बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023: सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने पर 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि

देश में रोजगार के अवसरों और उद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार उद्यमियों को कई तरह की लाभकारी योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहन देती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा राज्य में शिक्षित एवं बेरोजगार नागरिकों को अपने खुद के स्वरोजगार की शुरुआत करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार नागरिकों को नए उद्योग या स्वरोजगार की शुरुआत के लिए लोन की सुविधा मुहैया करवाती है।

ऐसे में यदि आप भी बिहार के निवास हैं और Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के अंतर्गत अपने स्वरोजगार की शुरुआत के लिए आर्थिक सहयोग प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन की प्रक्रिया प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Online Registration

Table of Contents

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार सरकार द्वारा राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई योजना है, जिसके माध्यम से सरकार राज्य के अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों जो अपने खुद के नए रोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं, उन्हें रोजगार शुरू करने में सहयोग देने के लिए 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी। योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि के लाभ का 50% यानी पांच लाख रूपये आवेदकों को ब्याज मुक्त लोन के तौर पर और बचे हुए पांच लाख रूपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा, इस राशि का भुगतान आवेदक को 84 किस्तों में पूरा करना होगा। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त कर नागरिक बिना किसी आर्थिक समस्या के लोन प्राप्त कर अपने उद्योग की शुरुआत कर सकेंगे।

वर्तमान वर्ष 2023
माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी राज्य के SC, ST एवं अन्य पिछड़े वर्ग के युवा
उद्देश्य नए उद्योग की शुरुआत के
लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना जारी बजट

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत युवाओं को उनके खुद के उद्योग की शुरुआत के लिए आर्थिक सहयोग देने हेतु सरकार द्वारा योजना में 102 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है, जिससे योजना का बेहतर तरीके से संचालन हो सकेगा। इसके लिए योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 25000 रूपये प्रशिक्षण एवं पीएमए (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमिटी) सहायता के लिए दिए जाएंगे। इस योजना के अंतगर्त लोन के लिए राज्य के युवा तथा महिलाऐं दोनों आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, इसके लिए योजना के माध्यम से राज्य में हर वर्ष ढाई लाख महिला उद्यमियन को उनके खुद के रोजगार की शुरुआत करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी की समस्या से परेशान युवाओं को रोजगार की शुरुआत के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। जैसे की देश के बहुत से युवा पढ़े-लिखे होने के बाद भी बेरोजगारी की समस्या का सामना कर रहे हैं, ऐसे में युवाओं की इस समस्या को खत्म करने के लिए बिहार सरकार उद्यमी योजना के माध्यम से उन्हें अपने खुद के स्वरोजगार की शुरुआत के लिए लोन की सुविधा मुहैया करवाती है, इससे नागरिक बिना किसी समस्या के अपने स्वरोजगार की स्थापना कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

इसके लिए जो नागरिक योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इसके अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही आप योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकेंगे। इससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या से परेशान युवाओं को अपने स्वरोजगार की शुरुआत करने में प्रोत्साहन मिल सकेगा और अधिक से अधिक उद्योग स्थापित होने से राज्य में बेरोजगारी की समस्या कम हो सकेगी।

Mukhyamantri Udyami Yojana के लाभ

मुख्यमंत्री उद्यमी योजान के अंतर्गत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत सरकार नागरिकों को उनके खुद के स्वरोजगार की शुरुआत के लिए लोन की सुविधा मुहैया करवाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों योजना में ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 10 लाख रूपये ऋण राशि प्रदान की जाएगी।
  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बेहतर संचालन के लिए सरकार द्वारा इसमें 102 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है।
  • लाभार्थी को दी जाने वाली राशि का 50 प्रतिशत यानी 5 लाख रूपये अनुदान और बाकी 50 प्रतिशत ऋण मुक्त लोन के रूप में दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत युवाओं के साथ-सतह घरेलू महिलाओं को भी स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता मिल सकेगी।
  • युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत दिया जाने वाला ब्याज दर 1% और महिलाओं को बिना किसी ब्याज दर के लोन उपलब्ध किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को दी जाने वाली राशि का भुगतान उन्हें 84 किस्तों में पूरा करना होगा।
  • एमए (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमिटी) सहायता के लिए लाभार्थी को 25000 रूपये प्रदान किए जाएंगे।
  • योजना के माध्यम से लाभार्थी को दी जाने वाली सहायता राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त कर नागरिक बिना कसी आर्थिक समस्या के अपने स्वरोजगार की शुरुआत कर सकेंगे।
  • इससे राज्य में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और नागरिक अपने स्वरोजगार की शुरुआत कर अन्य नागरिकों के लिए भी रोजगार के अवसर खोल सकेंगे।
  • राज्य में बेरोजगारी की दरों में कमी आ सकेगी और अधिक से अधिक रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।

योजना के अंतर्गत जारी प्रोजेक्ट्स

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत जारी प्रोजेक्ट्स की सूची कुछ इस प्रकार है।

  • पशु आहार, मुरब्बा उत्पादन
  • बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग
  • मसाला उत्पादन
  • प्लास्टिक सामग्री/बॉक्स/बॉटल्स
  • दाल मिल
  • बकरी उत्पादन (पावरोटी, बिस्कुट आदि)
  • पापड़ एवं बड़ी उत्पादन
  • जुट आधारित क्राफ्ट
  • लाह चूड़ी निर्माण
  • मार्बल्स कोटिंग एवं पॉलिशिंग
  • सीमेंट कंट्रीट पोल
  • तेल मिल
  • डीजल इंजन एवं पंप रिपेयरिंग
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग एवं स्क्रीनप्रिंटिंग
  • एलुमिनियम फर्नीचर का निर्माण
  • दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि
  • कंप्यूटर असेम्ब्लेंस एवं नेटवर्किंग
  • घरेलू बिजली वायरिंग

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना आवेदन हेतु पात्रता

बिहार मुखयमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।
  • योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के युवा आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • आवेदनकर्ता प्रॉपराइटरशिप, पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेड या फिर लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप कंपनी के अंतर्गत पंजीकृत होने चाहिए।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, पॉलिटेक्निक या समकक्ष, आईटीआई पास होनी चाहिए।
  • आवेदन हेतु योजना में जारी बजट सीमा के अंतर्गत ही आवेदन पत्रों की स्वीकृति की जाएगी।
  • आवेदनकर्ता के पास योजना में आवेदन के लिए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • संस्थान इकाई का प्रमाण पत्र

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबंधित संस्थान

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबधित संस्थानों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, पटना
  • बिहार स्टेट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन
  • डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज
  • बिहार स्टेट खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड
  • बिहार स्टार्टअप फंड ट्रस्ट
  • चंद्रगुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना

पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन के लिए आवेदक को लॉगिन करना होगा, इसके लिए पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • लॉगिन के लिए आवेदक सबसे पहले मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन का लिंक दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपके सामने एप्लीकेशन एंड इंटरनल लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में अपनी श्रेणी का चयन, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • अब नीचे लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

योजना में आवेदन के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। Mukhyamantri udyog yojana apply
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, आवेदन का प्रकार आदि जानकारी सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको ओटीपी प्राप्त करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आप ओटीपी बॉक्स में भरकर सत्यापित करें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • अब लॉगिन के लिए आपको आधार नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा, यहाँ फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • जैसे पहला आपका व्यक्तिगत जानकारी में आपका नाम, लिंग, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम आदि भरकर सेव करना होगा।
  • दूसरा शैक्षणिक विवरण – आपकी अपनी शिक्षा विवरण जैसे आपका स्कूल बोर्ड, पास करने का वर्ष, बोर्ड संस्था रोल नंबर, विषय आदि भरकर आप यदि दक्षता प्रशिक्षण कोर्स का विवरण भरा चाहते हैं तो उस पर क्लिक करके विवरण दर्ज करें।
  • तीसरा पारिवारिक आय – आपको अपने व्यवसाय, मुख्य परिवार व्यवसाय, परिवार की कुल आय आदि।
  • चौथा संस्थान विवरण – यदि आपने किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पार्टनरशिप फार्म का गठन किया गया है तो संस्था/इकाई का नाम, इकाई का प्रकार, पता आदि सेव करना होगा।
  • पांचवा परियोजना विवरण – परियोजना विवरण में परियोजना का नाम, जमीन से संबंधित कौशल विवरण लिया है या नहीं आदि दर्ज करके सेव पर क्लिक कर लेना होगा।
  • छठा विवरण – यहाँ आपको अपने वित्तीय विवरण में पूंजी निवेश विवरण, यदि दुकान किराए पर है तो किराए की रकम दर्ज करके, प्लाट और अन्य उपकरण, अनु संपत्ति का विवरण दर्ज करके अपने बैंक का विवरण दर्ज करना होगा।
  • सांतवा विवरण – आपको फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में दर्ज सभी जानकारी की जांच कर लेने के बाद इसे सत्यापित करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब सभी दस्तावेजों के सत्यापन करके आप डॉक्यूमेंट्स सत्यापित करें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आखिर में सारी जानकारी चेक करके डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सैंपल आवेदन पत्र ऐसे करें डाउनलोड

सैंपल आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको सैंपल आवेदन पत्र का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बड़ा आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र के दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • यहाँ आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प का चयन कर लें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में सैंपल आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप सेव के आइकन पर क्लिक करके आसानी से सैंपल आवेदन पत्र सेव कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र सेव या डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट निकलने के लिए प्रिंट के आइकन पर क्लिक करके आप प्रिंटआउट ले सकते हैं।

नोडल पदाधिकारी सूची ऐसे देखें

  • नोडल पदाधिकारी सूची देखने के लिए सबसे पहले आप मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहाँ आपको होम पेज में नोडल पदाधिकारी का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें। Nodal padadhikari list
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नोडल पदाधिकारी की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप नोडल पदाधिकारी सूची चेक कर सकते हैं।

पोर्टल पर परियोजनाओं की सूची ऐसे देखें

पोर्टल पर परियोजनाओं की सूची देखने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको परियोजनाओं की सूची का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर परियोजनाओं की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप सूची की जांच कर सकते हैं।

संबंध संस्थान देखने की प्रक्रिया

  • संबंध संस्थान देखने के लिए आवेदक सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको संबंध संस्थान का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर संबंध संस्थान की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप सूची की जांच कर सकते हैं।

संकल्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया

संकल्प डाउनलोड करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको संकल्प का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर संकल्प सूची खुलकर आ जाएगी।Download sankalp
  • यहाँ आपको अपनी आवश्यकतानुसार संकल्प का चयन करके उसमे दिए गए डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर संकल्प पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप ऊपर दिए गए डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके संकल्प डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस तरह आपके संकल्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

उपयोगकर्ता पुस्तिका डाउनलोड करने की प्रक्रिया

यदि आप उपयोगकर्ता पुस्तिका डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसे डाऊनलोड करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको उपयोगकर्ता पुस्तिका का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर उपयोगकर्ता पुस्तिका पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगी।
  • यहाँ आप ऊपर पीडीएफ डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालने के लिए आपको प्रिंट के आइकन पर क्लिक करके इसे प्रिंट कर लेना है।
  • इस तरह आप उपयोगकर्ता पुस्तिका डाउनलोड कर सकेंगे।

हेल्पलाइन नंबर

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबंधित किसी तरह की जानकारी या समस्या के समाधान हेतु सरकार द्वारा इसका हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, ऐसे में यदि आपको योजना से जुडी किसी तरह की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर: 8003456214 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

योजना में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

योजना में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट udyami.bihar.gov.in है ।

Mukhyamantri Udyami Yojana में आवेदन के लिए कौन पात्र होंगे?

Mukhyamantri Udyami Yojana में आवेदन के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के नागरिक जो प्रॉपराइटरशिप, पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेड या फिर लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप कंपनी के अंतर्गत पंजीकृत है वह आवेदन हेतु पात्र होंगे।

इस योजना के तहत लाभार्थी को क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा?

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभार्थी को अपने स्वरोजगार की शुरुआत के लिए 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जिसके तहत दी जाने वाली धनराशि के लाभ का 50% यानी पांच लाख रूपये आवेदकों को ब्याज मुक्त लोन के तौर पर और बचे हुए पांच लाख रूपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा।

योजना में आवेदन के लिए आवेदक की कितनी आयु निर्धारित की गई है?

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन के लिए आवेदक की कितनी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत ली गई ऋण राशि का भुगतान कितने समय में किया जा सकता है?

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत ली गई ऋण राशि का भुगतान आवेदक 7 साल या 84 किस्तों में कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है?

योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान कर दी गई है, जिसे पढ़कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते है।

Leave a Comment