देश में बालिकाओं के स्थिति में सुधार और उनके उत्थान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें दोनों मिलकर कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है, जिससे समाज में बालिकाएँ सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकेंगी। ऐसी ही एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को पोषण से संबंधित जैसे पोषण मद और गैर-पोषण मद का लाभ प्रदान करने के लिए बिहार किशोरी बालिका योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य में बालिकाओं को किशोरावस्था में शरीर को मिलने वाले पोषण और शारीरिक जरूरतों को देखते हुए पोषण से संबंधित सुविधाओं का लाभ प्रदान करेगी। इसके लिए राज्य की 14 वर्ष से 18 वर्ष की बालिकाएं योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगी, ऐसे में यदि आप भी Bihar Kishori Balika Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो योजना का लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
बिहार किशोरी बालिका योजना
बिहार सरकार की और से राज्य की बालिका के स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था में जरुरी पोषण की जरूरतों को पूरा करने की सुविधा देने के लिए बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग द्वारा बिहार किशोरी बालिका योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से सरकार सभी किशोरी बालिकाओं को पोषण मद और गैर-पोषण मद की सुविधा प्रदान करेगी, यह लाभ बालिकाओं को को टीएचआर (Take Home Ration) के रूप में पूरक पोषाहार माह में 25 दिनों के लिए दिया जाएगा, जिससे बालिकाओं को किसी तरह के पोषण की कमी नहीं होगी।
संबंधित विभाग | समाज कलयाण विभाग, बिहार |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
माध्यम | ऑफलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | राज्य की सभी किशोरी बालिकाएं |
उद्देश्य | बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण प्रदान करना |
किशोरी बालिका योजना के लाभ
बिहार किशोरी बालिका योजना के अंतर्गत बालिकाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- बिहार सरकार द्वारा राज्य की किशोरी बालिकाओं को पोषण से संबंधित सुविधा प्रदान करने के लिए बिहार किशोरी बालिका योजना की शुरुआत की गई है।
- इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को पोषण मद और गैर-पोषण मद की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे बालिकाओं को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध हो सकेगा ।
- यह लाभ बालिकाओं को को टीएचआर (Take Home Ration) के रूप में पूरक पोषाहार माह में 25 दिनों के लिए दिया जाएगा।
- किशोरी बालिका योजना के अंतर्गत राज्य के 13 जिलों की बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।
- सभी आवेदक किशोरी बालिकाओं को योजना के तहत गैर-पोषण मद के तहत आयरन एवं फोलिस एसिड का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं के साथ कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
योजना के तहत कवर किए गए 13 जिलों की सूची
बिहार किशोरी बालिका योजना के अंतर्गत कवर किए गए 13 जिलों की बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- अररिया
- गया
- बांका
- बेगूसराय
- खगड़िया
- औरंगाबाद
- जमुई
- मुजफ्फरपुर
- पूर्णिया
- नवादा
- कटिहार
- शेखपुरा
- सीतामगढ
बिहार किशोरी बालिका योजना पात्रता
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- बिहार किशोरी बालिका योजना में आवेदन के लिए बिहार के स्थाई निवासी आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- योजना के तहत बिहार के सभी वर्ग की किशोरियों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
- आवेदक लाभार्थी की आयु 14 से 18 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
- योजना के अंतर्गत बिहार के 13 जिलों की बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
- आवेदनकर्ता के पास आवेदन के लिए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
बिहार किशोरी बालिका योजना में आवेदन के लिए आवेदन के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
बिहार किशोरी बालिका योजना आवेदन प्रक्रिया
- इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक बालिका को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में सभी दस्तावेजों को लेकर जाएं।
- यहाँ आपको आंगनवाड़ी सहायिका से मिलना होगा और उनसे किशोरी बालिका योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरकर इसमें मांगे गए दस्तावेजों को अटैच कर दें।
- अब सहायिका द्वारा बालिका का पंजीकरण एवं आधार सत्यापन करके आपको रसीद दे दी जाएगी, जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
- योजना के तहत किशोरियों को आधार सत्यापन के बाद योजना के तहत वित्तीय पोषण का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
- इस तरह आपके बिहार किशोरी बालिका योजना आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Bihar Kishori Balika Yojana में आवेदन हेतु कौन पात्र होंगी?
इस योजना में आवेदन के लिए राज्य की 14 से 18 वर्ष के बीच की बालिकाएं आवेदन हेतु पात्र होंगी।
बिहार किशोर बालिका योजना के तहत क्या लाभ प्रदान किए जाएंगे?
इस योजना के अंतर्गत बिहार के 13 जिलों की बालिकाओं को किशोरावस्था में जरुरी पोषण की जरूरतों को पूरा करने की सुविधा दी जाएगी, जिसमे उन्हें पोषण मद और गैर-पोषण मद की सुविधा प्रदान करेगी, जो बालिकाओं को को टीएचआर के रूप में पूरक पोषाहार माह में 25 दिनों के लिए दिया जाएगा।
किशोरी बालिका योजाना में आवेदन के लिए कहाँ जाना होगा?
इस योजाना में आवेदन के लिए आवेदक अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।