आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0: ऑनलाइन आवेदन, जानें इसके लाभ व पात्रता

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 की घोषणा 12 नवम्बर 2020 को हुई। इस लेख में योजना के अंतर्गत लांच की गई विभिन्न योजनाएं, योजनाओं के लागू रहने की अवधि, योजना का उद्देश्य और लाभ के विषय में जानकारी उपलब्ध कराइ जाएगी। इसी आर्टिकल में हम आपको आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं हेतु जारी किये गए पैकेज के बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे। इसके अलावा Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

अतः आप सभी सम्मानित पाठक साथियों से अनुरोध है कि Atma Nirbhar Bharat अभियान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0

कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लागू लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 12 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की। इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 3 चरणों में इस अभियान के पैकेज की घोषणा की। 13 मई से 17 मई 2020 तक आत्मनिर्भर भारत 1.0 की घोषणा हुई इसके बाद 12 अक्टूबर 2020 को आत्मनिर्भर भारत 2.0 की घोषणा हुई। इसके बाद योजना के तीसरे और आखिरी चरण आत्मनिर्भर भारत 3.0 की घोषणा हुई।

आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के द्वारा आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना सहित 12 योजनाएं लांच की गई। आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के अंतर्गत 2 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई है।

Atma Nirbhar Bharat Abhiyan के स्तम्भ

आत्मनिर्भर भारत अभियान के पांच स्तम्भ निम्नलिखित हैं। देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सरकार इन 5 बिंदुओं पर फोकस करेगी।

  1. अर्थव्यवस्था (Economy)
  2. मांग (Demand )
  3. आधुनिक भारत के अनुसार आधारभूत संरचना (Infrastructure)
  4. टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रणाली (Technology-driven Systems)
  5. जनसांख्यिकी (Demography)
आत्मनिर्भर भारत अभियान
आत्मनिर्भर भारत अभियान

Atma Nirbhar Bharat Scheme 3.0 Highlights

आर्टिकलआत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0
उद्देश्यदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना।
शुरुआतकेंद्र सरकार
घोषणा की तिथि12 नवम्बर 2020
आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 का कुल बजट2.65 लाख करोड़
वर्ष2024
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभरोजगार सृजन और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को राहत पैकेज।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://aatmanirbharbharat.mygov.in/

आत्मनिर्भर भारत योजना का उद्देश्य

विगत वर्षों में कोरोना महामारी पूरी देश में व्यापक स्तर पर फैल रही थी। सरकार ने कोरोना के संक्रमण की गति को कम करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था। इससे अर्थी गतिविधियों पर बुरा प्रभाव पड़ा और देश के नागरिकों की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो गई। इन स्थितियों में सुधार लाने के उद्देश्य से आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा की गई।

इस योजना के माध्यम से देश में आर्थिक और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 29 लाख करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट की घोषणा की की गयी। जिससे नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की अलग अलग योजनाएं चलाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया। आत्मनिर्भर भारत योजना का मुख्य उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है।

लाभ

आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के द्वारा 12 नवम्बर 2020 को दो लाख पैंसठ हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई। इनमें 12 प्रमुख योजनाओं की घोषणा की गयी जिसके माध्यम से देश के नागरिकों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होगें।

  • आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की शुरुआत।
  • MSME, पर्सनल लोन और व्यवसाय के लिए इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम द्वारा 20 प्रतिशत ज्यादा क्रेडिट लोन।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए 18 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट।
  • घर खरीदने के लिए सर्किल रेट और एग्रीमेंट राशि के बीच 20 प्रतिशत की छूट।
  • हाउसिंग डेवेलपर्स को इनकम टैक्स में छूट।
  • देश के किसानों को उर्वरक में सब्सिडी देने की घोषणा।
  • गरीबों को रोजगार देने के लिए PM गरीब कल्याण रोजगार योजना की घोषणा।
  • कोविड का टीका बनाने के लिए 900 करोड़ का बजट।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत जारी पैकेज (Atma Nirbhar Bharat Abhiyan Package Details)

आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 3 चरणों आत्मनिर्भर भारत 1.0, आत्मनिर्भर भारत 2.0 और आत्मनिर्भर भारत 3.0 के तहत राहत पैकेज की घोषणा की। PIB की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार और RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) ने कुल 29.87 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है। यह राशि हमारे देश की सकल घरेलु उत्पाद (GDP) का 15 प्रतिशत है। इसमें 9 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा और 6 प्रतिशत RBI द्वारा योगदान किया गया है।

आत्मनिर्भर भारत 3.0 के अंतर्गत लांच की गई योजनाएं

वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत तीसरे चरण में 12 नवम्बर 2020 को Atma Nirbhar Bharat 3.0 की घोषणा की। इसके अंतर्गत 12 स्कीम की घोषणा की गई जिसमें 2.65 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का प्रावधान किया गया है। आइये इन सभी 12 योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

1- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (Atma Nirbhar Bharat Rojgar Yojana)

इस योजना के द्वारा कोविड के दौरान अपना रोजगार खो चुके लोगो के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करने पर जोर दिया दिया गया। इसके अंतर्गत EPFO पंजीकृत संस्थान में 15000 रुपये मासिक से कम के वेतन पर काम करने वाले कर्मचारी को लाभ मिलेगा। ये लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो कोरोना महामारी के दौरान अपना रोजगार खो चुके थे। अब पुनः उसी संस्थान अथवा नए स्थान पर काम कर रहे हैं।

सरकार रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए EPFO में पंजीकृत संस्थान को नए कर्मचारियों की भर्ती पर सब्सिडी दे रही है। इसमें 1000 तक नए कर्मचारियों को नौकरी देने वाले संस्थानों को कर्मचारी के कुल वेतन का 24 प्रतिशत और 1 हजार से अधिक नए लोगों को रोजगार देने वाले संस्थानों को कुल वेतन का 12 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

2प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 18000 करोड़ का अतिरिक्त बजट

इस पैकेज की घोषणा से पहले ही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 8000 करोड़ का बजट जारी किया गया था। इसके बाद आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के अंतर्गत 18 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट जारी किया गया है। जिससे 18 लाख नए मकानों का निर्माण होगा जिससे रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। इसके अलावां सीमेंट, स्टील इत्यादि की डिमांड बढ़ेगी जिससे अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

3- ग्रामीण रोजगार को गति

देश के ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत की गई। आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के अंतर्गत इसके लिए 10000 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई थी। सरकार द्वारा जारी इस पैकेज से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

4- इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना का विस्तार

कोविड महामारी के दौरान देश के 25 से अधिक सेक्टर बहुत बुरी तरह प्रभावित हुए। इन सेक्टरों की सहायता के लिए इन सेक्टरों को इनकी पहले की क्रेडिट लिमिट से 20 प्रतिशत ज्यादा लोन लेने की सुविधा उपलब्ध कराइ गयी। ये संसथान इस ऋण को अगले 5 वर्षों में चुका सकते हैं। यह योजना 31 मार्च 2021 तक लागू थी।

5- निर्यात (Export) परियोजना को बढ़ावा देना

भारतीय विकास और आर्थिक सहायता योजना के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 3000 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गई है। इससे एक्जिम बैंक भारत से निर्यात को प्रोत्साहन देगा और लाइन ऑफ़ क्रेडिट को सरल और सुविधाजनक बनाएगा।

6- कृषि को प्रोत्साहन देने के लिए उर्वरक सब्सिडी की घोषणा

देश के किसानों को काम दाम पर उर्वरक (खाद) उपलब्ध कराने के लिए 65000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई है। जिससे उर्वरक पर सब्सिडी देकर सस्ते दामों पर किसानों को खाद की उपलब्ध कराइ जाएगी।

7- प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना

इस योजना के अंतर्गत 10 चैंपियन सेक्टरों में घरेलु निर्माण को बढ़ाने के लिए 1.46 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गई है। इन क्षेत्रों में ये निवेश अगले 5 वर्षों के लिए किया जायेगा। ये 10 सेक्टर एडवांस सेल और बैटरी, टेलिकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट, उच्च क्षमता युक्त सोलर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट, फ़ूड प्रोडक्ट्स, वाइट गुड्स, ऑटोमोबाइल्स, फार्मास्युटिकल्स, PV मॉड्यूल्स और स्टील सेक्टर शामिल हैं।

8- घर खरीदने वाले और डेवेलपर्स को इनकम टैक्स में छूट

रियल स्टेट इनकम टैक्स में सर्किल रेट और एग्रीमेंट राशि के बीच के अंतर को 10 से बढाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अंतर्गत 2 करोड़ रुपये तक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की बिक्री पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट 30 जून 2021 तक मिलेगी।

9- इंफ़्राडेट फाइनेंसिंग के लिए प्लेटफॉर्म

केंद्र सरकार National Investment & Infrastructure Fund में 6 हजार करोड़ इक्विटी के रूप में निवेश करेगी। इसके माध्यम से 2025 तक बुनियादी परियोजनाओं के लिए 1.1 लाख करोड़ का लोन उपलब्ध कराया जायेगा।

10- कैपिटल और इंडस्ट्रियल खर्च

आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के अंतर्गत कैपिटल और इंडस्ट्रियल खर्च के लिए 10 हजार 200 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई है। इसमें घरेलु रक्षा के सामान, औद्योगिक ढांचा और ग्रीन एनर्जी के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

11- कंस्ट्रशन और इंफ्रास्टक्टर कंपनियों के लिए राहत की घोषणा

व्यवसाय को सरल बनाने और सरकारी ठेकों से जुडी कंस्ट्रशन और इंफ्रास्टक्टर कंपनियों के सिक्योरिटी डिपाजिट को 3 प्रतिशत कर दिया गया है। जो की पहले 5 से लेकर 10 प्रतिशत तक था। यह छूट 31 दिसम्बर 2021 तक के लिए थी।

12- कोरोना की वैक्सीन की खोज के लिए अनुदान

आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के अंतर्गत कोरोना के टीके की खोज और विकास के लिए 900 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया गया था। यह पैसा बायो टेक्नोलॉजी विभाग को दिया जायेगा जिससे कोविड के वैक्सीन पर रिसर्च हो सके।

आत्मनिर्भर भारत अभियान में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

  • स्टेप-1 सबसे पहले आत्मनिर्भर भारत की ऑफिसियल वेबसाइट https://aatmanirbharbharat.mygov.in/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 होमपेज पर सबसे ऊपर दाहिनी तरफ Register के लिंक पर क्लिक करें।
Register
  • स्टेप-3 अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि लिखकर Create New Account पर क्लिक करें।
Create New Account
  • स्टेप-4 अब अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP को लिखकर Create New Account पर क्लिक कर दें। इस तरह से आत्मनिर्भर भारत अभियान में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan लॉगिन प्रक्रिया

सबसे पहले आत्मनिर्भर भारत अभियान की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाएँ। अब होमपेज पर सबसे ऊपर दाहिनी तरफ Login के बटन पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा उसमें आप अपना मोबाइल नंबर और OTP अथवा अपन पासवर्ड लिखकर Login के बटन पर क्लिक कर देना है।

आत्मनिर्भर भारत योजना कब शुरू हुई?

इस योजना की शुरुआत 12 मई 2020 को हुई थी।

आत्मनिर्भर भारत अभियान 1.0 पैकेज की घोषणा कब हुई?

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 13 मई 2020 से 17 मई 2020 तक AatmNirbhar Bharat 1.0 की घोषणा की।

Atma Nirbhar Bharat 2.0 की घोषणा कब हुई?

12 अक्टूबर 2020 को।

आत्मनिर्भर भारत अभियान आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://aatmanirbharbharat.mygov.in/

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment