बिहार वोटर लिस्ट 2024 की पीडीएफ डाउनलोड करने का तरीका, वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने हेतु आवेदन का तरीका, अपने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) का नाम और मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेक करने का तरीका, बिहार मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें?, वोटर पंजीकरण आवेदन का स्टेटस कैसे जानें? मतदाता सूची में अपने नाम में ऑनलाइन संशोधन कैसे कराएं?
सम्मानित साथियों आप से अनुरोध है कि बिहार वोटर लिस्ट से सम्बंधित अपने सभी प्रकार की समस्याओं का हल जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। अगर वोटर लिस्ट से सम्बंधित आपका कोई भी अन्य सवाल हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हमें और हमारी टीम को आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी।
बिहार वोटर लिस्ट 2024
बिहार राज्य चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर 2024 की बिहार वोटर लिस्ट सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है। इस मतदाता सूची का प्रकाशन 1 जनवरी 2023 को किया गया था। मतदाता सूची को लगातार अपडेट किया जा रहा है। जिससे कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह जाए। अगर आप भी बिहार वोटर लिस्ट 2024 में अपना नाम शामिल करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताये गएँ तरीके से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से मतदाता सूची में नाम शामिल करने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
बिहार वोटर लिस्ट में मतदान स्थल का विवरण, मतदान स्थल तक जाने का नक्शा और मतदान केंद्र पर पंजीकृत कुल महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या, सभी मतदाताओं का EPIC नंबर इत्यादि का विवरण दर्ज रहता है।
मतदाता सूची बनाने का उद्देश्य
बिहार वोटर लिस्ट का मुख्य उद्देश्य मतदान के समय मतदाता की पहचान को सुनिश्चित करना है। मतदाता सूची वहां के निवासियों के लिए कानूनी रूप से वैद्य पहचान पत्र है। जिसका प्रयोग वह विभिन्न सरकारी विजनाओं के लाभ लेने हेतु कर सकता है। चुनाव आयोग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर मतदाता सूची को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर कोई भी नागरिक बिना इसे डाउनलोड कर सकता है। जिससे उसके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
मतदाता सूची से लाभ
- बिहार वोटर लिस्ट में जिन लोगों का नाम शामिल है वो अपने मताधिकार क प्रयोग कर सकते हैं और राज्य में अच्छी सरकार के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
- मतदाता पहचान पत्र का प्रयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है।
- वोटर कार्ड को मोबाइल सिम कार्ड खरीदते समय पहचान और पते के प्रमाण के रूप में एक वैलिड डॉक्यूमेंट की तरह प्रयोग किया जा सकता है।
बिहार मतदाता सूची में अपना नाम कैसे दर्ज कराएं?
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) देश के वयस्क नागरिकों के लिए मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दोनों ही तरीकों के बारें में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराएँगे।
मतदाता पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज और पात्रता
बिहार वोटर लिस्ट में पंजीकरण कराने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। आवेदक अपने निवास स्थान के पता से सम्बंधित प्रमाण पत्र के रूप में अपने परिवार के किसी सदस्य, जिसका नाम पहले से ही उस क्षेत्र की वोटर लिस्ट में शामिल है, के मतदाता पहचान प्रमाण पत्र का प्रयोग कर सकता है। उम्र से सम्बंधित प्रमाण पत्र के लिए हाईस्कूल का प्रमाण पत्र अथवा आधार कार्ड का प्रयोग कर सकता है।
भारत का कोई भी वयस्क नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो वह वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है। मतदाता अपने जहाँ निवास करता है केवल वहीँ के सम्बंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने हेतु आवेदन कर सकता है।
- आधार कार्ड
- मतदाता की पासपोर्ट साइज फोटो
- उम्र से सम्बंधित प्रमाण पत्र
- आवेदक के पता से सम्बंधित प्रमाणपत्र
ऑनलाइन आवेदन का तरीका
बिहार वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मतदाता सेवा पोर्टल (VOTERS SERVICE PORTAL) पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। मतदाता सेवा पोर्टल पर पंजीकरण का तरीका इसी आर्टिकल में आगे बताया गया है। आइये मतदाता सूची में नाम शामिल करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके को चरणबद्ध तरीके (Step Wise) से जानते हैं।
- स्टेप-1 मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ को ओपन करें।
- स्टेप-2 अब होमपेज पर सबसे ऊपर दाहिनी तरफ Login के बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप-3 अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर अथवा वोटर कार्ड संख्या लिखे उसके बाद अपना पासवर्ड टाइप करके Login के बटन पर क्लिक कर दें।
- स्टेप-4 अब आप पोर्टल पर लॉगिन हो चुके हैं और आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आयी है उसमें New Voter Registration (Form-6) के विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप-5 अब आपकी स्क्रीन पर मतदाता पंजीकरण का फॉर्म खुलकर आएगा। जिसे ध्यानपूर्वक भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट और अपनी फोटो को अपलोड कर दें। इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- स्टेप-6 अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म का Reference Number दिखाई देगा जिसे आप सुरक्षित स्थान पर नोट कर लें। इस नंबर से आप अपने आवेदन के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
मतदाता सेवा पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें?
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराइ जा रही विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने के लिए मतदाता पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। क्योकि इस पोर्टल द्वारा वोटर कार्ड डाउनलोड, अपने नाम में संशोधन और नए मतदाता पंजीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन इत्यादि सेवाओं का लाभ पोर्टल पर लॉगिन किये बिना नहीं ले सकते हैं। मतदाता सेवा पोर्टल (VOTERS SERVICE PORTAL) पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- स्टेप-1 सर्वप्रथम मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ को अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
- स्टेप-2 अब पोरल के होमपेज पर सबसे ऊपर Sign Up के बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आयी है उसमें मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड लिखकर Continue के बटन पर क्लिक कर दें।
- स्टेप-4 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आया है उसमें उसमें अपना नाम और नया पासवर्ड बनाकर टाइप करें। उसके बाद Request OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
- स्टेप-5 अब आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आयी है उसमें अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP को लिखकर Verify & Submit के बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह से आपने सफलता पूर्वक मतदाता सेवा पोर्टल पर पंजीकरण कर लिया है।
Also Read- छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग
ऑफलाइन आवेदन का तरीका
बिहार वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने के लिए ऑफलाइन आवेदन सबसे सरल तरीका है। क्योकि वोटर रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय सर्वर की समस्या के कारण कई बार आपको मतदाता सेवा पोर्टल (VOTERS SERVICE PORTAL) पर लॉगिन करने में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मतदाता पंजीकरण हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के चुनाव आयोग की वेबसाइट से form 6 download कर लें। आप अपने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) से इस फॉर्म को निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरकर इसके के साथ आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति लगाकर BLO के पास जमा कर दें।
आप इस आवेदन को भरकर अपने सम्बंधित विधान सभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (Electoral Registration Officer-ERO) के पास डाक द्वारा भी भेज सकते हैं।
अपने BLO का नाम और मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करें?
अपने मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) का नाम और मोबाइल नंबर जानने के लिए सबसे पहले आपको मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद Know Your BLO के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब अपना मतदाता पहचान पत्र की संख्या (EPIC नंबर) दर्ज करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर उस BLO का नाम, पद नाम और मोबाइल नंबर दिखाई देगा। इस तरह से बहुत ही आसानी से अपने BLO का नाम और मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
मतदाता पंजीकरण आवेदन का स्टेटस कैसे जानें?
यदि आपने बिहार वोटर लिस्ट हेतु नए मतदाता के रूप में पंजीकरण किया है और आपके पास आवेदन फॉर्म का Reference Number है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपने वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म का स्टेटस जान सकते हैं।
- सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ को अपने ओपन करें।
- होमपेज पर Track Application Status पर क्लिक करें।
- अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा पोर्टल पर लॉगिन करें।
- अब निर्धारित स्थान पर अपने वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के Reference Number को टाइप करके Search पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके मतदाता पंजीकरण आवेदन का स्टेटस दिखाई देने लगेगा।
मतदाता सूची में नाम में संशोधन कैसे कराएं?
यदि किसी मतदाता के निर्वाचक नामावली (बिहार वोटर लिस्ट) में उसका का नाम गलत दर्ज हो गया हो तो वह ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करके वोटर लिस्ट में अपना नाम सुधरवा सकता है। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको अपने BLO के पास फॉर्म-8 को भरकर जमा करना होगा। अगर आप संशोधन हेतु ऑनलाइन आवेदन कारन चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
- सबसे पहले Voters Service Portal पर लॉगिन करें। पोर्टल पर लॉगिन करने का तरीका इसी आर्टिकल में दिया गया है।
- अब Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of EPIC/marking of PwD (फॉर्म-8) के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब आपकी स्क्रीन पर correction फॉर्म खुलकर आ जायेगा। जिसे सावधानीपूर्वक भरकर सबमिट कर दें। और फॉर्म सबमिट करने के बाद प्राप्त Reference Number को सुरक्षित स्थान पर नोट कर लें।
मतदाता सूची ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? (Online Voter List Download)
बिहार वोटर लिस्ट डाउनलोड (2024) करने के लिए आपको पोर्टल पर पंजीकरण करने की कोई जरुरत नहीं है आप बिना पंजीकरण के भी बिहार राज्य के किसी भी मतदान केंद्र की मतदाता सूची को ऑनलाइन पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार वोटर लिस्ट विथ फोटो को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- स्टेप-1 सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://eci.gov.in/ को ओपन करें।
- स्टेप-2 अब आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर सबसे ऊपर बायीं तरफ Menu पर क्लिक करें।
- स्टेप-3 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर निर्वाचन आयोग के विभिन्न सूचनाओं की जो लिस्ट दिखाई देगी उसमें Electoral Roll पर क्लिक करें। आपकी बेहतर सहायता के लिए नीचे इमेज में दिखाया गया है। अगर आप हिंदी में इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहें हैं तो निर्वाचक नामावली के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप-4 अब आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आयी है उसमें Link To PDF E-Roll के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- स्टेप-5 आपकी स्क्रीन पर भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई दे रही होगी जिसमें आपको बिहार के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- स्टेप-6 अब आपकी स्क्रीन पर बिहार राज्य के चुनाव आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट का पेज दिखाई देगा। जहाँ आपको सबसे पहले अपने जिला का नाम उसके बाद अपनी विधान सभा के नाम का चयन करना है। इसके बाद सबसे अंत में अपने मतदान केंद्र का नाम और भाग संख्या का चयन करना है। इसके नीचे बिहार वोटर लिस्ट 2024 का विकल्प पहले से ही सेलेक्ट है। अब सबसे अंत में कैप्चा कोड को भरकर Show के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल अथवा कम्प्यूटर में बिहार वोटर लिस्ट 2024 की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी। जिसे आप अपने डिवाइस के डाउनलोड सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।
अपना वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (EPIC Download)
अपने मतदाता पहचान पत्र कार्ड की डिजिटल कॉपी को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मतदाता सेवा पोर्टल (Voters Service Portal) पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण का तरीका आपको इसी आर्टिकल में बताया गया है जिसे फॉलो करके आप आसानी से पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करने के बाद नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके आप अपने वोटर कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
- स्टेप-1 Voters Service Portal की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
- स्टेप-2 अब पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए होमपेज पर सबसे ऊपर लॉगिन के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी डिटेल भरकर पोर्टल पर लॉगिन करें।
- स्टेप-3 अब E-EPIC Download के विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप-4 मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट कर दें।
- स्टेप-5 अब आपकी स्क्रीन पर डाउनलोड का बटन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके आप अपने मतदाता पहचान पत्र कार्ड की डिजिटल कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं।