7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान बड़ा फैसला लेते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR Hike) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस फैसले से महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की और बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे कर्मचारियों और पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी कर दिया जाएग। मोदी सरकार के इस फैसले से देश के एक करोड़ से भी अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा, तो चलिए जानते हैं 7th Pay Commission के तहत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सैलरी में होने वाली बढ़ोतरी की पूरी जानकारी।

केंद्र ने बढ़ाया 4% महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर लिए गए फैसले के मुताबिक मौजूदा महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढाकर 42 फीसदी कर दिया गया है, इससे महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। इससे पहले भी सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढाकर 38 फीसदी किया गया था, जिसके बाद अब इसे 4 फीसदी और बढ़ाने का फैसला लिया गया है, आपको बता दें कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की गणना श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किए जाने वाले औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPIIW) के आधार पर करती है।
Also Read- जानें इंडिया पोस्ट GDS का वेतन 2023, इन-हैंड सैलरी कितनी मिलती है
कितने कर्मचरियों को मिलेगा लाभ
महंगाई भत्ते को लेकर सरकार के इस फैसले के देश के एक करोड़ से भी अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा, जिसमे 47.58 लाख सरकारी कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनर्स शामिल हैं। आपको बता दें सरकार की और से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनधारकों के महंगाई राहत में ये बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी मानी जाएगी। सरकार ने डीए में बढ़ोतरी लेटेस्ट सीपीआई के आंकड़ों को ध्यान में रखकर बढ़ाया है। ये बढ़ोतरी 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर तय फार्मूले के बेसिस पर की गई है। केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की समीक्षा कर उसे बढ़ाती है, जिसका लाभ जल्द ही कर्मचारियों और पेंशनर्स को उनकी सैलरी में बढ़ोतरी के रूप में मिलेगा।
महंगाई भत्ता (डीए) सरकारी कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक निश्चित परसेंट होता है, रिटायर्ड कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलता है, ग्रेड सैलरी और बेसिक सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है, उसमे महंगाई भत्ता की दर का गुना किया जाता है, इससे जो नतीजा आता है उसे ही डीए कहा जाता है। कर्मचारी की सैलरी जितनी बढ़ेगी उसी आधार पर एरियर भी तय होता है।
Also Read- Mobikwik से ₹60,000 का Instant लोन, 0% ब्याज दर पे
इतनी बढकर मिलेगी सैलरी
आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी होने से उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी, इससे सैलरी की बात करें तो उद्धरण के लिए मान लीजिये अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक सैलरी 25,500 रूपये है, जिससे अब 38 फीसदी डीए के हिसाब से अभी 9,690 रूपये मिलता है। डीए अगर 42 फीसदी हो जाता है तो महंगाई भत्ता बढ़कर 10,710 रूपये हो जाएगा, यानी हर महीने 1,020 रूपये वेतन बढ़ जाएगा।
7th Pay Commission के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितना इजाफा किया जाएगा?
7th Pay Commission के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे कर्मचारियों और पेंशनर्स का मौजूदा डीए और डिअर 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से कितने कर्मचारी लाभान्वित होंगी?
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से एक करोड़ से भी अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा जिसमे 47.58 लाख सरकारी कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनर्स शामिल है।
डीए और डीआर में बढ़ोतरी से राजकोष पर कितना असर पडेगा?
डीए और डीआर में बढ़ोतरी के इस फैसले से राजकोष पर 12,815.60 करोड़ रूपये का असर पडेगा।
इससे कर्मचारियों की सैलरी में कितने बढ़ोतरी होगी?
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से कर्मचारी जिनका बेसिक सैलरी 25,500 रूपये है, जिससे अब 38 फीसदी डीए के हिसाब से अभी 9,690 रूपये मिलता है उन्हें अब 4 फीसदी डीए बढ़कर 10,710 रूपये हो जाएगा, यानी अब हर महीने 1,020 रूपये वेतन बढ़ेगा।
7th Pay Commission से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इससाथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।