Amarnath Yatra Registration 2024: शुरू हो गया अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन, 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, बंद होने से पहले कर लो आवेदन

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Amarnath Yatra Registration 2024: देश में हर साल लाखों यात्री बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ की यात्रा करते हैं। अमर्थान जो एक हिंदू धर्म का प्रमुख तीर्थस्थल है, अमरनाथ की गुफा श्रीनगर से करीब 145 की दूरी हिमालय पर्वत श्रेणियों में स्थित हैं, यहां बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्त तीन दिनों की कठिन यात्रा करके दरबार तक पहुंचते हैं। ऐसे में अमरथान दर्शन के लिए जो नागरिक यात्रा का मन बना रहे हैं उनके लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है।

आपको बता दें अमरनाथ यात्रा के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं, जिससे जो भक्त बाबा के दर्शन के लिए अमरनाथ की यात्रा करना चाहते हैं, वह किस तरह Amarnath Yatra Registration 2024 कर सकेंगे? अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे और आप इसके लिए किस तरह पंजीकरण कर पाएंगे, इससे संबंधित सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

Amarnath Yatra Registration 2024

अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन को लेकर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) की और से की गई घोषणा के मुताबिक अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 29 जून से शुरू होंगी और 19 अगस्त को समाप्त होगी। इस 52 दिवसीय यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार यानी 15 अप्रैल से शुरू हो गई हैं, ऐसे में अमार्थान यात्रा की तैयारी कर रहे भक्त 15 तारीख से ही रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर सकते हैं। अमरनाथ की यात्रा दो मार्गों से होती है- इसमें अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा छोटा बालटल मार्ग से कड़ी सुरक्षा और चौकसी के बीच होती है।

बता दें श्रीनगर से 141 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ यात्रा करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इन दोनों मार्गों से पहुंचते हैं।

Amarnath Yatra Registration 2024

यात्रा के लिए इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

जो भक्त अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन्हे कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसमें आवेदक के पास 8 अप्रैल, 2024 को या उसके बाद किसी अधिकृत डॉक्टर से जारी वैध अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (सीएचसी), सरकार द्वारा जारी मान्यता प्राप्त वैध पहचान पत्र या आधार कार्ड होने के बाद ही उनका रजिस्ट्रेशन मान्य होगा।

बागेश्वर धाम कैसे जाएँ; जाने का रास्ता पूरी जानकारी

बागेश्वर धाम की फीस क्या है? Bageshwar Dham Fees

अमरनाथ यात्रा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

अमरनाथ यात्रा हेतु यात्रियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना सभी यात्रियों के लिए आवश्यक है, ऐसे सभी दिशा-निर्देश कुछ इस प्रकार है।

  • यात्रा की जरूरी गाइडलाइंस के मुताबिक 13 साल से कम और 70 साल से अधिक आयु वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन नही किया जाएगा, इसके साथ ही गर्भवती महिलाएं जो 6 सप्ताह से अधिक गर्भवती हैं वह भी यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नही कर सकेंगी।
  • अमरनाथ यात्रा के लिए यात्रियों का रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल, 2024 से नामित बैंक शाखाओं के माध्यम से शुरू होगा।
  • इस यात्रा के लिए पंजीकरण हेतु प्रत्येक व्यक्ति को 150 रूपये शुल्क देना होगा।
  • पंजीकृत यात्री को अमरनाथ यात्रा शुरू करने से फल जम्मू और कश्मीर संभाग की अलग-अलग जगहों पर स्थापित किसी भी केंद्र से आरएफआईडी कार्ड लेना होगा।
  • अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए निर्दिष्ट बैंक शाखाओं के माध्यम से एडवांस रजिस्ट्रेशन रियल टाइम के आधार पर बायोमेट्रिक ईकेवाइसी प्रमाणीकरण के जरिए किया जाएगा।

अमरनाथ यात्रा के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा के लिए जो नागरिक रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://jksabs.nic.in पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं, इसके अलावा वह बोर्ड के मोबाइल एप्लीकेशन से भी अमरनाथ यात्रा के लिए मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

इस यात्रा के लिए 29 जून, 2024 को जैसे ही यात्रा शुरू होगी, उसके बाद बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा का सुबह और श्याम के समय आरती का लाइव प्रसारण शुरू हो जाएगा, जिसे वह भक्त जो किसी भी कारणवर्ष यात्रा में शामिल नही हो पाते वह घर बैठे आसानी से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से देख सकेंगे।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment