Branch Instant Loan App – सिर्फ आपके लिए! आधार से मिल रहा 500 से 50000 का इन्स्टेन्ट लोन, इस नए एप से करो अप्लाइ

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

अपने निजी जरूरतों के लिए कई लोन का विकल्प चुनना चाहते हैं लेकिन इनकम प्रूफ न होने की वजह से ऐसे लोगों को कही से लोन नहीं मिल पाता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। लो आ गया एक ऐप जहाँ आपको सिर्फ आधार और पैन से मिल रहा 500 से 50000 का इन्स्टेन्ट लोन। इस नए एप से करो अप्लाइ और पाओ लोन वो भी बिना किसी इनकम प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट के ही।

इस आर्टिकल में हम आपको इस ऐप के माध्यम से मिलने वाले लोन की विशेषता, प्रमुख नियम, पात्रता, आवेदन हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, अन्य चार्जेज तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप भी इस ऐप के माध्यम से अपनी किसी निजी जरुरत के लिए 50 हजार तक का इन्स्टेन्ट लोन पाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Branch Instant Loan App - लो आ गया! सिर्फ आधार से मिल रहा 500 से 50000 का इन्स्टेन्ट लोन, इस नए एप से करो अप्लाइ

ब्रांच इंस्टेंट लोन ऐप

आर्टिकलBranch Instant Loan App
ऐप का नामBranch Personal Loan App
लेंडर /NBFCBranch International Financial Services Pvt. Ltd.
लोन की राशि (Loan Amount )750 रुपये से 50 हजार तक
अवधि (Tenure)62 दिन से 6 महीने तक के लिए
ब्याज दर24 से 36 प्रतिशत वार्षिक
विशेषताऐप द्वारा 3 मिनट में लोन डिस्बर्सल का दावा

Branch Instant Loan App

यह ऐप ब्रांच इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का पर्सनल लोन ऐप है। यह रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा पंजीकृत एक इन्वेस्टमेंट एंड क्रेडिट कंपनी (Investment and Credit Company -ICC) है जो कि एक Non-Deposit Taking Non-Banking Financial Company (NBFC) है। इस ऐप से आप न्यूनतम 750 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन आपको न्यूनतम 62 दिन से लेकर अधिकतम 6 महीने तक की अवधि के लिए मिलता है। यह ऐप ग्राहकों को बिना किसी पेपरवर्क और बिना कोलैटरल के ऋण की सुविधा प्रदान करता है।

Branch Instant Loan App द्वारा इलाज के खर्च, Emergency Hospitalisation खर्च, शॉपिंग लोन, घर की मरम्मत, एजुकेशन, घरेलु सामान खरीदने, टूर खर्च के लिए, शादी के खर्च अथवा किसी अन्य निजी खर्च के लिए लोन ले सकते हैं। यह ऐप Student Loan की भी सुविधा प्रदान करता है।

पैसे ना होने से नहीं हो रहे शौक पूरे तो, आज ही लो ₹8 लाख का पर्सनल लोन इस सरकारी बैंक से, 4 चरणों में तुरंत मंजूरी

सिबिल स्कोर कम होने पर भी मिलेगा 1 लाख तक का लोन, ये एप देंगे इन्स्टेन्ट लोन

विशेषताएं और लोन सम्बन्धी प्रमुख नियम

Branch Instant Loan App से मिलने वाले पर्सनल लोन की विशेषताएं और लोन सम्बन्धी प्रमुख नियम निम्नलिखित हैं।

  • इस ऐप में आपको साप्ताहिक (Weekly) अथवा मासिक (Monthly) आधार पर लोन की क़िस्त का भुगतान करने का विकल्प मिलता है।
  • इस ऐप के माध्यम से आप कभी भी (24*7) लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • बिना किसी इनकम प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट के ही लोन मिल जाता है।
  • यह ऐप सिर्फ 3 मिनट में लोन देने का दावा करता है।
  • इस ऐप पर आप बहुत ही आसानी से साइनअप कर सकते हैं।
  • न्यूनतम लोन प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर।
  • Branch Instant Loan App से लोन हेतु पात्रता की जांच के लिए ऐप का अपना क्रेडिट मॉडल है।

50000 का लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility)

इस ऐप के माध्यम से लोन लेने हेतु वही भारतीय नागरिक पात्र हैं जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है। यह ऐप लोन हेतु आवेदन करने वाले ग्राहकों के मोबाइल से विभिन्न डाटा के Access की परमिशन लेता है इसके बाद Collect किये गए डाटा के आधार पर ग्राहक के लिए अधिकतम लोन की राशि का निर्धारण करके लोन ऑफर करता है। Branch Instant Loan App में लॉगिन करने के बाद आप अपने लिए लोन राशि की पात्रता की जांच कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

इस ऐप (Branch Instant Loan App) के माध्यम से पर्सनल लोन हेतु आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • एक्टिव मोबाइल नंबर।
  • नेट बैंकिंग की सुविधायुक्त आपके बैंक खाते का विवरण।

ब्याज दर और अन्य चार्जेज

ब्रांच इंस्टेंट लोन ऐप की मासिक ब्याज दरें (Monthly Interest Rate) 2 से 3 प्रतिशत के बीच हैं। अर्थात इस ऐप से मिलने वाले पर्सनल लोन के वार्षिक ब्याज दरों की शुरुआत 24 प्रतिशत से हो जाती है जो ग्राहक की क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार अधिकतम 36 प्रतिशत तक हो सकती है। इस ऐप के लोन प्रोसेसिंग फीस की शुरुआत 2 प्रतिशत से होती है, जो आपके लोन राशि में से काट लिया जाता है। अगर आप निर्धारित समय समय इसकी किस्तों का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको क़िस्त की राशि पर 3 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज देना पड़ेगा।

आपके डाटा की सुरक्षा

जब आप इस ऐप द्वारा लोन के लिए आवेदन करते हैं तो यह आपके मोबाइल से कलेक्ट निम्नलिखित डाटा कलेक्ट करता है। यह ऐप आपके निजी जानकारी (Personal info), फाइल्स और ऐप की इन्फो अन्य कंपनियों के साथ भी शेयर कर सकता है। ग्राहक के डाटा की सुरक्षा के लिए कंपनी आपके डाटा को Encrypted रूप में ट्रांसफर करती है। आप इस ऐप द्वारा स्टोर किये गए अपने डाटा को ऐप से Delete भी करवा सकते हैं।

  • Personal info (नाम, ईमेल आईडी, User IDs, पता, फ़ोन नंबर और अन्य जानकारी)
  • Photos and videos
  • Files and docs
  • Messages
  • Contacts
  • Location
  • Financial info
  • Device or other IDs
  • App info and performance
  • App activity

आवेदन करने का तरीका

  • स्टेप-1 सबसे पहले प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में Branch- Personal Loan App को इंस्टाल करें। ऐप को ओपन करके Register के लिंक पर क्लिक करें।
Register 1
  • स्टेप-2 इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें Register With Phone Number के विकल्प पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से ऐप पर लॉगिन कर लेना है।
Register With Phone Number
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर ऐप का होम पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको Loan के नीचे Apply Now के बटन पर क्लिक कर देना है।
Apply Now 3
  • स्टेप-4 इस स्टेप में जो इंटरफ़ेस खुलकर आएगा उसमें Start Your Loan Application के लिंक पर क्लिक कर देना है। इसके बाद ऐप द्वारा मांगी गई परमिशन को Allow करने के बाद Continue के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप-5 इसके बाद Identity Type के आधार कार्ड को सेलेक्ट करके उसकी फोटो अपलोड करना पड़ेगा। इसके बाद अपनी सेल्फी अपलोड करना पड़ेगा। इसके बाद पर्सनल डिटेल का पेज खुलकर आएगा जहाँ जिसमें जिसमें अपने पैन कार्ड और अन्य सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरना है।
  • स्टेप-6 अब जो ओपन होगा उसमें अपनी पात्रता के अनुसार उपलब्ध ऑफर के अनुसार लोन की राशि का चयन करके Continue के लिंक पर क्लिक कर देना है। इसके बाद Select Loan Terms पर क्लिक करके लोन की अवधि को सेलेक्ट करना है। यहाँ आप View Loan Detail पर क्लिक करके अपने लोन पर लागू सभी फीस का विवरण, EMI भुगतान की तारीख, Disbursement Amount इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • स्टेप-7 इस स्टेप में स्क्रीन पर आपके आधार से लिंक बैंक अकाउंट का विवरण दिखाई देगा जिसे एक बार चेक करने के बाद Apply के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप-8 अब आपको स्क्रीन पर Loan Agreement का पेज खुलकर आ जायेगा जिससे बहुत ही सावधानीपूर्वक और ध्यान से पढ़ना है इसके बाद Accept & Continue पर क्लिक कर देना है। इस तरह से Branch Instant Loan App पर लोन हेतु आपका आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लोन अप्रूवल के बाद पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
Loan Agreement 1

Conclusion

यह आर्टिकल Branch App से Instant Loan App के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। आर्टिकल में दी गई जानकारी ऐप पर उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार दी गई है। आपसे अपेक्षा है की इस योजना के अंतर्गत लोन हेतु अप्लाई करने से पहले ऐप और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें। आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment