Bad Cibil Canara Bank Personal Loan; बिना सिबिल या इनकम प्रूफ के, सिर्फ 5 Minute में ₹85,000 का लोन, इस से अच्छा मौका फिर नही

Photo of author

Reported by Atul Sharma

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Bad Cibil Canara Bank Personal Loan: केनरा बैंक भारत सरकार के स्वामित्व वाले बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है, जिसका मुख्यालय कर्नाटक, बैंगलोर स्थित है। यह बैंक अपने ग्राहकों विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं के साथ-साथ वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन की सुविधा भी प्रदान करता है। इनमे से एक लोन बैंक द्वारा ग्राहकों की व्यक्तिगत जरुरतों जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा, घर की मरम्मत आदि के लिए पर्सनल लोन के नाम से प्रदान किया जाता है, जिसके जरिए ग्राहक पर्सनल लोन राशि का उपयोग अपने जरुरी खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकेंगे।

ऐसे में केनरा बैंक के ग्राहक जो बैंक से Bad cibil स्कोर पर पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं, वह 5 मिनट में 85000 का लोन के लिए किस तरह आवेदन कर सकेंगे, इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे Bad Cibil Canara Bank Personal Loan क्या है? लोन के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा आवश्य पढ़ें।

Bad Cibil Canara Bank Personal Loan; बिना सिबिल या इनकम प्रूफ के, सिर्फ 5 Minute में ₹85,000 का लोन, इस से अच्छा मौका फिर नही

Bad Cibil Canara Bank Personal Loan 2024

केनरा बैंक पर्सनल लोन बैंक द्वारा ग्राहकों को व्यक्तिगत जरूरतो को पूरा करने के लिए दिया जाता है, बैंक के पर्सनल लोन के तहत ग्राहकों को 10.65% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर 10 लाख रूपये तक की लोन राशि 7 साल की अवधि के लिए प्रदान किया जाता है। इसके अलावा बैंक अपने सैलेरी अकाउंट खाताधारकों को एक लाख रूपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन भी प्रदान करता है

लोन का नाम5 मिनट में 85000 का लोन (Bad Cibil Canara Bank Personal Loan)
ब्याज दरें10.65% – 15.65%
लोन राशि10 लाख रूपये
भुगतान अवधि7 साल तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 1% तक
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

किसी प्राइवेट बैंक से जल्दी से लोन चाहते हैं तो इसे देखें – महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन; अब सपने होंगे सच जब मिलेगा 50 हजार से 15 लाख तक का लोन, 0 दस्तावेज़ीकरण और तत्काल संवितरण के साथ

केनरा बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

यह बैंक ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन की पेशकश करता है, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

केनरा पेंशन- आम जनता

केनरा पेंशन आम जनता लोन बैंक द्वारा पेंशनरों की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है।

जनरल पब्लिक पेंशनर के लिए

  • पर्सनल लोन मंजूर होने के समय यदि व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से कम है, तो उन्हें अधिकतम 15 लाख रुपये ऋण राशि 7 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए दी जाती है, इसके लिए लोन भुगतान के समय व्यक्ति की आयु 67 वर्ष होनी चाहिए।
  • लोन मंजूर होने के समय यदि व्यक्ति की आयु 70 वर्ष से कम है, तो उन्हें अधिकतम 10 लाख रुपये ऋण राशि 5 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए दी जाती है, इसके लिए लोन भुगतान के समय व्यक्ति की आयु 75 वर्ष हो।
  • पर्सनल लोन मंजूर होने के समय यदि व्यक्ति की आयु 70-75 वर्ष के बीच है तो उन्हें अधिकतम 5 लाख रुपये ऋण राशि 3 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए दी जाती है, इसके लिए लोन भुगतान के समय व्यक्ति की आयु 78 वर्ष हो।

रक्षा पेंशनर के लिए

ऋण मंजूर होने के समय आयु अधिकतम लोन राशि (24 महीने की पेंशन या रु)भुगतान अवधि पूर्ण भुगतान के समय आयु
50 वर्ष से कम10 लाख रूपये7 साल तक57 साल
50-60 वर्ष8 लाख रपये5 साल तक65 साल
60-70 वर्ष6 लाख रूपये4 साल तक74 साल
70-75 वर्ष5 लाख रूपये2 साल तक77 साल

फैमिली पेंशनर के लिए (सामान्य/रक्षा पेंशनर)

ऋण मंजूर होने के समय आयु अधिकतम लोन राशि (18 महीने की पेंशन या रु)भुगतान अवधि पूर्ण भुगतान के समय आयु
70 साल से कम5 लाख रूपये5 साल तक75 साल
70-75 साल3 लाख रूपये3 साल तक78 साल

केनरा बजट

यह लोन बैंक जोखिम भरे कामों को छोड़कर आवेदक की व्यक्ति या घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है। इस लोन के तहत बैंक ग्राहकों को 6 महीने की ग्रॉस सैलरी या 3 लाख रूपये तक जो भी कम हो लोन राशि 5 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए प्रदान करता है, केनरा बजट पर ग्राहकों से लोन राशि की 0.5% (1000 रु – 5000 रु) प्रोसेसिंग फीस लागू होती है।

टीचर लोन

टीचर लोन के तहत बैंक ग्राहकों को जोखिम भरे कामों को छोड़कर उनकी व्यक्तिगत या घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लोन प्रदान करता है। यह लोन ग्राहकों को 4 साल की भुगतान अवधि के लिए दिया जाता है जिसपर लोन राशि की 1% तक, न्यूनतम 50 रूपये प्रोसेसिंग फीस लागू होती है।

इंस्टेंट पर्सनल लोन

यह लोन बैंक अपने सैलरी अकाउंट ग्राहकों को उनकी व्यकितिगत/घरलू जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदान करता है। इस लोन के तहत बैंक ग्राहकों को 10,000 रूपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन जारी करता है।

किसी कारणवश अगर हो गया है सिबिल ख़राब तो न हो निराश ये है जवाब – Bad Cibil Score Loan: अब घर बैठे मिलेगा ₹1,00,000 का लोन, तरीका जान नहीं होगा विश्‍वास

Canara Bank पर्सनल लोन हेतु पात्रता

केनरा पेंशन-जनरल पब्लिक लोन

  • इस लोन के लिए सभी केंद्र/राज्य सरकार के पेंशनर
  • सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों के पेंशनर
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के पेंशनर/कॉर्पोरेट पेंशनर
  • अगर फैमिली पेंशन है तो पीटीआई/पत्नी के साथ ज्वॉइंट लोन लेना होगा
  • ऊपर दी गई सभी श्रेणी के फैमिली पेंशनर

केनरा बजट पर्सनल लोन

  • केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारी
  • रिसर्च इंस्टीट्यूट और विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर/ व्याख्याता/ कॉलेज प्रोफेसर/ असिस्टेंट प्रोफेसर
  • प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/ जॉइंट स्टॉक कंपनियों के कर्मचारी
  • प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट्स/ पब्लिक लिमिटेड कंपनियो/ निजी संस्थान/आईटी/ बीटी कंपनी के कर्मचारी

टीचर लोन

  • स्कूल/कॉलेज में कार्यरत और केनरा बैंक से सैलरी प्राप्त करने वाले टीचिंग/नॉन-टीचिंग स्टाफ
  • ईएमआई कटौती (वर्तमान ईएमआई और लिए जाने वाले लोन की ईएमआई) के बाद नेट सैलरी, ग्रॉस सैलरी की कम से कम 30% या 10,000 रूपये (जो भी कम हो) होनी चाहिए।
  • ब्लॉक/जिला स्तर पर सैलरी ट्रांसफर करने वाले अधिकारी से एक अंडरटेकिंग लैटर जिसमे ये लिखा हो की वेतन खाता को बिना एनसीओ के ब्रांच से ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।

5 मिनट में 85000 का लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज

बैंक के पर्सनल लोन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

केनरा पेंशन (जनरल पब्लिक)

  • आवेदक के लोन आवेदन फॉर्म के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • को-ऑब्लिगेशन लेटर (यदि फैमिली पेंशन है या ज्यादा राशि के लिए किसी अन्य पेंशनर या व्यक्ति को लोन में सह आवेदक बनाते हैं)
  • डीपीएन को डिलीवरी लेटर

केनरा बजट

  • आवेदक का प्रोनोट/प्रोनोट कवरिंग लेटर
  • एप्लिकेशन फॉर्म के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले तीन वर्षों के लिए फॉर्म 16/आईटीआर/आईटीओ और हाल ही का सैलरी सर्टिफिकेट
  • को-ऑब्लिगेशन (यदि ज्यादा राशि के लिए जॉइंट लेटर लेना चाहते हैं)

टीचर लोन

  • आवेदक के एप्लीकेशन फॉर्म के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • हाल ही का सैलरी सेर्टिफिकेट और फॉर्म 16
  • प्रोनोट/प्रोनोट कवरिंग लेटर
  • को-ऑब्लिगेशन लेटर

खराब सिबिल Canara Bank Personal Loan के लिए ऐसे करें आवेदन

केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन हेतु आवेदक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • पर्सनल लोन के लिए आवेदक सबसे पहले केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको लोन के लिंक में पर्सनल लोन वाले ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • जिसके बाद यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आवेदक को फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन रिज्यूमे चला चला जाता है, यहाँ आपके दस्तावेजों सफल वेरिफिकेशन होने के बाद आपको बैंक की तरफ लोन अप्रूवड होने का कॉल आ जाएगा।
  • जिसके बाद आपके अकाउंट में लोन राशि भेज दी जाएगी।
  • इस तरह आपके केनरा बैंक पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

थोड़े कम ईएमआई पर लोन चाहिए तो ये देखें – श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन: 25 हजार से 15 लाख का Instant Personal Loan, सिर्फ 76 रुपये की EMI पर

Indian Bank Shishu Mudra Loan; कभी सुना है -1 सिबिल स्कोर पर लोन, जी हाँ! यह बैंक दे रहा है 10000 से 50000 का लोन, घर बैठे ही मिलेगा पैसा

Canara Bank ईएमआई कैलकुलेटर और फायदे

केनरा बैंक के ग्राहक ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करके यह जान सकेंगे की वह जो लोन लेने वाले हैं उसपर उन्हें कितनी ईएमआई देनी होगी, इससे ग्राहक यह भी जान सकेंगे की कितना लोन कितनी ब्याज दर पर कितने समय के लिए लेने पर उनकी ईएमआई राशि में कितना बदलाव आ सकेगा। यह बैंक ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों और न्यूनतम ईएमआई/ 3348 लाख रूपये के साथ पुनर्भुगतान अवधि पर व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। इसके लिए ग्राहक बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध ईएमआई कैलकुलेटर के जरिए लोन के लिए ईएमआई की गणना कर सकते हैं।

  • केनरा बैंक ईएमआई कैलकुलेटर के जरिए ग्राहक सटीक ईएमआई मूल्य प्राप्त कर लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • यह तालिका एक विवरण की तरह है, जहां आपको शेड्यूल के आखिर तक हर महीने भुगतान की गई मूल राशि और ब्याज शुल्क का विस्तृत विवरण मिलता है, इस तरह आप मासिक बजट की योजना बना सकते हैं।

ईएमआई कैलकुलेटर कैसे करता है काम

ईएमआई कैलकुलेटर के उपयोग से पहले ग्राहक को लोन की वित्तीय स्थिति संबंधित बुनियादी जानकारी जैसे लोन राशि, लागू ब्याज दर, प्रसंस्करण शुल्क उपलब्ध होनी चाहिए यदि आपके पास यह विवरण उपलब्ध है तो ईएमआई कैलकुलेटर के कैसे काम करता है, इसके लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले आप प्रस्तावित राशि का चयन करने के लिए “ऋण राशि” शीर्षक वाले पैमाने पर स्लाइडर का उपयोग करें।
  • अगला पैमाना उपयोगकर्ता के लिए ऋण अवधि का चयन करने के लिए है, चयन करने के लिए आपको ऊपर दिए गए समान पक्रिया का पालन करना होगा।
  • अब निम्नलिखित फील्ड में लागू दर और प्रोसेसिंग शुल्क (प्रतिशत में यदि कोई हो) दर्ज करें।
  • अब ऊपर दिए गए चरणों को पूरा कर लेने के बाद आप प्रदान की गई जानकारी की वैधता सत्यापित करें और गणना करें पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर ईएमआई कैलकुलेटर की गणना खुलकर आ जाएगी।
About the author

Atul Sharma

Leave a Comment