डुप्लीकेट आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें; जाने ये तरीका

डुप्लीकेट आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें, PVC आधार कार्ड हेतु ऑनलाइन कैसे आर्डर करें, ई-आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होता है? आधार कार्ड की वेबसाइट क्या है? आदि के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

आधार यूआईडीएआई द्वारा जारी यूनिक आइडेंटिटी नम्बर होता है। देश का कोई भी नागरिक एक से अधिक आधार नहीं बनवा सकता क्योंकि यह उनके व्यक्तिगत बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है। आधार पहचान पत्र के रूप में पुरे देश में सामान रूप से वैलिड है। इसे कहीं से भी कभी भी ऑनलाइन प्रमाणित किया जा सकता है।

UIDAI

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority Of India) की स्थापना भारत सरकार द्वारा 28 जनवरी 2009 को की गई थी। जिसका उद्देश्य भारत के हर नागरिक को एक ऐसा विशिष्ट राष्ट्रीय पहचान पत्र उपलब्ध करवाना है। जिसे कभी भी और कहीं भी सत्यापित किया जा सके। UIDAI का मिशन भारत के निवासियों को आधार नंबर जारी करने के लिए नीति, प्रक्रिया और प्रणाली का विकास करना है। इसके साथ ही नागरिकों की पहचान रिकॉर्ड की सुरक्षा और गोपनीयता को सुनिश्चित करना है।

डुप्लीकेट आधार कार्ड कैसे बनवाएं

अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है अथवा किसी कारणवश खराब हो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योकि अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास 4 विकल्प उपलब्ध हैं।

  1. ई आधार कार्ड डाउनलोड (डुप्लीकेट आधार कार्ड)
  2. आधार PVC कार्ड बनवाना
  3. आधार नामांकन केंद्र पर जाकर डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवाना
  4. mAadhar App द्वारा आधार डाउनलोड

ई-आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें (UIDAI Aadhar Download)

नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड (ई आधार कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI Aadhar की My Aadhar पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 अब आपकी स्क्रीन जो विंडो खुलकर आयी है उसमें Download Aadhar के लिंक पर क्लिक करें।
Download Aadhar
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर E Aadhar Download का विंडो खुलकर आएगा। जहाँ आपको Aadhaar Number, Enrollment ID अथवा Virtual ID में से जो भी उपलब्ध हो, उसके विकल्प को सेलेक्ट करके नीचे अपने द्वारा चयनित ID का नंबर और कैप्चा को लिखकर Send OTP पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 अब अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को लिखकर Verify & Download के बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके ई आधार का पीडीएफ आपके मोबाइल / कम्प्यूटर में डाउनलोड हो जायेगा और आपकी स्क्रीन पर आधार के सफलतापूर्ण डाउनलोड होने का सन्देश दिखाई देगा। UIDAI In Gov से डाउनलोड किये गए डुप्लीकेट आधार कार्ड (ई आधार) की यह पीडीएफ फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगी। जिसका पासवर्ड जानने का तरीका नीचे दिया जा रहा है।

ई-आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होता है?

डुप्लीकेट आधार कार्ड (ई आधार कार्ड) की पीडीएफ फाइल को ओपन करने का पासवर्ड अंग्रेजी में आपके नाम का प्रथम 4 अक्षर कैपिटल लेटर में लिखने के बाद अपने जन्म का वर्ष लिखें। अगर आपके नाम में 4 से काम अक्षर है और कोई टाइटल भी नहीं लगा है तो नाम के उतने ही अक्षर के बाद जन्म का वर्ष लिख दें, वही आपका आधार पासवर्ड माना जायेगा। उदाहरण के लिए नीचे दी गयी सूची को देखें।

नाम और जन्मतिथि डुप्लीकेट आधार कार्ड (ई आधार) पीडीएफ का पासवर्ड
नाम – SANTOSH KUMAR
जन्म का वर्ष – 1985
Password – SANT1985
नाम – JAI SINGH
जन्म का वर्ष – 1980
Password – JAIS1980
नाम – B. KUMAR
जन्म का वर्ष – 1975
Password – B.KU1975
नाम – RAY
जन्म का वर्ष – 1999
Password – RAY1999

आधार PVC कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आधार PVC कार्ड एक लेमिनेटेड कार्ड होता है। जिसमे अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों का प्रयोग किया जाता है। यह मजबूत और टिकाऊ कार्ड कार्ड होता है। PVC कार्ड आधार लेटर के सामान ही कानून रूप से वैद्य है। Aadhaar PVC Card बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन के स्टेप्स नीचे दिए जा रहे हैं। जिन्हे फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से बहुत कम शुल्क देकर घर बैठे ही आर्डर कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 UIDAI के My Aadhar पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 अब होमपेज पर Login के विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलकर आएगा उसमें अपना आधार नम्बर और कैप्चा भरकर Send OTP पर क्लिक करें। अब अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को लिखकर Login के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 अब आपकी स्क्रीन पर My Aadhar Services का पेज खुलकर आएगा उसमें Order Aadhar PVC Card के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-5 अब आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर आपका Preview का पेज खुलकर आएगा जिसमे आपका नाम, जन्म तिथि, पूरा पता और आपकी फोटो दिखाई देगी। इनका मिलान करने बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-6 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Payment का पेज खुलकर आएगा जिसमे Consent हेतु बने बॉक्स पर क्लिक करके बाद Make Payment के बटन पर क्लिक कर देना है। जहाँ पेमेन्ट के लिए विभिन्न UPI और अन्य विकल्प मिलेंगे। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी विकल्प का चयन करने पेमेंट कर दें। अब आपके मोबाइल पर UIDAI द्वारा आपके आधार PVC कार्ड आर्डर का SRN (Service Request Number) प्राप्त हो जायेगा जिसे सुरक्षित रख लें।

आधार PVC कार्ड आवेदन का स्टेटस कैसे देखें

आधार PVC कार्ड के ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप-1 My Aadhar पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को अपने कम्प्यूटर ब्राउज़र में ओपन करें।
  • स्टेप-2 इसके बाद Check Aadhaar PVC Card Order Status के लिंक पर क्लिक करें।
Check Aadhaar PVC Card Order Status
  • स्टेप-3 अब आपके सामने जो पेज खुलकर आया है उसमें अपना SRN (Service Request Number) और कैप्चा भरकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 अब आपकी स्क्रीन पर एक AWB number (Airway Bill Number) दिखाई देगा। जिसे आप कहीं नोट कर लें।
  • स्टेप-5 इसके बाद India Post की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/ जाकर AWB number द्वारा आप अपने आधार PVC कार्ड के डिलीवरी स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

अपना खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे जाने?

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको अपना आधार कार्ड नंबर भी याद नहीं है तो आपको बिलकुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहाँ दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना आधार कार्ड का नंबर ऑनलाइन खोज सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले My Aadhar पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 अब आपके सामने जो पेज खुलकर आया है उसमें Retrieve EID / Aadhaar number के विकल्प पर क्लिक करें।
Download Aadhar
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आयी है उसमें Aadhar Number के विकल्प पर क्लिक टिक करें। उसके बाद अपने नाम की सही सही स्पेलिंग लिखें जैसा की आधार कार्ड में दर्ज है। फिर आधार में रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी में से कोई एक लिखकर कैप्चा कोड लिखें। इसके बाद Send OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • स्टेप-4 इसके बाद अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को लिखकर Submit के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपका आधार नंबर SMS द्वारा प्राप्त हो जायेगा। और आपकी स्क्रीन पर इसके पुष्टि का सन्देश दिखाई देगा।

आधार PVC कार्ड हेतु कितना आवेदन शुल्क लगता है?

50 रुपये (GST और स्पीड पोस्ट चार्ज सहित)

आधार PVC कार्ड आर्डर के कितने दिन बाद Dispatch हो जाता है?

आधार PVC कार्ड आर्डर हेतु आवेदन की तिथि के 5 कार्यदिवस के बाद।

क्या आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना ई आधार डाउनलोड किया जा सकता है?

नहीं। नागरिकों के आधार डाटा की सुरक्षा के कारण बिना आधार OTP के ई आधार डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।

क्या स्वयं द्वारा डाउनलोड किया गया आधार वैलिड है?

आधार एक्ट के सेक्शन 4(3) के अनुसार ई आधार, mAadhar App द्वारा डाउनलोड आधार और आधार PVC कार्ड, सभी UIDAI के द्वारा जारी आधार लेटर के सामान की वैलिड हैं।

क्या आधार अपडेट कराने के बाद आधार नम्बर बदल जाता है?

नहीं।

क्या आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार PVC कार्ड आर्डर किया जा सकता है?

हाँ। इसके लिए आपको आधार PVC कार्ड हेतु Apply करते समय My Mobile Number Is Not Registered के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।

Official WebsiteCLICK HERE
Jharkhand Postal Circle HomepageCLICK HERE

Leave a Comment