनवरी, 2023 से दिया जाने वाला महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर में 4 फीसदी वृद्धि करते हुए इसे 38 फीसदी से 42 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है।
कई राज्यों में हैं 42 फीसदी डीए
उत्तर प्रदेश में अब तक कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से डीए का लाभ मिल रहा था, जिसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को 42 फीसदी दिए दिया जाएगा।हरियाणा में भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफा होने से कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, वहीं कुछ राज्य में भी सरकारी कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। इसके अलावा झारखंड में भी 42 फीसदी की दर कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जारी किया जा रहा है।
Also Read- केंद्र ने 4% बढ़ाया महंगाई भत्ता, 70 लाख लाभार्थियों को फायदा
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में होगी 4 फीसदी की बढ़ोतरी
केंद्र सरकार कर्मचारियों को दोबारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है, आपको बता दें महंगाई भत्ते में AICPI-IW के आंकड़ों को ध्यान में रखकर साल में दो बार संशोधन किया जाता है। इस साल मार्च महीने में इस इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है, जो फरवरी के 132.7 अंक बढ़कर मार्च में 133.3 अंक पर पहुँच गई है। मार्च में की गई 4% बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया था, इसके बाद इस बार में यह उम्मीद जताई जा रही है की सरकार महंगाई को मद्देनजर रखते हुए डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है, जिसका ऐलान अक्टूबर में किया जा सकता है। यदी ऐसा होता है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए ऑल इंडिया कंजूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI-IW) के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए दोबारा किए जाने वाले संशोधन के बाद कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी से 46 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से कर्मचारियों के बेसिक पे 18000 रूपये है तो उसमे 42 फीसदी के आधार पर डीए 7,560 रूपये बनते हैं, इसमें 46 फीसदी के अनुसार ये रूपये 8,280 बनेगा, यानी सैलरी में प्रतिमाह 720 रूपये का इजाफा होगा।
Also Read- जानें इंडिया पोस्ट GDS का वेतन 2023
महंगाई के तीन महीने के आंकड़ें आने बाकी
जैसा की महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के लिए छह महीने के आंकड़े देखे जाते हैं, जिसमे जनवरी, फरवरी और मार्च के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जबकि अभी तीन महीने के आंकड़ें आने बाकी है। जिसे लेकर अभी 2 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि यदि अगले तीन महीने में भी इंडेक्स में बढ़ोतरी इस तरह रहती है, तो जनवरी से लेकर जून तक के छह महीने के आंकड़ों के आधार पर डीए में चार फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है, जिसके लिए सरकार अपना फैसला जल्द ही सुना सकती है।